Saturday, June 10, 2017

How to sent a message in women's voice

इस ट्रिक के जरिए आप किसी को भी लड़की की आवाज में भेज सकते हैं मैसेज
क्या आप जानते हैं कि स्मार्टफोन के जरिए लड़की की आवाज में मैसेज भेजा जा सकता है। ये मैसेज व्हाट्सएप, फेसबुक, जीमेल, ब्लूटूथ, शेयरइट के जरिए सेंड किया जा सकता है। इसके लिए यूजर्स को गूगल प्ले स्टोर से The Translator Women's Voice एप डाउनलोड करनी होगी। यह एक फ्री एप है और यूजर्स इसे किसी भी भाषा में इस्तेमाल कर सकते हैं। यूजर जिस भी भाषा में इसे इस्तेमाल करना चाहते हैं उन्हें बस वो भाषा चुननी होगी। आपको बता दें कि इसे इस्तेमाल करना भी बहुत आसान है।
कैसे इस्तेमाल करें The Translator Women's Voice एप?
1. सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से इस एप को डाउनलोड कर इंस्टॉल करें।
2. इसके बाद एप को ओपन करें। यहां आपसे फोटोज, मीडिया और फाइल्स को एक्सेस करने की परमीशन मांगी जाएगी। उसे Allow कर दें।
3. इस एप का इंटरफेस काफी आसान है। अब आप जिस भी भाषा में मैसेज भेजना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करें। 
4. अब जो भी मैसेज आप भेजना चाहते हैं उसे टाइप करें। भेजने से पहले आप मैसेज को सुन सकते हैं। इसके लिए नीचे दिया गया दूसरा बटन टैप करें।
5. अब इसे शेयर करने के लिए राइट कॉर्नर बटन पर क्लिक करें। नीचे कई व्हाट्सएप, फेसबुक, जीमेल, ब्लूटूथ, शेयरइट जैसे ऑप्शन्स मिलेंगे।
6. आप जिस भी माध्यम से मैसेज भेजना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करें।
7. अब कॉन्टैक्ट सेलेक्ट करें। उदाहण के तौर पर अगर आप व्हाट्सएप से मैसेज भेज रहे हैं तो आप जिसे भी मैसेज भेजना चाहते हैं तो आपको उसका कॉन्टैक्ट सेलेक्ट करना होगा।
8. इसके बाद आपका मैसेज सेंड हो जाएगा।



For Latest Updates Follow us On
Subscribe us on YouTube: https://goo.gl/ITJIiV


No comments:

Post a Comment