Tuesday, July 25, 2017

Xiaomi MI 5X launch sets for 26 July Confirmed to Dual Rear Camera, MIUI 9

Xiaomi Mi 5X 26 जुलाई को होगा लॉन्च, डुअल रियर कैमरा और मीयूआई 9 होने का पुष्टि
शाओमी अपने कामयाब फ्लैगशिप स्मार्टफोन मी 5 का एक और वेरिएंट, मी5एक्स 26 जुलाई को लॉन्च करेगी। इससे पहले कंपनी ने शाओमी मी 5सी लॉन्च किया था। स्मार्टफोन के बारे में इसी हफ्ते एक प्रमोशनल तस्वीर के जरिए जानकारी लीक हुई थी। इस तस्वीर से फोन के डिज़ाइन, फ़ीचर और स्पेसिफिकेशन को लेकर खुलासा हुआ था। अब, शाओमी ने पुष्टि कर दी है कि शाओमी मी 5एक्स चीन में आयोजित किए जाने वाले एक इवेंट में लॉन्च होगा। इसके अलावा, इस स्मार्टफोन में मीयूआई 9 आधारित एंड्रॉयड 7.0 नूगा होगा। इससे पहले कंपनी ने 16 अगस्त से पहले मीयूआई 9 को जारी करने की पुष्टि की थी।

शाओमी ने अपने वीबो अकाउंट पर एक टीज़र पोस्ट कर बताया कि, शाओमी मी 5एक्स 26 जुलाई को लॉन्च होगा। इस टीज़र में अभिनेता क्रिश वू को एक डिवाइस हाथ में लिए दिखाया गया है जिसके रियर पर डुअल कैमरा सेटअप और डुअल एलईडी फ्लैश मॉड्यूल है। इसके अलावा रियर पर एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी देखा जा सकता है। पिछली लीक के मुताबिक, शाओमी मी 5एक्स में 5.5 इंच फुल एचडी (1080x1920 पिक्सल ) डिस्प्ले होने की भी ख़बरें हैं। इस फोन में एक स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर और 6 जीबी रैम होने की ख़बरें हैं। डिज़ाइन की बात करें तो, इस स्मार्टफोन में आईफोन 7 प्लस जैसा डिज़ाइन होने की ख़बरें हैं। फोन को ब्लैक, गोल्ड और रोज़ गोल्ड कलर वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा।

जैसा कि हमने बताया कि, शाओमी मी 5एक्स को मीयूआई 9 के साथ लॉन्च किया जाएगा। मीयूआई 9 शाओमी का अगली जेनरेशन का मोबाइल ओएस है जो एक नए डिज़ाइन और एंड्रॉयड नूगा से लैस होगा। शाओमी ने हाल ही में उन डिवाइस की लिस्ट जारी की थी जिन्हें मीयूआई 9 के लिए अपडेट मिलेगा। मीयूआई 9 को 16 अगस्त को जारी किया जाना है। कीमत की बात करें तो शाओमी मी 5एक्स को करीब 1,999 चीनी युआन या 19,000 रुपये में लॉन्च किया जा सकता है।

शाओमी इंडिया ने गुरुवार को मी मैक्स 2 स्मार्टफोन 16,999 रुपये में लॉन्च किया। शाओमी मी मैक्स 2 में एक बड़ा 6.44 इंच फुल एचडी (1080x1920 पिक्सल) डिस्प्ले, 5300 एमएएच बैटरी और 4 जीबी रैम है। यह स्मार्टफोन पिछले साला लॉन्च हुए मी मैक्स का अपग्रेडेड वेरिएंट है। मी मैक्स 2 में पीडीएएफ और डुएल एलईडी फ्लैश के साथ सोनी आईएमएक्स386 सेंसर वाला 12 मेगापिक्सल कैमरा है। आगे की तरफ़, इस फोन में एक 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इनबिल्ट स्टोरेज को 128 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी की बात करें तो फोन में 4जी वीओएलटीई, डुअल बैंड वाई-फाई 802.11 एसी, जीपीएस, ए/जीपीएस, ब्लूटूथ 4.2, इन्फ्रारेड, एक 3.5 एमएम ऑडियो जैक और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट है।


For Latest Updates Follow us On
Subscribe us on YouTube: https://goo.gl/ITJIiV

No comments:

Post a Comment