Thursday, May 18, 2017

Oppo R11 Teasure Launched, Maybe it has Dual Camera Setup

ओप्पो आर11 का टीज़र जारी, डुअल कैमरा सेटअप होने का खुलासा
ओप्पो ने अपने आर11 स्मार्टफोन का आधिकारिक टीज़र जारी कर दिया है। और टीज़र से आने वाले स्मार्टफोन में एक डुअल कैमरा सेटअप होने का पता चला है। ख़ास बात है कि, एक ऑनलाइन लीक हुई एक बेंचमार्क लिस्टिंग से खुलासा होता है कि ओप्पो आर11 में स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर दिया जाएगा।

आर11 के आधिकारिक टीज़र में ओप्पो के आने वाले स्मार्टफोन में रियर पर एलईडी फ्लैश सपोर्ट के साथ एक डुअल कैमरा सेटअप देखा जा सकता है। ख़ास बात है कि, ओप्पो आर11 का डिज़ाइन थोड़ा बहुत आईफोन 7 जैसा लगता है, एंटीना लाइन भी वैसी ही हैं। इसके अलावा, कंपनी ने यह भी पुष्टि कर दी कि फोन में 20 मेगापिक्सल रियर कैमरा और एक 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होगा। गौर करने वाली बात है कि डुअल रियर कैमरा सेटअप के सेकेंडरी कैमरे की जानकारी को कंपनी ने साझा नहीं किया है।

इसके अलावा, वीबो पर इस स्मार्टफोन की एक अंतुतू बेंचमार्क लिस्टिंग को भी साझा किया गया है। इस लिस्टिंग के मुताबिक, फोन एंड्रॉयड 7.1.1 नूगा पर चलेगा और इसमें एक फुल एचडी (1080x1920 पिक्सल) डिस्प्ले होगा। जैसा कि हमने पहले बताया कि फोन में एक स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर होने का खुलासा हुआ है जो एड्रेनो 512 जीपीयू और 4 जीबी रैम के साथ आएगा। लीक हुई लिस्टिंग से पता चलता है कि ओप्पो आर11 में 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज होगी।

ओप्पो एफ3 को इसी महीने भारत में लॉन्च किया गया था। और शनिवार को ही देश में इसे बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया। ओप्पो एफ3 की सबसे अहम ख़ासियत है इसमें दिया गया डुअल सेल्फी कैमरा। डिज़ाइन की बात करें तो ओप्पो एफ3 का डिज़ाइन ओप्पो एफ3 प्लस जैसा ही है लेकिन स्पेसिफिकेशन कमतर हैं।



Subscribe us on YouTube: https://goo.gl/ITJIiV

No comments:

Post a Comment