Sunday, May 21, 2017

BSNL Presents Unlimited Data Offer

बीएसएनएल ने पेश किया अनलिमिटेड डेटा वाला ऑफर

विश्व टेलीकॉम दिवस के मौके पर भारतीय दूरसंचार निगम लिमिटेड यानी बीएसएनएल ने अपने मौज़ूदा व नए ग्राहकों के लिए अनिलिमिटेड डेटा वाला स्पेशल टैरिफ वाउचर पेश किया। यह टैरिफ पैक 333 रुपये का है और इसकी वैधता 3 दिन की है।

बीएसएनएल बिहार के मुख्य महाप्रबंधक किशोर कुमार ने संवाददाताओं को बताया कि सार्वजनिक क्षेत्र में देश की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल ने प्रीपेड मोबाइल के अपने उपभोक्ताओं के लिए वर्ल्ड टेलीकॉम एंड इन्फोर्मेशन सोसाइटी डे के अवसर पर इस बार 2017 की थीम बड़े विकास के लिए बड़े डेटा के अंतर्गत प्रमोशनल ऑफर देने का निश्चय किया है।

उन्होंने बताया कि इसके अंतर्गत मौजूदा व नए ग्राहकों को एसटीवी 333 ‘ट्रिपल एसीई’ में 3 दिनों के लिए अमलिमिटेड डेटा मिलेगा। प्रीपेड मोबाइल के लिए इस सीमित ऑफर की वैधता बुधवार से 19 मई तक है।

इसेस पहले बीएसएनएल ने पिछले महीने 333 रुपये से 395 रुपये की प्राइस रेंज में तीन नए प्लान पेश किए थे। इन प्लान के तहत अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 3 जीबी डेटा प्रतिदिन मिलेगा। इन नए प्लान को एयरटेल, आइडिया और वोडाफोन द्वारा रिलायंस जियो को चुनौती देने के इरादे से पेश किये गए प्लान के बाद लॉन्च किया गया है।

बीएसएनएल को नए ट्रिपल एस प्लान की कीमत मोबाइल ग्राहकों के लिए 333 रुपये है। इस प्लान के तहत, ग्राहकों को 90 दिनों तक 3जी स्पीड के साथ 3 जीबी तक डेटा हर रोज के हिसाब से अनलिमिटेड डेटा मिलेगा। इसका मतलब है कि ग्राहक 333 रुपये में 270 जीबी हाई-स्पीड 3जी डेटा का मज़ा ले सकेंगे या कह सकते हैं कि 1.23 रुपये में मिलेगा 1 जीबी डेटा। गौर करने वाली बात है कि, रिलायंस जियो, एयरटेल, आइडिया और वोडाफोन से तुलना करें तो बीएसएनएल ग्राहको को इस प्लान में 3जी स्पीड तक ही सीमित रहना होगा। लेकिन, आपके क्षेत्र में बीएसएनएल की 3जी डेटा स्पीड अच्छी रहती है तो यह एक शानदार ऑफर है।

Subscribe us on YouTube: https://goo.gl/ITJIiV

No comments:

Post a Comment