सैमसंग द्वारा अब तक के शायद सबसे ख़ूबसूरत फ्लैगशिप स्मार्टफोन गैलेक्सी एस8 और गैलेक्सी एस8+ लॉन्च करने के बाद, अब कंपनी के अगले 'गैलेक्सी नोट' स्मार्टफोन लॉन्च करने का इंतज़ार है। दक्षिण कोरियाई टेक दिग्गज़ 2017 की दूसरी तिमाही में Samsung Galaxy Note 8 स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। और एक नई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इस फैबलेट में सैमसंग गैलेक्सी एस8 की तरह ही एक इनफिनिटी डिस्प्ले होगा और यह एंड्रॉयड 7.1.1 नूगा पर चलेगा।
याद दिला दें कि, इनफिनिटी डिस्प्ले एक फैंसी टर्म है जिसे सैमसंग ने गैलेक्सी एस8 और गैलेक्सी एस8+ में दिए गए करीब बेज़ेल-लेस डिस्प्ले को दिया है। ऊपर व नीचे दिए गए पतले बेज़ेल और इन फ्लैगशिप स्मार्टफोन के घुमावदार किनारों के चलते डिस्प्ले 18:5:9 के अनुपात में आता है और शानदार अहसास देता है। सैमसंग, अपने आने वाले गैलेक्सी नोट 8 में भी यही इनफिनिटी डिस्प्ले देने पर विचार कर रही है। एक डच वेबसाइट ने यह जानकारी दी और यह खुलासा भी किया कि कंपनी फोन को एंड्रॉयड नूगा के लेटेस्ट वर्ज़न पर टेस्ट कर रही है।
सैमसंग के आने वाले फैबलेट में 6.3 इंच डिस्प्ले होने का खुलासा हुआ है, जो गैलेक्सी एस8+ से थोड़ा बड़ा है। और इस फोन को अमेरिका में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर और दूसरे बाज़ारों में एक्सीनॉस 8895 चिपसेट के साथ लॉन्च किया जाएगा। गैलेक्सी नोट 8 से होम बटन हटाया जा सकता है। इसकी जगह, फोन में गैलेक्सी एस8 की तरह ही डिस्प्ले के नीचे एक फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है। सिनेप्टिक द्वारा ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट स्कैनर टेक्नोलॉजी पेश करने के बाद से अब ग्लास पर भी फिंगरप्रिंट के जरिए स्कैन करना आसान होगा। सैमसंग द्वारा अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन में दिए जाने की उम्मीद है।
गैलेक्सी नोट 8 में रियर पर एक डुअल कैमरा सेटअप होने का खुलासा हुआ है। फोन में 12 मेगापिक्सल वाइड-एंगल और एक 13 मेगापिक्सल टेलीफोटो सीआईएस होगा। यह 3एक्स ऑप्टिकल ज़ूम, 6पी डुअल लेंस और डुअल ओआईएस सपोर्ट करेगा।
गैलेक्सी नोट 8 की लीक तस्वीरों से ना केवल डुअल रियर कैमरा सपोर्ट की जानकारी मिली थी, बल्कि फोन में स्क्रीन के नीचे फिंगरप्रिंट सेंसर का भी पता चला था। और उस समय रियर व फ्रंट पर कोई फिज़िकल फिंगरप्रिंट स्कैनर ना होने की जानकाी सामने आई थी। लेकिन, अभी तक गैलेक्सी नोट 8 के साथ एस पेन के बारे में कुछ पता नहीं चला है।
For Latest Updates Follow us On
Follow us on Google+ https://plus.google.com/104813157056286236223
Like our Facebook Page: https://www.facebook.com/OfficialRajputTechy/
No comments:
Post a Comment