Monday, May 29, 2017

Oneplus Decided to Discontinue OnePlus 3T

OnePlus 3T का बंद होना तय, कंपनी ने दिए संकेत
वनप्लस के आने वाले फ्लैगशिप स्मार्टफोन वनप्लस 5 के बारे में कंपनी ने जानकारी देना शुरू कर दिया है। वनप्लस 5 के बारे में पिछले कई हफ्तों से लगातार लीक हो रहे हैं। गर्मियों में होने वाले OnePlus 5 के लॉन्च के करीब आने के साथ ही कंपनी ने वनप्लस 5 पर ज़्यादा ध्यान देना शुरू कर दिया है। अब वनप्लस 5 ने मौज़ूदा फ्लैगशिप स्मार्टफोन वनप्लस 3टी को बंद करने के संकेत दिए हैं।

OnePlus ने अपने फोरम पर लिखा है, ''वनवप्लस 3टी खरीदने का यह आखिरी मौका है, इससे पहले कि स्टॉक खत्म हो जाए। हमारे पास वनप्लस 3टी की कुछ ही यूनिट बचीं हैं, इसलिए स्टॉक खत्म होने से पहले आप खरीदारी कर लें।'' कंपनी के बयान से लगता है कि OnePlus 5 लॉन्च करने के साथ ही वनप्लस 3टी को बंद कर दिया जाएगा। अगर आप सॉफ्टवेयर अपडेट के बारे में चिंतित हैं तो, कंपनी का कहना है कि ''लगातार सॉफ्टवेयर अपडेट जारी किए जाएंगे। वनपल्स 3 और वनप्लस 3टी के लिए सपोर्ट मिलता रहेगा।'' वनप्लस 3टी एक दमदार फोन साबित हुआ था और यह पिछले वनप्लस 3 स्मार्टफोन का अपग्रेडेड वेरिएंट था।

बहरहाल, कंपनी ने फोनअरीना को दिए एक बयान में पुष्टि कर दी कि, वनप्लस 3टी ब्रिटेन और यूरोप में एक जून से आउट ऑफ स्टॉक हो जाएगा। यानी एक हफ्ते से भी कम समय में। वहीं भारत में फोन की उपलब्धता की बात करें तो  वनप्लस इंडिया ने एक बयान में बताया, ''वनप्लस 3टी (64 जीबी और 128 जीबी दोनों) भारत में इस साल बिक्री के लिए उपलब्ध रहेंगे। वनप्लस प्रोडक्ट और एक्सेसरी भारत में तीनों आधिकारिक सेल्स चैनल- वनप्लस ऑनलाइन स्टोर, अमेज़न डॉट इन और बेंगलूरु में वनप्लस एक्सपीरियंस स्टोर पर उपलब्ध हैं।''
 

oneplus

इससे पहले वनप्लस ने अपने आने वाले फ्लैगशिप स्मार्टफोन वनप्लस 5 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर की पुष्टि की थी। चीनी स्मार्टफोन निर्माता ने दावा किया है कि वनप्लस 5 पहला फ्लैगशिप स्मार्टफोन होगा जिसे भारत में स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जाएगा। गौर करने वाली बात है कि, सैमसंग गैलेक्सी एस8 और गैलेक्सी एस8+ को अमेरिका में स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया। लेकिन भारत में पिछले महीने लॉन्च हुए इन स्मार्टफोन में सैमसंग एक्सीनॉस 8895 प्रोसेसर दिया गया है।

इसी हफ्ते हुई एक ऑनलाइन लिस्टिंग से वनप्लस 5 के डिज़ाइन और स्पेसिफिकेशन का पता चला था। इस लिस्टिंग के मुताबिक, यह ब्लैक कलर में आएगा। इसमें बेहद ही कम बेज़ल वाला डिस्प्ले होगा। रियर हिस्से की तस्वीर से साफ है कि यह डुअल रियर कैमरा फोन है। दोनों कैमरे वर्टिकल पोज़ीशन में हैं। इसका डाइमेंशन 152.7 x 74.7 x 7.0 मिलीमीटर और वज़न 156 ग्राम होने का दावा किया गया है। वनप्लस 3टी की तुलना में फ्रंट पैनल में कोई बदलाव नहीं नज़र आता है, लेकिन रियर पैनल का अंदाज़ बिल्कुल जुदा है।

For Latest Updates Follow us On
Subscribe us on YouTube: https://goo.gl/ITJIiV

No comments:

Post a Comment