चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो ने पिछले हफ्ते ही आर11 स्मार्टफोन को घरेलू मार्केट में लॉन्च किया था। अब ओप्पो आर11 प्लस वेरिएंट के बारे में जानकारी सामने आई है। Oppo R11 Plus को इस महीने से चीन में बेचा जा सकता है। फिलहाल, इसे चीन के बाहर लॉन्च करने के संबंध में जानकारी नहीं दी गई है। हमें उम्मीद है कि Oppo R11 Plus और Oppo R11 की कीमत के बारे में जल्द ही जानकारी उपलब्ध होगी।
कागज़ी तौर पर देखा जाए तो ओप्पो आर11 प्लस स्पेसिफिकेशन के लिहाज से ओप्पो आर11 से बहुत अलग है। बता दें कि Oppo R11 Plus में 6 इंच का फुल-एचडी (1080x1920 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले है। हैंडसेट की बैटरी 4000 एमएएच है और यह VOOC फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस है। फास्ट चार्जिंग के बारे में कंपनी ने विस्तृत ब्योरा नहीं दिया है। Oppo R11 Plus और Oppo R11 शुरुआती हैंडसेट में से हैं जो क्वालकॉम के नए स्नैपड्रैगन 660 चिपसेट के साथ आते हैं। यह डुअल सिम स्मार्टफोन एंड्रॉयड 7.1.1 नूगा पर आधारित कलरओएस 3.1 पर चलता है। रैम 6 जीबी का है और इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है। हैंडसेट में माइक्रोएसडी कार्ड के लिए सपोर्ट भी मौज़ूद है। याद रहे कि ओप्पो आर11 को 4 जीबी रैम के साथ लॉन्च किया गया है।
छोटे वेरिएंट की तरह ओप्पो आर11 प्लस को सेल्फी स्मार्टफोन माना जा सकता है। इसमें एफ/2.0 अपर्चर पर आधारित पर 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
ओप्पो के नए आर11 प्लस हैंडसेट के पिछले हिस्से पर दो रियर कैमरे दिए गए हैं। एक सेंसर एफ/1.7 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का है और दूसरा सेंसर 20 मेगापिक्सल का है। यह सेंसर 2X ऑप्टिकल ज़ूम से लैस है। फुल मेटल बॉडी वाले Oppo R11 Plus 7.8 मिलीमीटर मोटा है और इसका वज़न 188 ग्राम है। Oppo R11 Plus को लॉन्च करने के बारे में जानकारी सबसे पहले जीएसएमअरिना द्वारा दी गई।
For Latest Updates Follow us On
Follow us on Google+ https://plus.google.com/104813157056286236223
Like our Facebook Page: https://www.facebook.com/OfficialRajputTechy/
Subscribe us on YouTube: https://goo.gl/ITJIiV
No comments:
Post a Comment