Tuesday, May 16, 2017

Nokia 9 Specs Leaked


भारतीय बाजार पर एक समय अकेले राज करने वाली मोबाइल कंपनी नोकिया ने इस साल तीन नए स्मार्टफोन के साथ बाजार में फिर वापसी की है। नोकिया के ये स्मार्टफोन भारतीय बाजार में अभी बिक्री के लिए मौजूद नहीं है। इस बीच नोकिया के एक और नए स्मार्टफोन की जानकारी सामने आई है। नोकिया के फ्लैगशिप फोन नोकिया 9 की जानकारी लीक हुई हैं। 
लीक जानकारी के अनुसार नोकिया 9, कंपनी का वही फोन है जिसकी पहले नोकिया पी1 के नाम से लॉन्च होने की खबर थी। नोकिया 9 में आइरिस स्कैनर और नोकिया ओजो ऑडियो का फीचर भी जोड़ा गया है। 

जानें स्मार्टफोन की खूबियां

स स्मार्टफोन में 5.5 इंच का क्यूएचडी ओलेड डिस्प्ले लगा होगा। फोन एंड्रॉयड नुगट पर काम करेगा, जिसमें 6जीबी रैम और क्वालकोम स्नौपड्रैग्न 835 एसओसी प्रोसेसर लगा होगा। नोकिया 9 में 22 मेगापिक्सल क्रिजाल जिस ऑप्टिक्स वाला का डुअल रियर कैमरा मौजूद होगा।

फोन 64जीबी और 128 जीबी के वेरिएंट में बाजार में पेश किया जाएगा। साथ ही फोन में 3800एमएएच की बैटरी और क्विक चार्जिंग का फीचर भी होगा।

इसके साथ ही फोन में आइरिस स्कैनर, ओजो ऑडियो जैसे कई फीचर होंगे, जो आपको 3डी ऑडियो क्वालिटी का अनुभव प्रदान करेंगे। इसके साथ ही स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर होगा। आपको बता दें कि इससे पहले सैमसंग ने गैलेक्सी एस8 स्मार्टफोन में इस आइरिस स्कैनर का प्रयोग किया गया है। सबसे पहले सैमसंग में अपने स्मार्टफोन गैलक्सी नोट-7 में इसका प्रयोग किया था। 

No comments:

Post a Comment