हाल ही में शंघाई में आयोजित मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस में वीवो ने एक तकनीक को लेकर जमकर सुर्खियां बटोरी थीं। याद रहे कि हम ऑन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर की बात कर रहे हैं। ऐसा लगता है कि हमें उस एंड्रॉयड फोन की झलक जल्द ही मिलेगी जो इस फ़ीचर के साथ आएगा। चीनी सोशल मीडिया साइट वीबो पर लीक हुई जानकारी के आधार पर कहा जा सकता है कि यह वीवो एक्सप्ले 7 होगा। इसके अलावा इन हैंडसेट में पिछले हिस्से पर दो नहीं तीन कैमरे होंगे।
द एंड्रॉयड सोल की रिपोर्ट के मुताबिक, Vivo Xplay 7 ऑन स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आने वाला पहला स्मार्टफोन होगा। इस हैंडसेट के डिस्प्ले में बेज़ल भी बेहद ही कम होगा। वीबो पर जारी की गई तस्वीरों के आधार पर कहा जा सकता है कि हैंडसेट के रियर पर एक या दो नहीं, कुल तीन कैमरे होंगे। कैमरे वर्टिकल पोजीशन में मौज़ूद होंगे।
रिपोर्ट के मुताबिक, हैंडसेट व्हाइट, ब्लैक और गोल्ड कलर में उपबल्ध होगा। फिलहाल, हैंडसेट के बारे में और कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। किसी भी स्पेसिफिकेशन के बारे में नहीं पता चल पाया है, कीमत और लॉन्च की तारीख तो दूर की बात है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस हैंडसेट को अगले साल की शुरुआत में पेश किया जाएगा।
नाम के आधार पर यही कहा जा सकता है कि वीवो एक्सप्ले7 पिछले साल नवंबर में लॉन्च किए गए वीवो एक्सप्ले 6 का अपग्रेड होगा।
For Latest Updates Follow us On Google + https://plus.google.com/u/0/104813157056286236223
Like Our Facebook Page https://www.facebook.com/OfficialRajputTechy
No comments:
Post a Comment