रिलायंस जियो अपनी सेवाओं से ज़्यादा से ज़्यादा ग्राहकों को जोड़ने के लिए नए-नए हथकंडे अपनाते रहती है। कंपनी आज की तारीख में अपने दो प्रोडक्ट को लेकर जबरदस्त मार्केट कर रही है। इनमें से एक है Reliance Jio Sim और दूसरा जियोफाई राउटर। कंपनी ने पहले ही अपने इंटरनेट राउटर के साथ 100 फीसदी कैशबैक ऑफर का ऐलान किया था। अब कंपनी जियोफाई की होम डिलिवरी मात्र 90 मिनट में करने का दावा कर रही है।
दरअसल, रिलायंस जियो की वेबसाइट पर एक बैनर लाइव किया गया है। इसपर लिखा है कि गेट जियोफाई@होम इन 90 मिनट्स। इसका अर्थ है, घर में जियोफाई पाएं सिर्फ 90 मिनट में। याद रहे कि आमतौर पर कंपनी इस प्रोडक्ट की होम डिलिवरी दो से तीन दिन में करती है। कंपनी ने प्रोडक्ट को खरीदने के लिए दो विकल्प दिए हैं। आप चाहें तो 18002002002 पर कॉल करके जियोफाई के लिए ऑर्डर दे सकते हैं, या फिर वेबसाइट पर ही बाय नाउ का विकल्प है।
वैसे, हमने बाय नाउ बटन क्लिक करके उपलब्धता जांचने की कोशिश की है। हमारी चाहत के पिनकोड पर इस प्रोडक्ट की डिलिवरी दो-तीन में होने की बात कही गई है। साफ है कि 90 मिनट में होम डिलिवरी सेवा कंपनी ने चुनिंदा जगहों के लिए दी है। इसमें आपको डिलिवरी का वक्त शेड्यूल करना होगा। वेबसाइट पर साफ-साफ लिखा है कि आमतौर पर डिलिवरी दो-तीन दिन में होती है।
दूसरी तरफ, टेलीकॉम कंपनी जियो अपने जियोफाई 4जी राउटर को मौज़ूदा डेटा कार्ड, डोंगल या वाई-फाई हॉटस्पॉट राउटर से एक्सचेंज ऑफर दे रही है। एक्सचेंज के साथ खरीदने पर 100 प्रतिशत तक कैशबैक के साथ 2,010 रुपये का डेटा (201 रुपये वाले 10 पैक), जबकि बिना एक्सचेंज ऑफर के 50 प्रतिशत कैशबैक के साथ 1,005 रुपये कीमत का डेटा (201 रुपये वाले 5 बूस्टर पैक) दे रही है।
For Latest Updates Follow us On
Follow us on Google+ https://plus.google.com/104813157056286236223
Like our Facebook Page: https://www.facebook.com/OfficialRajputTechy/
Subscribe us on YouTube: https://goo.gl/ITJIiV
No comments:
Post a Comment