Monday, June 12, 2017

Sony Xperia XZ Officially goes on sale today



सोनी ने इस महीने की शुरुआत में अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन Sony Xperia XZ Premium लॉन्च किया। जापान की इलेक्ट्रॉनिक कंपनी सोनी ने भारत में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर से लैस Sony Xperia XZ Premium को पेश कर प्रतिद्वंदी कंपनियों को पछाड़ दिया है। याद रहे कि भारतीय मार्केट में इस प्रोसेसर के साथ आने यह पहला फोन है। सोनी एक्सपीरिया एक्सज़ेड प्रीमियम की कीमत 59,990 रुपये है। यह स्मार्टफोन ल्यूमिनस क्रोम और डीप सी ब्लैक रंग में मिलेगा। Xperia XZ Premium 12 जून से ऑफलाइन और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर  हर किसी के लिए उपलब्ध होगा।
 

Sony Xperia XZ Premium स्पेसिफिकेशन और फ़ीचर


सोनी के इस हैंडसेट में 5.5 इंच का 4के (2160x3840 पिक्सल) रिज़ॉल्यूशन हाई डायनामिक रेंज डिस्प्ले है। Sony का कहना है कि यूज़र को अनोखा अनुभव देने के लिए ब्राविया टीवी की तकनीक को हैंडसेट के स्क्रीन में उतारा गया है। इसके अलावा सोनी की ही ट्राई ल्यूमिनस टेक्नोलॉजी का भी इस्तेमाल हुआ है। स्क्रीन की सुरक्षा के लिए इस पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन होगी।जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया कि एक्सपीरिया एक्सज़ेड प्रीमियम फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर के साथ आता है। इसकी जुगलबंदी 4 जीबी रैम से होगी। इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी की है और यूज़र की ज़रूरतों को ध्यान में रखते हुए इसमें 256 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के लिए सपोर्ट दिया गया है।  

 
ग्राहकों को लुभाने के लिए कंपनी ने इस हैंडसेट में अनोखी कैमरा तकनीक का भी इस्तेमाल किया है। रियर हिस्से पर 19 मेगापिक्सल का मोशन आई कैमरा है। रियर कैमरा ट्रिपल इमेज सेंसिंग तकनीक और प्रेडिक्टिव हाइब्रिड ऑटोफोकस से लैस है। एफ/2.0 अपर्चर वाला यह कैमरा 960 फ्रेम प्रति सेकेंड की दर से स्लो मोशन वीडियो कैपचर करने में सक्षम है। साथ में 4के वीडियो रिकॉर्डिंग क्षमता भी काम की साबित होगी। अब बात फ्रंट कैमरे की जो 13 मेगापिक्सल का है। एफ/2.0 अपर्चर वाले इस कैमरे में 22 एमएम वाइड एंगल लेंस है।
 
डुअल सिम कनेक्टिविटी के साथ आने वाले इस स्मार्टफोन में यूज़र नैनो सिम इस्तेमाल कर सकेंगे। Sony Xperia XZ Premium एंड्रॉयड नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा। बैटरी 3230 एमएएच की है।  कनेक्टिविटी फ़ीचर में जीपीएस, 4जी वीओएलटीई, ब्लूटूथ 5.0, गूगल कास्ट, यूएसबी 3.1 टाइप सी पोर्ट और एनएफसी शामिल हैं। सोनी का यह फोन वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट है। इसे आईपी 65/68 की सर्टिफिकेशन मिली हुई है। डाइमेंशन 156 x 77 x 7.9 मिलीमीटर है और वज़न 191 ग्राम।

For Latest Updates Follow us On
Subscribe us on YouTube: https://goo.gl/ITJIiV

No comments:

Post a Comment