ज़ेडटीई ब्रांड की नूबिया आज भारत में अपना नया स्मार्टफोन एन2 लॉन्च करेगी। नूबिया एन2 को सबसे पहले मार्च में चीन में लॉन्च किया गया था। स्मार्टफोन को एक्सक्लूसिव तौर पर अमेज़न इंडिया पर उपलब्ध कराए जाने की उम्मीद है। अमेज़न इंडिया पर इस स्मार्टफोन को 'अभी मौज़ूद नहीं' के साथ लिस्ट कर दिया गया है। Nubia N2 स्मार्टफोन की बिक्री बुधवार को दोपहर 12 बजे से भारत में शुरू होगी। कंपनी ने मंगलवार को एक ट्वीट कर यह पुष्टि की थी।
अमेज़न लिस्टिंग से नूबिया एन2 के लगभग सभी स्पेसिफिकेशन पता चल गए हैं। नूबिया एन2 की सबसे अहम ख़ासियत है इसमें दिया गया 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। और कंपनी लॉन्च से पहले जारी किए जाने वाले टीज़र में इसे फोन की सबसे बड़ी ख़ासियत बता रही है। Nubia N2 स्मार्टफोन को चीन में 1,999 चीनी युआन (करीब 19,000 रुपये) में लॉन्च किया गया था, और भारत में भी फोन के इसी कीमत के आसपास लॉन्च होने की उम्मीद है।
डुअल सिम वाले नूबिया एन2 एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है जिसके ऊपर नूबिया यूआई 4.0 स्किन दी गई है। फोन में 5.5 इंच फुल एचडी (1080x1920 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले है। स्मार्टफोन में एक मीडियाटेक ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 4 जीबी रैम है। 16 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे के अलावा, फोन में डुअल-एलईडी फ्लैश के अलावा 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है।
इस फोन में 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है। स्टैंडर्ड कनेक्टिविटी की बात करें तो फोन में 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.1, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी, फिंगरप्रिंट स्कैनर और एक 3.5 एमएम ऑडियो जैक दिया गया है। फोन में 5000 एमएएच की बैटरी है।
For Latest Updates Follow us On
Follow us on Google+ https://plus.google.com/104813157056286236223
Like our Facebook Page: https://www.facebook.com/OfficialRajputTechy/
No comments:
Post a Comment