माइक्रोमैक्स अपना नया बजट स्मार्टफोन सेल्फी 2 पेश कर दिया है। Micromax Selfie 2 स्मार्टफोन 100 दिन की रीप्लेसमेंट गारंटी स्कीम के साथ आता है। इस स्कीम के तहत कंपनी फोन खरीदने के 100 दिन के भीतर डिवाइस में किसी तरह का नुकसान होने पर नया डिवाइस देने का वादा कर रही है। इसमें डिवाइस की कुल 1 साल की वारंटी का समय भी शामिल है। कंपनी ने इसी महीने 100 दिन रीप्लेसमेंट गारंटी स्कीम की शुरुआत की थी। माइक्रोमैक्स सेल्फी 2 स्मार्टफोन की कीमत और उपलब्धता का खुलासा अभी कंपनी ने नहीं किया है। लेकिन फोन को कंपनी की आधिकारिक साइट पर लिस्ट कर दिया गया है।
माइक्रोमैक्स सेल्फी 2 फ़ीचर और डिज़ाइन
जैसा कि नाम से ज़ाहिर होता है सेल्फी 2 स्मार्टफोन को ख़ासतौर पर बेहतरीन तस्वीर लेने के इरादे से उतारा गया है। फोन में एलईडी फ्लैश और अपर्चर एफ/2.0 के साथ सोनी आईएम135 सेंसर वाला 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इसके अलावा फ्रंट कैमरे में फटाफट तस्वीर लेने के लिए एक वन टच शॉट मोड और सुंदर तस्वीरे लेने के लिए ब्यूटी मोड भी है। माइक्रोमैक्स सेल्फी 2 के फ्रंट कैमरे में बोकेह इफेक्ट मिलने का भी दावा किया जा रहा है। वहीं फोन में ओवी8856 सेंसर के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है जो अपर्चर एफ/2.0, ऑटो सीन डिटेक्शन और पैनोरमा मोड के साथ आता है। प्राइमरी कैमरे में सुपरपिक्सल इमेज मोड भी है जिससे 5,200 मेगापिक्सल तक की तस्वीरें क्लिक कर सकते हैं।
लिस्टिंग के मुताबिक, सेल्फी 2 में रियर फ्लैश और एलईडी फ्लैश के बीच एक फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इस स्मार्टफोन में ऊपर व नीचे की तरफ़ एंटीना बैंड हैं। फोन मेटल यूनिबॉडी के साथ आता है। इसके अलावा स्मार्टफोन में दांयें किनारे पर पावर बटन और वॉल्यूम रॉकर बटन दिए गए हैं।
माइक्रोमैक्स सेल्फी 2 स्पेसिफिकेशन
माइक्रोमैक्स सेल्फी 2 के डिस्प्ले की जानकारी अभी नहीं दी गई है। फोन में एक क्वाड-कोर मीडियाटेक एमटी6737 प्रोसेसर है जो 1.3 गीगाहर्ट्ज़ पर चलता है। इस फोन में 3 जीबी रैम है। इंटरनल स्टोरेज 32 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।
यह फोन एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर चलता है। स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसके अलावा फोन में मल्टी विंडो व्यू, कस्टमाइज्ड क्विक सेटिंग, बंडल नोटिफिकेशन और नोटिफिकेशन डायरेक्ट रिप्लाई जैसे फ़ीचर भी हैं।
For Latest Updates Follow us On Google + https://plus.google.com/u/0/104813157056286236223
Like Our Facebook Page https://www.facebook.com/OfficialRajputTechy
Subscribe Us On YouTube https://www.youtube.com/channel/UC5iMSJ9s28hoKKq-bYWlHqQ
No comments:
Post a Comment