वनप्लस के सीईओ पीट लाउ ने बुधवार को जानकारी दी कि कंपनी के OnePlus 3 और 3T स्मार्टफोन को एंड्रॉयड ओ का अपडेट मिलेगा। दरअसल, वनप्लस एक्स और वनप्लस 2 के यूज़र की यही शिकायत थी कि लॉन्च किए जाने के बाद इन्हें ओएस से संबंधित कोई बड़ा अपडेट नहीं मिला। ऐसे में कंपनी वनप्लस 3 और वनप्लस 3टी के यूज़र के लिए अनुभव थोड़ा अलग करना चाहती है। यह कंपनी के लिए एंड्रॉयड नूगा के बाद दूसरा बड़ा ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट होगा। हालांकि, टाइमलाइन का खुलासा नहीं किया गया है।
गौर करने वाली बात है कि OnePlus ने पिछले साल जून और नवंबर महीने में क्रमशः OnePlus 3 और OnePlus 3T स्मार्टफोन लॉन्च किए थे। पिछले हफ्ते वनप्लस ने सबको चौंकाते हुए OnePlus 3T स्मार्टफोन को बंद करने का फैसला किया। कंपनी ने कहा कि आउट ऑफ स्टॉक हो जाने से पहले वनप्लस 3टी खरीदने का यह आखिरी मौका है। हालांकि, इस घोषणा को वनप्लस 5 स्मार्टफोन के इच्छुक ग्राहकों को लॉन्च तक इंतज़ार करने के लिए प्रेरित करने से जोड़कर देखा जा रहा है।
A lot of you have been asking, so I'm proud to say Android O will come to OnePlus 3 and 3T.— Pete Lau (@petelau2007) May 31, 2017
आधिकारिक तौर पर हमें यह पता है कि वनप्लस 5 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर होगा। इसके अलावा फ्रंट पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर और डीएक्सओ के साथ साझेदारी में कैमरा होगा। OnePlus 5 के लीक हुए स्पेसिफिकेशन से पता चला है कि इसमें 23 मेगापिक्सल के रियर सेंसर के साथ 16 मेगापिक्सल का कैमरा होगा। वैसे, इस फोन में डुअल कैमरा सेटअप होगा तो 23 मेगापिक्सल के सेंसर होने का क्या मतलब बनता है, ये तो आने वाले समय में ही पता चलेगा।
कैमरे के अलावा नई लिस्टिंग के मुताबिक वनप्लस 5 में डुअल सिम सपोर्ट के साथ एंड्रॉयड 7.1.1 नूगा होगा। इसमें 5.5 इंच का क्वाडएचडी (1440x2560 पिक्सल) डिस्प्ले है। वनप्लस 3टी के इस अपग्रेड में 2.3 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 835 चिपसेट के साथ 8 जीबी रैम होगा। लिस्टिंग से ये भी पता चला है कि OnePlus 5 की इनबिल्ट स्टोरेज 65 जीबी होगी और फोन में 128 जीबी माइक्रोएसडी कार्ड के लिए सपोर्ट भी मौज़ूद होगा।
कनेक्टिविटी फ़ीचर में 4जी, ब्लूटूथ, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन और जीपीएस शामिल हैं। लीक में खुलासा हुआ था कि OnePlus 5 का डाइमेंशन 152.7x74.7x7.0 मिलीमीटर है और वज़न 156 ग्राम।
For Latest Updates Follow us On
Follow us on Google+ https://plus.google.com/104813157056286236223
Like our Facebook Page: https://www.facebook.com/OfficialRajputTechy/
Subscribe us on YouTube: https://goo.gl/ITJIiV
No comments:
Post a Comment