दक्षिण कोरिया की इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी एलजी ने घरेलू मार्केट में एलजी एक्स500 हैंडसेट लॉन्च किया है। LG X500 की सबसे अहम खासियत 4500 एमएएच की बैटरी है। एंड्रॉयडक्रंच की रिपोर्ट के मुताबिक, यह मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस में लॉन्च किए गए एलजी एक्स पावर 2 का कोरियाई वेरिएंट है। दक्षिण कोरियाई मार्केट में LG X500 की कीमत 319,000 कोरियाई वॉन है और इसकी बिक्री जल्द ही शुरू होगी। याद रहे कि एलजी ने पिछले साल भारत में एलजी एक्स पावर को लॉन्च किया था। ऐसे में एलजी एक्स पावर 2 को लॉन्च किए जाने की संभावना प्रबल है।
LG X500 के स्पेसिफिकेशन LG X Power 2 वाली है। इसमें 5 इंच का एलसीडी एचडी (720x1280 पिक्सल) डिस्प्ले है। एलजी के इस हैंडसेट में 1.5 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 2 जीबी रैम दिए गए हैं। इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर 2 टीबी तक का इस्तेमाल करना संभव है। बता दें कि हैंडसेट आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 7.0 नूगा ओएस पर चलेगा।
इस डुअल सिम स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा दिया गया है। इसके साथ एलईडी फ्लैश भी मौज़ूद है। फ्रंट कैमरे का सेंसर 5 मेगापिक्सल का है। इसके साथ सॉफ्ट एलईडी फ्लैश और वाइड एंगल लेंस दिए गए हैं। जैसा कि हमने आपको पहले बताया कि इसकी बैटरी 4500 एमएएच की है। और यह फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
4जी एलटीई से लैस इस फोन में वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस, यूएसी ओटीजी कनेक्टिविटी फ़ीचर दिए गए हैं। डाइमेंशन 154.7 x 78.1 x 8.4 मिलीमीटर है और वज़न 164 ग्राम।
For Latest Updates Follow us On
Follow us on Google+ https://plus.google.com/104813157056286236223
Like our Facebook Page: https://www.facebook.com/OfficialRajputTechy/
No comments:
Post a Comment