Wednesday, June 14, 2017

Samsung Galaxy J7 Pro, J7 Max Launched in India, Hindi News



दक्षिण कोरिया की इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी सैमसंग ने बुधवार को भारत में अपनी जे7 सीरीज़ के दो नए स्मार्टफोन लॉन्च किए। हम बात कर रहे हैं सैमसंग गैलेक्सी जे7 प्रो और सैमसंग गैलेक्सी जे7 मैक्स की। Samsung Galaxy J7 Pro की कीमत 20,900 रुपये है और यह जुलाई महीने से मिलेगा। वहीं, Samsung Galaxy J7 Max की कीमत 17,900 रुपये है और इसकी बिक्री 20 जून से शुरू हो जाएगी। बताया गया है कि इन हैंडसेट की बिक्री ऑफलाइन मार्केट में होगी। कंपनी ने जानकारी दी है कि Samsung galaxy J7 Pro सैमसंग पे के साथ आने वाले जे-सीरीज़ का पहला हैंडसेट होगा। इस दौरान कंपनी ने सैमसंग पे मिनी पेमेंट को भी लॉन्च किया। Galaxy J7 Max  हैंडसेट सैमसंग पे मिनी के साथ आने वाला पहला डिवाइस होगा।
 
शुरुआती झलक में सैमसंग गैलेक्सी जे7 प्रो हाल ही में यूरोप में लॉन्च किए गए Samsung Galaxy J7 (2017) से थोड़ा-बहुत मेल खाता है। आपको 5.5 इंच का फुल-एचडी (1920x 1080 पिक्सल) सुपर एमोलेड डिस्प्ले मिलेगा। यह 2.5डी कर्व्ड ग्लास डिज़ाइन से लैस है। इसमें ऑक्टा-कोर एक्सीनॉस प्रोसेसर के साथ माली टी830 जीपीयू दिया गया है। रैम 3 जीबी है और इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी।
 

samsung galaxy j7 pro(सैमसंग गैलेक्सी जे7 प्रो की तस्वीर)

Samsung Galaxy J7 Pro में 3,600 एमएएच की बैटरी है और यह एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर चलेगा। गैलेक्सी जे7 प्रो में आपको एफ/1.7 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मिलेगा जो एलईडी फ्लैश से लैस है। फ्रंट हिस्से पर आपको एफ/1.9 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का ही सेंसर मिलेगा। बेहतर सेल्फी के लिए एलईडी फ्लैश भी मौज़ूद है। कनेक्टिविटी फ़ीचर में वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.2 और जीपीएस शामिल हैं। सैमसंग गैलेक्सी जे7 प्रो में एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी है जिसे फिज़िकल होम बटन में जगह मिली है।
 

samsung galaxy j7 max
(सैमसंग गैलेक्सी जे7 मैक्स की तस्वीर)

अब बात करते हैं Samsung Galaxy J7 Max की। इसमें 5.7 इंच का फुल-एचडी (1920x1080 पिक्सल) टीएफटी डिस्प्ले है। गैलेक्सी जे7 मैक्स में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम दिए गए हैं। इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है। गैलेक्सी जे7 मैक्स में भी आपको गैलेक्सी जे7 प्रो की तरह आपको एफ/1.7 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मिलेगा जो एलईडी फ्लैश से लैस है। फ्रंट हिस्से पर आपको एफ/1.9 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का ही सेंसर मिलेगा। बेहतर सेल्फी के लिए एलईडी फ्लैश भी मौज़ूद है।

गैलेक्सी जे7 मैक्स भी एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर चलेगा। इसकी बैटरी 3300 एमएएच की है। यह 4जी वीओएलटीई हैंडसेट स्मार्ट ग्लो 2.0 और आम कनेक्टिविटी फ़ीचर से लैस होगा।

For Latest Updates Follow us On


Subscribe us on YouTube: https://goo.gl/ITJIiV

No comments:

Post a Comment