चीनी कंपनी वनप्लस ने गुरुवार को अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 5 को भारत में लॉन्च कर दिया। याद रहे कि वनप्लस 5 को मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय मार्केट में लॉन्च किया गया था। भारतीय प्रशंसकों को इस हैंडसेट के लिए 48 घंटे से भी कम का इंतज़ार करना पड़ा। मुंबई में आयोजित एक इवेंट में पेश किया गया वनप्लस का यह हैंडसेट कंपनी के पुराने फ्लैगशिप OnePlus 3T का अपग्रेड है। OnePlus का नया फोन ज़्यादा प्रीमियम डिज़ाइन और पुराने वेरिएंट की तुलना में महंगी कीमत के साथ आता है। मार्केट में OnePlus 5 की सीधी टक्कर सैमसंग, शाओमी और ऐप्पल जैसे ब्रांड के फ्लैगशिप डिवाइस से होगी।
मुंबई में आयोजित लॉन्च इवेंट में कंपनी ने OnePlus 5 की कीमत और रिलीज़ तारीख का भी ऐलान किया। इस स्मार्टफोन की अहम खासियतों में डुअल रियर कैमरा सेटअप, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर, स्लिम प्रोफाइल, 8 जीबी तक रैम, बेहतर बैटरी लाइफ और डैश चार्ज शामिल हैं।
OnePlus 5 की भारत में कीमत
भारत में वनप्लस 5 स्मार्टफोन अमेरिकी मार्केट की तुलना थोड़ा मंहगा है, लेकिन यूरोप की तुलना में सस्ता है। भारत में वनप्लस 5 का 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 32,999 रुपये है और इसका 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 37,999 रुपये में मिलेगा।OnePlus 5 की बिक्री भारत में गुरुवार में अमेज़न इंडिया पर शुरू होगी। शाम साढ़े चार बजे होने वाली यह सेल रजिस्टर्ड यूज़र के लिए है। वनप्लस 5 को ओपन सेल में अमेज़न इंडिया, वनप्लस स्टोर और वनप्लस एक्सपीरियंस स्टोर से 27 जून को दोपहर 12 बजे से खरीदा जा सकेगा।
सेल में 6 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज उपलब्ध होंगे। लॉन्च ऑफर की बात करें अमेज़न की ओर से अमेज़न पे क्रेडिट, किंडल ऑफर, एसबीआई डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर 1,500 रुपये का कैशबैक व वोडाफोन की ओर से डेटा मिलेगा।
यूज़र को OnePlus 5 में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मिलेगा। फ्रंट कैमरे सोनी आईएमएक्स371 सेंसर, एफ/2.0 अपर्चर और ईआईएस दिया गया है। आप इससे फुल-एचडी वीडियो रिकॉर्ड कर पाएंगे।
वनप्लस 5 फ़ीचर
इस हैंडसेट में कंपनी ने लेटेस्ट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर दिया गया है। कंपनी ने बताया है कि यह ऑक्टा-कोर प्रोसेसर सर्वाधिक 2.45 गीगाहर्ट्ज़ की क्लॉक स्पीड देगा। साथ में ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 540 जीपीयू इंटिग्रेटेड है।OnePlus 5 को लॉन्च करके कंपनी उन चुनिंदा स्मार्टफोन निर्माता ब्रांड में शामिल हो गई है जिनके फोन 8 जीबी रैम वाले हैं। इससे पहले Asus ZenFone AR को 8 जीबी रैम के साथ पेश किया गया था। वनप्लस 5 के दो वेरिएंट लॉन्च किए गए हैं जो स्टोरेज और रैम पर आधारित हैं- 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज व 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज।
वनप्लस 5 के स्पेसिफिकेशन
इस हैंडसेट के अन्य स्पेसिफिकेशन में 3300 एमएएच की बैटरी है। भले ही यह वनप्लस 3टी के 3400 एमएएच की तुलना में छोटी है, लेकिन कंपनी ने बेहतर बैटरी लाइफ का दावा किया है। वनप्लस 5 एंड्रॉयड 7.1.1 नूगा पर आधारित ऑक्सीजनओएस पर चलेगा। यह एक डुअल सिम डुअल स्टैंडबाय हैंडसेट है। इसमें 5.5 इंच का फुल-एचडी (1080x1920 पिक्सल) ऑप्टिक एमोलेड डिस्प्ले है। इस पर 2.5डी गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन मौज़ूद है।OnePlus 5 के कनेक्टिविटी फ़ीचर में 4जी वीओएलटीई, डुअल-बैंड वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 5.0, एनएफसी, जीपीएस/ ए-जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी शामिल हैं। इस हैंडसेट में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, डिजिटल कंपास, जायरोस्कोप और प्रॉक्सिमिटी सेंसर मिलेगा। इसका वज़न 153 ग्राम है और डाइमेंशन 154.2x74.1x7.25 मिलीमीटर।
For Latest Updates Follow us On
Follow us on Google+ https://plus.google.com/104813157056286236223
Like our Facebook Page: https://www.facebook.com/OfficialRajputTechy/
Subscribe us on YouTube: https://goo.gl/ITJIiV
No comments:
Post a Comment