Wednesday, May 31, 2017

First Phone from the Maker of Android with Dual Camera and Snapdragon 835

इस फोन में है डुअल रियर कैमरा और स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसरएंड्रॉयड के जनक के नाम से मशहूर एंडी रुबिन और उनकी कंपनी एसेनशियल प्रोडक्ट्स ने अपना पहला स्मार्टफोन, एक इंटेलिजेंट होम स्मार्ट स्पीकर व 360 डिग्री कैमरा पेश किया है। एसेनशियल फोन के स्पेसिफिकेशन प्रीमियम फोन वाले हैं। डिजाइन के हिसाब से यह बेहतरीन है। इस डिवाइस को फिलहाल अमेरिका में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध कराया गया है। फिलहाल इसे भारत में उपलब्ध कराए जाने के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।

एसेनशियल फोन को ब्लैक मून, स्टेलर ग्रे, प्योर व्हाइट और ओसियन डेप्थ कलर में उपलब्ध कराया गया है। इस स्मार्टफोन की कीमत 699 डॉलर (करीब 45,200 रुपये) से शुरू होती है। बता दें कि यह एक मॉड्यूलर फोन है।

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो एंड्रॉयड 7.1.1 नूगा पर आधारित एसेनशियल फोन में 5.7 इंच का क्वाडएचडी (1312x2560 पिक्सल) डिस्प्ले है। इस पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन मौज़ूद है। हैंडसेट में 64 बिट स्नैपड्रैगन 835 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है जिसकी सर्वाधिक क्लॉक स्पीड 2.45 गीगाहर्ट्ज़ है। ग्राफिक्स के लिए इंटिग्रेटेड है एड्रेनो 540 जीपीयू। इसके साथ मौज़ूद है 4 जीबी रैम। इनबिल्ट स्टोरेज को 128 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड से बढ़ाया जा सकता है।

फोन के पिछले हिस्से पर 13 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे दिए गए हैं। रियर कैमरे हाइब्रिड ऑटोफोकस, फेज़ डिटेक्ट, आईआर लेज़र असिस्ट फोकस और 4के वीडियो सपोर्ट से लैस हैं। फ्रंट पैनल पर 8 मेगापिक्सल का सेंसर है जिसका अपर्चर एफ/2.2 है। बैटरी 3040 एमएएच की है जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। कनेक्टिविटी फ़ीचर में 4जी एलटीई, ब्लूटूथ वी5.0, वाई-फाई  802.11ए/बी/जी/एन/एसी, एनएफसी, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, नैनो सिम सपोर्ट और ग्लोनास शामिल हैं। एसेनशियल फोन का डाइमेंशन 141.5x72.2x7.8 मिलीमीटर है और वज़न 185 ग्राम।

For Latest Updates Follow us On
Subscribe us on YouTube: https://goo.gl/ITJIiV


No comments:

Post a Comment