Friday, May 26, 2017

Xiaomi Mi Max 2 Launched

शाओमी मी मैक्स 2 लॉन्च, इसमें है 6.44 इंच डिस्प्ले और 5300 एमएएच बैटरी
पने वादे के मुताबिक शाओमी ने गुरुवार को अपने मी मैक्स फैबलेट का अपग्रेड शाओमी मी मैक्स 2 पेश किया है। Xiaomi Mi Max 2 को फिलहाल चीनी मार्केट में पेश किया गया है। शाओमी मी मैक्स के दो स्टोरेज वेरिएंट उपलब्ध कराए गए हैं। 64 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 1,699 चीनी युआन (करीब 16,000 रुपये) है और 128 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट 1,999 चीनी युआन (करीब 19,000 रुपये) में मिलेगा। चीनी मार्केट में इस फोन की बिक्री 1 जून से शुरू होगी।

Xiaomi Mi Max 2 में पुराने वेरिएंट की तरह 6.44 इंच का बड़ा डिस्प्ले है जो इस हैंडसेट की अहम खासियतों में से एक है। बड़े स्क्रीन के अलावा शाओमी मी मैक्स 2 में आपको बड़ी 5300 एमएएच की बैटरी मिलेगी।

शाओमी ने लॉन्च इवेंट में कहा कि शाओमी मी मैक्स 2 को एक हाथ से इस्तेमाल करने में दिक्कत नहीं होगी। इसमें सॉफ्टवेयर के तौर पर वन हैंडेड इस्तेमाल करने के लिए फ़ीचर दिया जाएगा। शाओमी मी मैक्स 2 की बनावट ऐसी है कि कई बार यह आईफोन 7 जैसा है। हाथों में बेहतर ग्रिप के लिए शाओमी मी मैक्स 2 के किनारे घुमावदार होंगे।

इसमें ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम दिए गए हैं। इनबिल्ट स्टोरेज में शाओमी मी मैक्स 2 दो विकल्प के साथ आएगा- 64 जीबी और 128 जीबी। फोन में एक आईआर ब्लास्टर होगा जो टेलीविज़न और एयर कंडीशनर के साथ रिमोट का काम करेगा।
 
Xiaomi Mi Max की तरह शाओमी मी मैक्स 2 में फुल मेटल बॉडी है। इसमें चार्जिंग पोर्ट और स्पीकर ग्रिल निचले पैनल पर दिए गए हैं। शाओमी मी मैक्स 2 फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगी। इसकी बैटरी एक घंटे में 68 फीसदी चार्ज हो जाएगी। शाओमी मी मैक्स 2 की बैटरी लाइफ दो दिन होने का दावा किया गया है।

शाओमी मी मैक्स 2 में 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है जो पीडीएएफ सपोर्ट और डुअल एलईडी फ्लैश के साथ आता है। प्राइमरी कैमरे में सोनी आईएमएक्स386 सेंसर का इस्तेमाल किया गया है। शाओमी ने बताया है कि मी मैक्स 2 में वही प्राइमरी इमेज सेंसर होगा जो हमें शाओमी मी 6 में देखने को मिला था। इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।

For Latest Updates Follow us On

Subscribe us on YouTube: https://goo.gl/ITJIiV

No comments:

Post a Comment