Wednesday, August 2, 2017

Nokia 8 Copper Gold Android Flagship Images Leaked, Nokia 2 Renders Spotted

Nokia 8 की तस्वीरें और कीमत फिर लीक, Nokia 2 के डिज़ाइन का भी हुआ खुलासा

एचएमडी ग्लोबल के आने वाले फ्लैगशिप स्मार्टफोन नोकिया 8 के कॉपर गोल्ड कलर वेरिएंट की तस्वीरें लीक होने के बाद, अब एक बार फिर नई तस्वीरें लीक हुईं हैं। नई तस्वीरों में भी पुरानी जानकारी ही है। नोकिया 8 स्मार्टफोन को लंदन में 16 अगस्त को होने वाले एक इवेंट में लॉन्च किया जाना है और फोन के बारे में पहले ही काफ़ी जानकारियां सामने आ चुकी हैं। एक बार फिर, Nokia 8 स्मार्टफोन की कीमत और डिज़ाइन के बारे में ताजा लीक जानकारी में पता चला है। इसके अलावा एंट्री लेवल Nokia 2 के बारे में भी इंटरनेट पर डिज़ाइन और स्पेसिफिकेशन के बारे में ज़्यादा जानकारी दी गई है।

रोमानिया की वेबसाइट mobilissimo.ro की रिपोर्ट के अनुसार, रोमानिया में वोडाफोन ने नोकिया 8 को 517 यूरो (करीब 38,900 रुपये) की कीमत के साथ लिस्ट कर दिया गया है। बता दें कि नई कीमत पहले लीक हुई 589 यूरो (करीब 43,400 रुपये) से कम है। इसके अलावा, पश्चिमी यूरोपीय बाज़ारों में एक कीमत की नीति होने के कारण, जर्मनी, इटली, स्पेन और दूसरे देशों (वैट टैक्स अलग-अलग हो सकता है) में भी यही कीमत रहने की उम्मीद है। भारत में भी इस स्मार्टफोन को 44,999 रुपये में लॉन्च किए जाने का खुलासा हुआ है।

चीनी सोशल साइट बायदू पर नोकिया 8 के नए कॉपर गोल्ड वेरिएंट की तस्वीर पोस्ट की गई है। इस तस्वीर में स्क्रीन को ऑन दिखाया गया है। पिछली लीक में भी नोकिया 8 के बारे में इसी तरह की तस्वीर सामने आई थी। नोकिया 8 में कम बेज़ल, नेविगेशन के लिए कैपेसिटिव बटन और होम बटन में ही फिंगरप्रिंट सेंसर को इंटीग्रेट किया गया है। ऐसा लगता है कि फोन मेटल बॉडी से लैस होगा। और फोन में कार्ल ज़ेसिस लेंस के साथ दिया जाने वाला डुअल वर्टिकल कैमरा सेटअप इसकी सबसे बड़ी ख़ासियत है। सबसे ख़ास है, फोन में रियर पर कैमरा रिंग में चार छेद हैं जिनमें दो सेंसर, एक फ्लैश और एक लेज़र ऑटोफोकस के लिए दिया गया है। हालांकि, अभी  यह सिर्फ अनुमान है और हो सकता है कि चौथा छेद किसी और उद्देश्य के लिए दिया गया हो।

नोकिया 8 में स्मार्टफोन के दांयीं तरफ़ वॉल्यूम और पावर बटन दिए गए हैं। इससे पहले लीक हुईं तस्वीरों से फोन में दांयें किनारे पर एक 3.5 एमएम ऑडियो जैक होने का पता चला था। जबकि फोन में एक माइक्रो यूएसबी पोर्ट होगा जो फास्ट चार्जिंग के साथ नहीं आएगा। लॉन्च के मौके पर, नोकिया 8 को ब्लू, स्टील, गोल्ड/ब्लू और गोल्ड/कॉपर कलर वेरिएंट में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।

इसके अलावा, एंट्री-लेवल नोकिया 2 के बारे में भी वीबो पर जानकारी लीक हुई है। इस स्मार्टफोन की नई लीक तस्वीरें भी पहले आ चुकीं तस्वीरों की तरह ही हैं। नोकिया 2 की तस्वीरों से फोन में 4.5 इंच एचडी (720x1280 pixels) डिस्प्ले, एक स्नैपड्रैगन 212 प्रोसेसर, 8 जीबी इंटरनल स्टोरेज, 8 मेगापिक्सल रियर कैमरा, 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा और एंड्रॉयड 7.1 नूगा होने का खुलासा हुआ है।
 
nokia2

डिज़ाइन की बात करें तो, तस्वीरो से फोन के रियर फिंगरप्रिंट सेंसर, होम बटन और स्क्रीन पर नेविगेशन बटन ना होने का खुलासा हुआ है। फोन के रियर पर एक कैपसूल की तरह कैमरा सेटअप है और फोन में आगे व पीछे की तरफ़ नोकिया की ब्रांडिंग देखी जा सकती है। स्मार्टफोन में दांयीं तरफ़ किनारे पर वॉल्यूम व पावर बटन हैं। नोकिया 2 को नोकिया 8 के साथ 16 अगस्त को लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि अभी इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।

For Latest Updates Follow us On Google + https://plus.google.com/u/0/104813157056286236223

Coolpad Note 5 Lite C with Android Nougat to launch in India Coming Soon

Coolpad Note 5 Lite C  4 अगस्त को होगा भारत में लॉन्च

स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों को एहसास हो गया है कि भारतीय बाजार में अपनी पकड़ मजबूत करनी है तो ऑफलाइन मार्केट की ओर बढ़ना ही होगा। इस रणनीति को अमल में लाने वाली नई कंपनी कूलपैड है। Coolpad भारती मार्केट में अपने नए स्मार्टफोन नोट 5 लाइट सी को लॉन्च करने की तैयारी में है। Coolpad Note 5 Lite C को 4 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी इस हैंडसेट के बारे में कई दिनों से सोशल मीडिया पर टीज़र जारी करती रही है।

ट्विटर और फेसबुक के ज़रिए जारी किए टीज़र के आधार पर बता दें कि कूलपैड नोट 5 लाइट सी कंपनी का पहला ऑफलाइन एक्सक्लूसिव प्रोडक्ट होगा। इसके अलावा यह मेटल बॉडी और प्रीमियम डिज़ाइन के साथ आएगा। इसके अलावा यह लेटेस्ट एंड्रॉयड 7.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा। कंपनी द्वारा ज़ारी किए गए ताजा ट्वीट में लिखा गाया है, "3 Days to Go!! With the zest of  #AndroidNougat, the #CoolpadNote5LiteC is coming soon in your nearby store"।

नाम से लगता है कि कूलपैड का यह फोन मार्च महीने में भारत में 8,199 रुपये में लॉन्च किए गए कूलपैड नोट 5 लाइट का एक वेरिएंट है। डुअल सिम वाला कूलपैड नोट 5 लाइट एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर आधारित कूल यूआई 8.0 पर चलता है। इसमें 5 इंच का एचडी (720x1280 पिक्सल) 2.5डी कर्व्ड ग्लास आईपीएस डिस्प्ले है। इसमें 1 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर मीडियाटेक एमटी6735सीपी चिपसेट के साथ 3 जीबी है। हैंडसेट में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है, जिसके साथ मौज़ूद है डुअल एलईडी फ्लैश। जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया कि फोन में फ्रंट पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। वहीं, फिंगरप्रिंट सेंसर पिछले हिस्से पर मौज़ूद है।

कूलपैड नोट 5 लाइट की इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर आप 64 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड को इस्तेमाल कर सकेंगे। हैंडसेट में यूएसबी ओटीजी सपोर्ट है। कनेक्टिविटी फ़ीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ वी4.0, 3.5 एमएम ऑडियो जैक और माइक्रो-यूएसबी शामिल हैं। एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर हैंडसेट का हिस्सा हैं। पावर देने के लिए मौज़ूद है 2500 एमएएच की बैटरी।

For Latest Updates Follow us On Google + https://plus.google.com/u/0/104813157056286236223

Vivo Xplay 7 to be the first onscreen fingerprint device with triple Rear Camera

Vivo Xplay 7 में होंगे तीन रियर कैमरे, हो सकता है ऑन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर वाला पहला स्मार्टफोन

हाल ही में शंघाई में आयोजित मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस में वीवो ने एक तकनीक को लेकर जमकर सुर्खियां बटोरी थीं। याद रहे कि हम ऑन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर की बात कर रहे हैं। ऐसा लगता है कि हमें उस एंड्रॉयड फोन की झलक जल्द ही मिलेगी जो इस फ़ीचर के साथ आएगा। चीनी सोशल मीडिया साइट वीबो पर लीक हुई जानकारी के आधार पर कहा जा सकता है कि यह वीवो एक्सप्ले 7 होगा। इसके अलावा इन हैंडसेट में पिछले हिस्से पर दो नहीं तीन कैमरे होंगे।

द एंड्रॉयड सोल की रिपोर्ट के मुताबिक, Vivo Xplay 7 ऑन स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आने वाला पहला स्मार्टफोन होगा। इस हैंडसेट के डिस्प्ले में बेज़ल भी बेहद ही कम होगा। वीबो पर जारी की गई तस्वीरों के आधार पर कहा जा सकता है कि हैंडसेट के रियर पर एक या दो नहीं, कुल तीन कैमरे होंगे। कैमरे वर्टिकल पोजीशन में मौज़ूद होंगे।

रिपोर्ट के मुताबिक, हैंडसेट व्हाइट, ब्लैक और गोल्ड कलर में उपबल्ध होगा। फिलहाल, हैंडसेट के बारे में और कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। किसी भी स्पेसिफिकेशन के बारे में नहीं पता चल पाया है, कीमत और लॉन्च की तारीख तो दूर की बात है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस हैंडसेट को अगले साल की शुरुआत में पेश किया जाएगा।

नाम के आधार पर यही कहा जा सकता है कि वीवो एक्सप्ले7 पिछले साल नवंबर में लॉन्च किए गए वीवो एक्सप्ले 6 का अपग्रेड होगा।

For Latest Updates Follow us On Google + https://plus.google.com/u/0/104813157056286236223