Sunday, May 28, 2017

Gionee S10 with 4 Cameras, Click to Know Everything

Gionee S10 स्मार्टफोन में हैं चार कैमरे, जानें सारी ख़ूबियां
जियोनी ने शुक्रवार को अपना एस10 स्मार्टफोन चीन में लॉन्च कर दिया। नए Gionee S10 की सबसे बड़ी ख़ासियत है फ्रंट व रियर पर दिया गया डुअल कैमरा। लॉन्च से काफ़ी समय पहले ही यह फ़ीचर लीक हो गया था। स्मार्टफोन के तीन वेरिएंट- रेगुलर एस10, एस10बी और एस10सी लॉन्च किए गए हैं। जियोनी एस10 और एस10सी स्मार्टफोन चीन में 9 जून से खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे जबकि एस10बी शुक्रवार से ही खरीदने के लिए उपलब्ध करा दिया गया है।
 
सबसे पहले बात करते हैं, जियोनी एस10 के रेगुलर वेरिएंट की। जैसा कि हमने पहले बताया कि Gionee S10 फोन की सबसे अनोखी ख़ासियत है इसका कैमरा डिपार्टमेंट। स्मार्टफोन में रियर पर एक 16 मेगापिक्सल और एक 8 मेगापिक्सल सेंसर है जो 6पी लेंस व अपर्चर एफ/1.8 के साथ आता है। फ्रंट की बात करें तो, फोन में 20 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल सेंसर दिए गए हैं।

पिछले साल आए जियोनी एस9 का अपग्रेडेड वेरिएंट, Gionee S10 एमिगो 4.0 ओएस पर चलता है। इसमें 5.5 इंच फुल एचडी (1080x1920 पिक्सल) इन-सेल डिस्प्ले है। इस स्मार्टफोन में एक हीलियो पी25 प्रोसेसर और 6 जीबी रैम दिया गया है। फोन में 64 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज है। स्मार्टफोन को पावर देने का काम करेगी 3450 एमएएच की बैटरी, जो पिछले साल के जियोनी एस9 से बेहतर है। जियोनी एस10 की कीमत 2,599 चीनी युआन (करीब 24,400 रुपये) है। अभी एक्सपेंडेबल स्टोरेज के बारे में जानकारी नहीं मिली है। और जियोनी ने स्मार्टफोन के एंड्रॉयड वर्ज़न के बारे में पुष्टि नहीं की है।

जियोनी एस10बी की बात करें तो इस स्मार्टफोन की कीमत 2,199 चीनी युआन (करीब 20,700 रुपये) है। और फोन में 13 मेगापिक्सल व 5 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप है। इसके साथ ही फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेंसर है। Gionee S10B  स्मार्टफोन एमिगो 4.0 पर लता है। फोन में 5.5 इंच फुल एचडी डिस्प्ले है। इस फोन में हीलियो पी10 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम दिया गया है। जियोनी एस10बी में 64 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। इस स्मार्टफोन में 3700 एमएएच की बड़ी बैटरी है।

आखिर में बात करते हैं सबसे कम दाम वाले जियोनी एस10सी स्मार्टफोन की। इसकी कीमत 1,599 चीनी युआन (करीब 15,000 रुपये) है। इस स्मार्टफोन में रियर पर सिंगल 16 मेगापिक्सल सेंसर और फ्रंट में 13 मेगापिक्सल का सेंसर है। बाकी दोनों फोन की तरह, Gionee S10C एमिगो 4.0 ओएस पर चलता है लेकिन इसमें 5.2 इंच डिस्प्ले है। फोन में स्नैपड्रैगन 427 प्रोसेसर व 4 जीबी रैम है। स्मार्टफोन की इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है। बैटरी 3100 एमएएच की है।

जियोनी एस10 के तीनों वेरिएंट के कनेक्टिविटी फ़ीचर कंपनी द्वारा लॉन्च इवेंट में साझा नहीं किए गए। इन स्मार्टफोन के बारे में ज़्यादा जानकारी पाने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें।


For Latest Updates Follow us On
Subscribe us on YouTube: https://goo.gl/ITJIiV

No comments:

Post a Comment