Monday, May 29, 2017

Oneplus 5 New Images and Information Leaked

वनप्लस 5 की नई तस्वीरें लीक, डुअल कैमरे को लेकर जानकारी आई सामने
वनुप्लस 5 स्मार्टफोन को लेकर पिछले कई हफ्तों से लीक में जानकारी सामने आ रही है। वनप्लस के आने वाले फ्लैगशिप स्मार्टफोन के कैमरा के डिज़ाइन को लेकर कई विरोधाभासी ख़बरें सामने आ चुकी हैं। अब एक बार फिर, इंटरनेट पर वनप्लस 5 स्मार्टफोन की नई तस्वीरें लीक हुईं हैं। इन नई लीक तस्वीरों से भी फोन में पुरानी तस्वीरों जैसे ही डिज़ाइन के होने का खुलासा हुआ है। इसके अलावा OnePlus 5 के कैमरे के डिज़ाइन को लेकर नई लीक में जानकारी सामने आई है।

नई लीक तस्वीरों से पता चलता है कि वनप्लस 5 फोन में आगे की तरफ़ डिस्प्ले पर एक नियर बेज़ेल लेस डिस्प्ले होगा। इसके साथ ही फोन में एक वर्टिकल डुअल रियर कैमरा होगा। जिसके नीचे एक एलईडी फ्लैश होगा। डिवाइस में आगे की तरफ़, टॉप बेज़ेल पर एक सिंगल लेंस कैमरा होगा। इसके अलावा तस्वीरों में फोन के फिज़िकल होम बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी देखा जा सकता है। इससे पहले आई ख़बरों में भी वनप्लस के अगले फ्लैगशिप स्मार्टफोन में वर्टिकल कैमरा डिज़ाइन होने की जानकारी मिली थी।

 

oneplus 5 rear leak

इन नई लीक तस्वीरों में स्मार्टफोन को एक टेक्सचरयुक्त पर्पल कलर के कवर के साथ दिख रहा है। तस्वीरों में दिख रहा डिवाइस एक ग्लॉसी ब्लैक कलर वेरिएंट लग रहा है। इससे पहले वनप्लस 5 के पांच अलग-अलग कलर वेरिएंट में आने की ख़बरें आईं हैं। डिवाइस के दांयीं तरफ़ एक वॉल्यूम रॉकर व पावर बटन हैं। हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि वनप्लस 5 में एक हेडफोन जैक होगा या नहीं।

हाल ही में वनप्लस ने पिछले हफ्ते अपने आने वाले फ्लैगशिप स्मार्टफोन वनप्लस 5 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर की पुष्टि की थी। चीनी स्मार्टफोन निर्माता ने दावा किया है कि वनप्लस 5 पहला फ्लैगशिप स्मार्टफोन होगा जिसे भारत में स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जाएगा।

इससे पहले एक ऑनलाइन लिस्टिंग इसका डाइमेंशन 152.7 x 74.7 x 7.0 मिलीमीटर और वज़न 156 ग्राम होने का दावा किया गया।  OnePlus 5 में 2.35 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर है। यह 8 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ आएगा। एंड्रॉयड 7.1 नूगा पर चलने वाले इस फोन में 128 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के लिए सपोर्ट भी होगा जो वनप्लस 3टी में नहीं मौज़ूद था। वनप्लस 5 में एक बड़ा अपग्रेड डिस्प्ले रिज़ॉल्यूशन का है। इसमें 5.5 इंच का 2560 x 1440 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन वाला डिस्प्ले होगा।

For Latest Updates Follow us On
Subscribe us on YouTube: https://goo.gl/ITJIiV


No comments:

Post a Comment