Tuesday, May 16, 2017

Bahubali Nokia 3310 Hiden Features that no one tell's You

Just for Fun

भारत में लॉन्च हुआ बाहुबली नोकिया 3310, इसके कैमरे से देख सकेंगे चांद के गढ्ढे
जिसका आपको सदियों से था इंतज़ार आखिरकार वो घड़ी आ ही गई है, भारत में नोकिया 3310 आखिरकार लॉन्च हो गया है। आज ही इसकी घोषणा एचएमडी ग्लोबल ने की है। यह चार बेहतरीन रंगों में आ रहा है लेकिन उससे फर्क किसे पड़ता है। यह फोन तो अपने कुछ ऐसे फीचर्स के लिए मशहूर है जिसका हमेशा से ही हर कोई कायल रहा है। आप कह सकते हैं कि नोकिया 3310 मोबाइल फोन की दुनिया का बाहुबली है जिससे मुकाबला कर पाना महंगे से महंगे टच स्क्रीन फोन की बस की बात नहीं है।

आज हम आपको इस फोन से जुड़े ऐसे कुछ फीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके बारे में आपको किसी ने नहीं बताया होगा। हम फिरकी वाले आपका भला चाहते हैं और आपको बताना चाहते हैं कि यह फोन खरीदना आपके लिए कितना फायदेमंद हो सकता है। तो यह रहे इसके कुछ बेहद खास फीचर...

1. जैसा कि आप जानते हैं कि आजकल लूट-पाट की घटनाएं दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही हैं। ऐसे में अगर कभी आप पर कोई हमला कर दे या आपसे सामान छीनने की कोशिश करे तो उससे अपना फोन छिपाने की जरूरत नहीं है बल्कि मौका मिलने पर आपको बस उसे फेंककर मार देना है। इस फोन को किसी ईंट से कम मत समझिए, यह सामने वाले को घायल करने के लिए काफी है। लेकिन इस बीच आपको इस बात का भी ध्यान रखना है कि यह कहीं आपकी मां, बीवी या जीएफ के हाथ न आ जाए वरना इससे कभी भी आपकी आरती उतारी जा सकती है।

2. इसकी एक और खास बात है इसकी बैटरी, कंपनी की मानें तो इस फोन से आप अपनी कार की बैटरी भी चार्ज कर सकते हैं।

3. नासा का कहना है कि इसके 2 मेगापिक्सल के कैमरे से चांद के गड्ढे भी देखे जा सकते हैं।

4. आने वाले समय में भारत में  5G लॉन्च होना है, सरकार ने यह तय किया है कि वो नोकिया 3310 की मदद से ही 5G को लॉन्च करेगी।

5. इस फोन का एक खास फीचर यह भी है कि डीसी का सुपरहीरो वुल्वरीन भी अपने पंजों से इसे नहीं तोड़ सकता ऐसे में घर या किसी बिल्डिंग की नींव तैयार करते समय नोकिया 3310 का ही इस्तेमाल किया जाएगा!

6. ऐसा भी हो सकता है कि आपको नया नोकिया लेने की जरूरत ही न पड़े क्योंकि आपकी ड्रावर में पड़ा सालों पुराना नोकिया 3310 में अभी भी पचास प्रतिशत चार्जिंग बची होगी। यह फोन सिंगल लोगों के लिए सबसे मुफीद है क्योंकि एक बार चार्ज किया हुआ फोन उन्हें दोबारा कभी चार्ज करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

7. नोकिया 3310 का इस्तेमाल घर के लोहे के बर्तन जैसे कढ़ाई और तवा साफ करने के लिए भी इस्तेमाल में लाया जा सकता है और चिंता न करें इससे आपके बर्तनों को कोई नुकसान नहीं पहुंचेगा। इस बात की गारंटी कंपनी दे रही है!

8. इसमें एलईडी फ्लैश लाईट भी है जिसका इस्तेमाल आपकी गाड़ी की हेडलाईट खराब होने पर किया जा सकता है। सरकार इस बात पर भी विचार कर रही है कि भारत के जिन क्षेत्रों तक बिजली नहीं पहुंच पाई है वहां इस फोन को खंबों पर लगाकर स्ट्रीट लाईट का काम भी लिया जा सकता है। इसकी सबसे बड़ी वजह है कि महीनों तक इसे चार्ज करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

9. इस फोन ने भारत में लॉन्च होने के साथ ही बहुत से युवा बिजनेस मैन खुश हो गए हैं। यह वो लोग हैं जो अपना कैफे या बार सेटअप करना चाहते थे। वो अब अपने कैफे में नोकिया 3310 का एफएम रेडियो और एमपी थ्री प्लेयर इस्तेमाल करके महंगे स्पीकर्स का लाखों का खर्चा बचा सकेंगे।

10. दुनिया का सबसे मजबूत मेटीरियल होता है हीरा, यह बात तो आप सभी जानते होंगे। काफी समय से लोग इस बात पर बहस कर रहे थे कि नोकिया 3310 हीरे से बना है या हीरा नोकिया 3310 से बना है? इसके लॉन्च के साथ ही इस सवाल से भी पर्दा उठ चुका है क्योंकि इसके बड़े फीचर में से एक यह भी है कि अब ज्वेलर्स नोकिया 3310 का इस्तेमाल हीरे को काटने के लिए भी करेंगे। आप भी इसका इस्तेमाल चाकू या आरी के रूप में कर सकते हैं। 

(इस मोबाइल फोन के ये सभी फीचर काल्पनिक थे और इनका वास्तविक नोकिया 3310 से कोई संबंध नहीं है)

No comments:

Post a Comment