Monday, June 5, 2017

Reliance Jio 4G Kills internet speed, TRAI Says :)

रिलायंस जियो की 4जी डाउनलोड स्पीड मई में सबसे ज़्यादा, ट्राई डेटा से खुलासा

रिलायंस जियो ने मई महीने में 4जी डाउनलोड स्पीड के मामले में नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया। भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) की ताज़ा रिपोर्ट के अनुसार यह अब तक की सबसे अधिक 19.12 मेगाबाइट प्रति सेकंड (एमबीपीएस) रही है। ट्राई अपनी मायस्पीड ऐप की मदद से डाउनलोड स्पीड का डेटा संग्रहण करता है और उसका आकलन करता है। यह डेटा संग्रहण वास्तविक समय के आधार पर किया जाता है।  जियो 4जी नेटवर्क ने पिछले साल दिसंबर महीने में 18.146 एमबीपीएस की स्पीड के साथ टॉप पर पहुंच गई थी। लेकिन अगले ही महीने 8.345 एमबीपीएस की स्पीड के साथ चौथे स्थान पर आ गई। इसके बाद से रिलायंस जियो 4जी डाउनलोड स्पीड के मामले में हमेशा टॉप पर रही है। रिलायंस जियो की 4जी डाउनलोड स्पीड फरवरी महीने में 17.427 एमबीपीएस, मार्च में 16.487 एमबीपीएस और अप्रैल में 18.487 एमबीपीएस रही थी।

4जी डाउनलोड स्पीड के मामले में रिलायंस जियो के बाद आइडिया सेल्युलर का नंबर आता है। इस नेटवर्क पर स्पीड 13.709 एमबीपीएस रही। एयरटेल और वोडाफोन नेटवर्क पर क्रमशः 13.387 और 10.153 एमबीपीएस की स्पीड दर्ज की गई। यह लगातार चौथा महीना है जब इस सूची में जियो शीर्ष पर रही है। बता दें कि हाल ही में वोडाफोन और आइडिया सेल्युलर ने विलय का ऐलान किया था। इसके बाद यह देश का सबसे बड़ा टेलीकॉम नेटवर्क बन गया है। नई कंपनी की मार्केट में 35 फीसदी हिस्सेदारी होगी। औसत स्पीड के लिहाज से सूची कुछ इस प्रकार है- 18.4 एमबीपीएस की स्पीड के साथ रिलायंस जियो सबसे आगे। इसके बाद आइडिया सेल्युलर 11.8 एमबीपीएस,  वोडाफोन 11.5 एमबीपीएस और एयरटेल 9.9 एमबीपीएस का स्पीड आता है।

4जी अपलोड स्पीड की बात करें तो रिलायंस जियो लगातार दूसरे महीने तीसरे स्थान पर है। मई महीने में सबसे तेज 4जी अपलोड स्पीड आइडिया सेल्युलर (8.459 एमबीपीएस) की थी। इसके बाद वोडाफोन (7.333 एमबीपीएस) और रिलायंस जियो (5.275 एमबीपीएस) का नंबर आता है। एयरटेल 4.641 एमबीपीएस अपलोड स्पीड के साथ चौथे स्थान पर है। इस पैमाने पर औसत स्पीड सूची का क्रम ऐसे है- आइडिया (7.2 एमबीपीएस), वोडाफोन (6.8 एमबीपीएस), एयरटेल (4.4 एमबीपीएस) और रिलायंस जियो (4.3 एमबीपीएस)।

पिछले महीने की तुलना में सभी टेलीकॉम ऑपरेटर ने 4जी डाउनलोड और अपलोड स्पीड के हिसाब बढ़त दर्ज की है। चारों टेलीकॉम कंपनियों के बीच जबरदस्त प्रतिस्पर्धा देखने को मिल रही है, खासकर पिछले साल सितंबर महीने रिलायंस जियो के लॉन्च के बाद से। शुरुआत में 6 महीने तक मुफ्त सेवा देने के बाद रिलायंस जियो ने अपनी सेवाओं के लिए शुल्क लेना शुरू कर दिया है। इसके बाद से ही एयरटेल, आइडिया, वोडाफोन और बीएसएनएल ग्राहकों को लुभाने के लिए किफायती प्लान पेश करती रही हैं।


For Latest Updates Follow us On
Subscribe us on YouTube: https://goo.gl/ITJIiV

No comments:

Post a Comment