Monday, May 29, 2017

Xoiami's New Phone Rumors, 6GB Ram :P

शाओमी के नए स्मार्टफोन के बारे में पता चला, 6 जीबी रैम होने की उम्मीद
शाओमी ने हाल ही में बड़े स्क्रीन वाला मी मैक्स 2 स्मार्टफोन लॉन्च किया था। अब शाओमी के एक नए डिवाइस के बारे में जानकारी सामने आई है। बेंचमार्किंग वेबसाइट जीएफएक्सबेंच पर शाओमी जेसन कोडनेम वाले एक स्मार्टफोन को लिस्ट किया गया है। लिस्ट किया गया यह नया डिवाइस शाओमी रेडमी प्रो का अपग्रेडेड वेरिएंट रेडमी प्रो 2 हो सकता है। रेडमी प्रो स्मार्टफोन पिछले साल जुलाई में लॉन्च हुआ था।

जीएफएक्सबेंच पर हुई लिस्टिंग के मुताबिक, शाओमी जेसन में 5.1 इंच फुल एचडी डिस्प्ले होगा। जबकि पुराने रेडमी प्रो स्मार्टफोन में 5.5 इंच डिस्प्ले दिया गया था। इसीलिए इस स्मार्टफोन के रेडमी प्रो 2 होने पर असमंजस है। लेकिन हो सकता है कि रेडमी प्रो 2 के लिए शाओमी डिस्प्ले साइज़ को कम कर दे। शाओमी जेसन एंड्रॉयड 7.1.1 नूगा पर चलता है। फोन में 6 जीबी रैम है। स्टोरेज 64 जीबी होगी। इस फोन में 2.2 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर क्वालकॉम प्रोसेसर और एड्रेनो 512 जीपीयू है।

लिस्टिंग से खुलासा हुआ है कि शाओमी जेसन में 12 मेगापिक्सल सेंसर है जिससे 4के तक वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं। शाओमी जेसन में एनएफसी सपोर्ट दिया जाएगा। फोन में एक्सेलेरोमीटर, बैरोमीटर, ब्लूटूथ, कंपास, जीपीएस, जायरोस्कोप, हार्ट रेट, लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर भी हैं।

बात करें रेडमी प्रो हैंडसेट की तो इसकी सबसे अहम खासियत डुअल रियर कैमरा है। रेडमी प्रो के रियर हिस्से में दो कैमरा सेंसर मौजूद हैं। एक सेंसर 13 मेगापिक्सल का है और दूसरा 5 मेगापिक्सल का। 13 मेगापिक्सल वाला सेंसर तस्वीरें लेने के काम आएगा और 5 मेगापिक्सल वाले सेंसर से डेप्थ इंफॉर्मेशन कैपचर करना संभव होगा। हैंडसेट का फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का है।  अन्य फ़ीचर की बात करें तो शाओमी रेडमी प्रो में 5.5 इंच का फुल-एचडी एमोलेड डिस्प्ले है। यह ब्रश्ड एल्यूमीनियम बॉडी वाला फोन है जो हाइब्रिड सिम स्लॉट के साथ आएगा। कंपनी ने इस हैंडसेट के तीन वेरिएंट पेश किए।  हैंडसेट में फ्रंट पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है जिसे होम बटन में ही इंटिग्रेट किया गया है। यह यूएसबी टाइप-सी पोर्ट से लैस है और पावर देने के लिए मौजूद है 4050 एमएएच की बैटरी।

For Latest Updates Follow us On
Subscribe us on YouTube: https://goo.gl/ITJIiV

No comments:

Post a Comment