Tuesday, May 30, 2017

OnePlus 5 Camera Images Leaked Before Launch

OnePlus 5 के कैमरे से ली गईं तस्वीरें लॉन्च से पहले आईं सामने
वनप्लस 5 को लेकर लीक रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। और अब कंपनी ने भी इस स्मार्टफोन के बारे में जानकारी देना शुरू कर दिया है। वनप्लस ने पुष्टि कर दी है कि अगले फ्लैगशिप नाम OnePlus 5 होगा। चीनी सभ्यता में चार नंबर को शुभ नहीं माना जाता है इसलिए कंपनी ने इस नंबर का इस्तेमाल नहीं किया है। इसके अलावा, OnePlus 5 डिवाइस में स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर होने की पुष्टि हुई है और ये डिवाइस चार कलर वेरिएंट तक में लॉन्च किया जा सकता है। अब, एक ताजा ट्वीट से संकेत मिलते हैं कि कैमरे में कई बड़े बदलाव किए जाएंगे, ख़ास तौर पर वनप्लस 5 को कम रोशनी में बेहतरीन फोटोग्राफी के लिए ध्यान दिया जाएगा।

वनप्लस ने एक साथ दो तस्वीरों को ट्वीट किया है- एक तस्वीर धुंधली है जबकि दूसरी में क्रिस्प डिटेल और उचित एक्सपोज़र देखा जा सकता है। इस तस्वीर में एक पुल है और स्ट्रीट लाइट भी जल रही हैं। वनप्लस ने इन तस्वीरों को देखने वालों से OnePlus 5 द्वारा ली गई तस्वीर का अंदाज़ा लगाने को कहा है। और हमें लगता है कि ज़्यादा स्पष्ट और बेहतर दिख रही दूसरी तस्वीर ही वनप्लस 5 से ली गई है।

अभी तक इस बात को लेकर कोई जानकारी नहीं मिली है कि पहली तस्वीर को किस कैमरे से क्लिक किया गया है। इसलिए तुलना करना थोड़ा बेमानी भी है। हो सकता है कि पहली तस्वीर पिछले वनप्लस 3टी या किसी और एंड्रॉयड डिवाइस से ली गई है। हाल ही में OnePlus 5 की लीक तस्वीरों से वनप्लस 5 स्मार्टफोन में एक वर्टिकिल डुअल रियर कैमरा होने का खुलासा हुआ था। इसके अलावा फोन में मेटल फ्रेम और आगे की तरफ़ एक होम बटन होगा। होम बटन में ही फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया जाएगा।

गौर करने वाली बात है कि, वनप्लस ने हाल ही में दावा किया था भारत में स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर के साथ आने वाला यह पहला फोन होगा। प्रोसेसर के अलावा, वनप्लस 5 में एक 5.5 इंच क्वाडएचडी (1440x2560 पिक्सल) डिस्प्ले  होने की भी ख़बरें हैं। वनप्लस 3टी
 के अपग्रेडेड वेरिएंट OnePlus 5 में 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज होने का पता चला है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए (128 जीबी तक) बढ़ाया जा सकता है।

For Latest Updates Follow us On
Subscribe us on YouTube: https://goo.gl/ITJIiV

No comments:

Post a Comment