Tuesday, May 30, 2017

Samsung New Flip Phone Information and Specifications Leaked

Samsung के नए फ्लिप फोन के बारे में पता चला, स्पेसिफिकेशन भी हुए लीक
Samsung ने पिछले साल नवंबर में चीन में अपना प्रीमियम फ्लिप फोन डब्ल्यू2017 (एसएम-डब्ल्यू2017) लॉन्च किया था। अब सैमसंग के इस स्मार्टफोन के एक नए अपग्रेडेड वेरिएंट को एसएम-जी9298 कोडनेम के साथ चीन की सर्टिफिकेशन साइट टीना पर लिस्ट कर दिया गया है। Samsung एसएम-जी9298 फ्लिप फोन ब्लैक कलर वेरिएंट में आएगा। नए और पुराने फ्लिप फोन के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इनमें बेहद कम फर्क ही लग रहा है।

टीना पर हुई लिस्टिंग को सबसे पहले प्लेफुलड्रॉयड ने सार्वजनिक किया। नए सैमसंग एसएम-जी9298 स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन का खुलासा भी टीना लिस्टिंग से हुआ है। इस फोन में 4.2 इंच (1920 x 1080 पिक्सल) सुपर एमोलेड डुअल डिस्प्ले हो सकता है। लिस्टिंग के मुताबिक, फोन में 2.15 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर और ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 530 जीपीयू दिया जाएगा। जबकि पिछले वेरिएंट में स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर दिया गया था। फोन में 4 जीबी रैम, 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज होगी। स्टोरेज को 256 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।

लीक स्पेसिफिकेशन के मुताबिक, Samsung का नया फ्लिप स्मार्टफोन एंड्रॉयड 6.0.1 मार्शमैलो पर चलेगा। यह फोन हाइब्रिड डुअल सिम सपोर्ट करेगा। फोन को पावर देने के लिए 2300 एमएएच की बैटरी होगी जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। फोन का डाइमेंशन 127.7 × 61.4 × 15.87 मिलीमीटर और वज़न 234 ग्राम होगा।

फोन में फोटोग्राफी के लिए एलईडी फ्लैश, अपर्चर एफ/1.7, पीडीएएफ के साथ 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा होगा। जबकि फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल होगा जो अपर्चर एफ/1.9 के साथ आएगा। रियर पर एक हार्ट रेट सेंसर के साथ फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिए जाने की उम्मीद है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 4.1, जीपीएस, ग्लोनास और एनएफसी जैसे फ़ीचर होने का खुलासा हुआ है।

For Latest Updates Follow us On
Subscribe us on YouTube: https://goo.gl/ITJIiV

No comments:

Post a Comment