Tuesday, June 13, 2017

Motorola Moto E4 and E4 Plus Launched Hindi News

Moto E4 और Moto E4 Plus लॉन्च, जानें इनके बारे में
Motorola ने सोमवार को बहुप्रतीक्षित स्मार्टफोन Moto E4 और Moto E4 Plus को लॉन्च कर दिया है। इन हैंडसेट को अमेरिकी मार्केट में उतारा गया है। कंपनी का कहना है कि मोटो ई4 व मोटो ई4 प्लस अच्छी बैटरी लाइफ के लिए जाने जाएंगे। दावा डिस्प्ले और कैमरा सेटअप को लेकर भी ऐसा ही किया गया है। मोटो ई4 व मोटो ई4 प्लस को भारतीय मार्केट में लॉन्च किया जाना तय है।
 

Moto E4 के स्पेसिफिकेशन

मोटोरोला मोटो ई4 में 5 इंच का एचडी (720 x 1280 पिक्सल) डिस्प्ले है। हैंडसेट में मेटल डिज़ाइन का इस्तेमाल हुआ है। Moto E4 में 1.4 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर दिया गया है। कैमरे की बात करें तो Moto E4 में 8 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा है। सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है।
 

moto e4 iron gray(मोटो ई4 की तस्वीर)

मोटोरोला के अन्य स्मार्टफोन की तरह Moto E4 स्टॉक एंड्रॉयड से लैस होगा। इसमें एंड्रॉयड 7.1.1 नूगा का इस्तेमाल होगा। मल्टीटास्किंग को आसान बनाने के लिए मौज़ूद है 2 जीबी रैम। इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है। अच्छी बात यह है कि इस फोन में माइक्रोएसडी कार्ड के लिए सपोर्ट भी मौज़ूद है। इस हैंडसेट की अहम खासियतों में 2800 एमएएच की बैटरी है।

अमेरिकी मार्केट में Moto E4 को फाइन गोल्ड और ब्लैक कलर में उपलब्ध कराया गया है। स्थानीय कीमत 129.99 डॉलर (करीब 8,400 रुपये) है और बिक्री 22 जून से शुरू होगी।
 

Moto E4 Plus के स्पेसिफिकेशन

अब बात मोटो ई4 के प्लस वेरिएंट Moto E4 Plus की। यह हैंडसेट 5.5 इंच के एचडी (720x1280 पिक्सल) रिज़ॉल्यूशन डिस्प्ले के साथ आएगा। प्लस वेरिएंट में भी मोटो ई4 वाले 1.4 गीगाहर्ट्ज़ स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। इसकी बैटरी 5000 एमएएच की है। कैमरे की बात करें तो मोटो ई4 प्लस में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, फ्रंट कैमरे का सेंसर 5 मेगापिक्सल का है।
 

moto e4 plus blush gold(मोटो ई4 प्लस की तस्वीर)

आपको लेटेस्ट एंड्रॉयड 7.1.1 नूगा का अनुभव मिलेगा। अमेरिकी मार्केट में मोटो ई4 प्लस के दो स्टोरेज वेरिएंट लॉन्च किए गए हैं- 16 जीबी और 32 जीबी। दोनों ही मॉडल 2 जीबी रैम के साथ आएंगे। मोटो ई4 प्लस को तीन रंग में पेश किया गया है- आइरन ग्रे, ऑक्सफोर्ड ब्लू और ब्लश गोल्ड। स्थानीय मार्केट में 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 179.99 डॉलर (करीब 11,600 रुपये) है।
 

Moto E4 और E4 Plus भारत में जल्द हो सकते हैं लॉन्च

कई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि मोटोरोला अपने Moto E4 और E4 Plus हैंडसेट को चुनिंदा मार्केट में ही उपलब्ध कराएगी। इसे भारत में जल्द ही लॉन्च किए जाने की संभावना है। याद रहे कि लेनोवो की स्वामित्व वाली इस कंपनी ने पिछले हफ्ते ही Moto Z2 Play को भारत में उतारा था। कंपनी ने साफ कर दिया है कि मोटो सी प्लस को जल्द ही लॉन्च किया जाएगा।


For Latest Updates Follow us On
Subscribe us on YouTube: https://goo.gl/ITJIiV

No comments:

Post a Comment