ताइवान की फोन निर्माता कंपनी Asus के स्मार्टफोन Asus Zenfone Max के लिए नया सॉफ्टवेयर अपडेट रोल आउट शुरु हो गया है. इस अपडेट के बाद मुख्य तौर पर बैटरी लाइफ बेहतर हो जाएगी
आसुस जेनफोन मैक्स की सबसे ख़ास बात इसकी 5000mAh क्षमता की बैटरी है, साथ ही बता दें कि आप इसे एक पॉवर बैंक की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं. स्मार्टफ़ोन में 5.5-इंच की HD 720x1280 पिक्सेल की IPS डिस्प्ले दी गई है. फ़ोन ZenUI 2.0 पर आधारित एंड्राइड 5.0 लोलीपॉप पर काम करता है. इसके अलावा स्मार्टफ़ोन में 1Ghz का क्वाड-कोर स्नेपड्रैगन 410 प्रोसेसर दिया गया है.
साथ ही इसमें 2GB रैम भी मौजदू है. स्मार्टफ़ोन में 16GB की इंटरनल स्टोरेज मौजूद है जिसे आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 64GB तक एक्सपैंड कर सकते हैं. यह स्मार्टफ़ोन भारत में मौजूद बाकी ज़ेनफोन के जैसा ही है. इसके साथ ही यह भारतीय LTE बैंड्स को भी सुपोर्ट करता है.
For Latest Updates Follow us On
Follow us on Google+ https://plus.google.com/104813157056286236223
Like our Facebook Page: https://www.facebook.com/OfficialRajputTechy/
Subscribe us on YouTube: https://goo.gl/ITJIiV
No comments:
Post a Comment