Thursday, June 1, 2017

Yu Yureka Black Smartphone Launched, Know Features and Price

Yu Yureka Black स्मार्टफोन लॉन्च, जानें कीमत व सारे स्पेसिफिकेशन
*Image Source: gadgets360.com*

माइक्रोमैक्स के यू टेलीवेंचर्स ने अपना नया यूरेका ब्लैक स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। यू यूरेका ब्लैक स्मार्टफोन की कीमत 8,999 रुपये है। Yu Yureka Black  की बिक्री एक्सक्लूसिव तौर पर ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर 6 जून, रात 12 बजे से शुरू होगी। ऑल-मेटल Yureka Black क्रोम ब्लैक और मैट ब्लैक कलर वेरिएंट में मिलेगा। नए यू यूरेका ब्लैक स्मार्टफोन की टक्कर इस कीमत के साथ, शाओमी रेडमी 4 और कूलपैड नोट 3 लाइट जैसे स्मार्टफोन से होगी।

यू यूरेका ब्लैक में 5 इंच फुल एचडी (1080x1920 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है, जिसके ऊपर 2.5डी कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 दिया गया है। Yu Yureka Black स्मार्टफोन में 1.4 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर है। रैम 4 जीबी है। हैंडसेट में 32 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

फोटोग्राफी की बात करें तो यू यूरेका ब्लैक में डुअल एलईडी फ्लैश के साथ एक 13 मेगापिक्सल का कैमरा है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए 13 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है। इस स्मार्टफोन के होम बटन में फिंगरप्रिंट स्कैनर इंटीग्रेटेड है।

Yu Yureka Black हैंडसेट में 3000 एमएएच की नॉन-रिमूवेबल बैटरी है। फोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है जिसके ऊपर कंपनी की स्किन है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी वीओएलटीई के अलावा, ब्लूटूथ, वाई-फाई, माइक्रो-यूएसबी और जीपीएस जैसे फ़ीचर हैं।


For Latest Updates Follow us On
Subscribe us on YouTube: https://goo.gl/ITJIiV

No comments:

Post a Comment