Sunday, May 14, 2017

How To Set Caller tune on Jio Free

रिलायंस जियो की सेवाएं अब मुफ्त नहीं मिलतीं। लेकिन जियो के ग्राहकों के लिए कंपनी की ओर से किफायती दरों वाले पैक उपलब्ध कराए गए हैं। हम जियो समर सरप्राइज और जियो धन धना ऑफर की बात कर रहे हैं। इन ऑफर के तहत ग्राहकों को मुफ्त वॉयस कॉल के साथ अनलिमिटेड इंटरनेट की सुविधा मिलती है। इसके अलावा एसएमएस भी मुफ्त हैं और जियो के सभी ऐप्स के सब्सक्रिप्शन भी। लेकिन जियो एक सेवा ऐसी है जो पहले दिन से अब तक मुफ्त में उपलब्ध है। हम बात कर रहे हैं जियोट्यून्स की।

जियोट्यून्स वैल्यू एडेड सर्विस है जिसकी मदद से यूज़र अपने पसंदीदा गाने या म्यूजिक को कॉलर ट्यून के तौर पर सेट कर सकते हैं। उम्मीद है कि आप कॉलर ट्यून के बारें जानते होंगे। दरअसल, कोई शख्स आपको कॉल करता है तो उसे वही बोरिंग ट्रिंग-ट्रिंग की आवाज़ सुनाई देती है। लेकिन कॉलर ट्यून सेट करने के बाद वो शख्स आपके द्वारा चुने गए गाने या म्यूजिक को सुनेगा।

जियोट्यून सेट करने के लिए आप गूगल प्ले या ऐप स्टोर से जियो म्यूज़िक डाउनलोड कर सकते हैं। ऐप में ब्राउज़ करके आप अपनी पसंद का जियोट्यून सेट कर सकते हैं। ऐप के ज़रिए सेट करने का दो तरीका है –
  • गाने की कैटेगरी पेज पर दायीं तरफ नज़र आ रहे तीन डॉट वाले ड्रॉप डाउन मेन्यू पर क्लिक करें। यहां ‘Set As JioTune’ को सेलेक्ट करें।
  • इसके अलावा आप चाहें तो प्लेयर मोड में किसी भी गाने को प्लेयर के सबसे निचले हिस्से में नज़र आ रहे ‘Set As JioTune’ बटन पर क्लिक करके एक्टिव कर सकते हैं।
बता दें कि जियो म्यूज़िक में उपलब्ध हर गाने को आप जियोट्यून के तौर पर सेट कर सकते हैं।

जियोट्यून को एक्टिवेट करने के और तरीके भी हैं
आप चाहें तो अपनी पसंद के गाने के पहले तीन अक्षर को 56789 पर एसएमएस कर सकते हैं। इसके बाद आपको एक एसएमएस मिलेगा जिसमें उन तीन अक्षर वाले गाने के विकल्प होंगे। इसके बाद दिए गए निर्देशों का पालन करके अपनी पसंद के गाने को जियोट्यून में सेट कर लें।
  • आप चाहें तो किसी खास किस्म, गायक, सिनेमा या एल्बम के गाने को जियोट्यून बना सकते हैं। इसके लिए Singer <Singer Name> या Movie <Movie Name> या Album <Album Name> को 56789 पर एसएमएस करना होगा।
  • वहीं, सिर्फ JT लिखकर 56789 को एसएमएस करने पर आपको किसी खास गाने को चुनने के लिए निर्देश मिलेगा। इनका पालन करके आप जियोट्यून सेट कर सकते हैं।
अन्य जियो ग्राहक के जियोट्यून को भी कर सकते हैं कॉपी
अन्य जियो ग्राहक वाले ही गाने को कॉलर ट्यून बनाने के लिए कॉल की रिंग खत्म होने से पहले स्मार्टफोन में ‘*’ बटन को दबाएं।
  • इसके बाद आपको 56767 की ओर से आपकी मांग की पुष्टि के लिए एक एसएमएस आएगा।
  • आपको इसके बाद Y लिखकर एसएमएस का जवाब देना होगा और इसके बाद आपके जियो नंबर पर जियो ट्यून एक्टिवेट हो जाएगा।
बता दें कि जियोट्यून्स अभी हर जियो ग्राहक के लिए मुफ्त में उपलब्ध है। आप चाहें तो कई बार जियोट्यून को बदल सकते हैं और इसके लिए भी कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं लगेगा। रिलायंस जियो की वेबसाइट पर लिखा है कि कंपनी भविष्य में इस सेवा पर कोई शुल्क लगाती है तो इसकी जानकारी ग्राहक को पहले ही दे दी जाएगी।

No comments:

Post a Comment