Saturday, July 29, 2017

Whatsapp gets launcher app shortcut in whatsapp beta


व्हाट्सऐप एंड्रॉयड ऐप पर अब लॉन्चर ऐप शॉर्टकट की टेस्टिंग हो रही है। इन शॉर्टकट की मदद से यूज़र अब व्हाट्सऐप के किसी खास फीचर तक सीधे पहुंच सकेंगे। बता दें कि इस फीचर की टेस्टिंग अभी एंड्रॉयड बीटा ऐप पर चल रही है। फिलहाल, यह साफ नहीं है कि इसे स्टेबल बिल्ड पर कब तक पेश किया जाएगा।

एंड्रॉयड पुलिस ने सबसे पहले इस ऐप के शॉर्टकट की जानकारी दी। इस लॉन्चर ऐप शॉर्टकट के बारे में यही कहा जा सकता है कि यह बेहद ही काम का नहीं है। यूज़र इसकी मदद से सीधे स्टेटस को अपडेट नहीं कर सकते, या फिर किसी पिन्ड चैट तक नहीं पहुंचा जा सकता। बल्कि यूज़र को सीधे कैमरा खोलने या चैट विंडो तक जाने का विकल्प मिलता है।

एक शॉर्टकट ‘New Chat’ का भी है, लेकिन जो लोग व्हाट्सऐप अकसरइस्तेमाल करते हैं, वो जानते होंगे कि न्यू चैट को कभी-कभार ही इस्तेमाल में लाया जाता है। हम अकसर ही उनलोगों से ही चैट करते हैं जो हमारे चैट स्क्रीन पर हैं। हमारे पास एंड्रॉयड बीटा वी2.17.277 पर यह फीचर मौज़ूद है और इसमें स्टार्ड मैसेज के लिए शॉर्टकट मैसेज भी मौज़ूद है।

ऐप शॉर्टकट फीचर को एंड्रॉयड 7.0 नूगा के साथ पेश किया गया था, लेकिन यूज़र इस फ़ीचर को नोवा और एक्शन जैसे लॉन्चर की मदद से एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर भी एक्सेस कर पाएंगे। नोवा पर यूज़र आइकन स्वैप करने वाले गैस्चर पर भी शॉर्टकट असाइन कर पाएंगे। इन ऐप शॉर्टकट को आप खींचकर अपने होम स्क्रीन पर स्वत्रंत शॉर्टकट भी बना सकते हैं। यह अच्छी बात है। लेकिन ज़्यादातर यूज़र इन शॉर्टकट के ज़रिए अपने होम स्क्रीन को भरा-भरा नहीं रखना चाहेंगे। बता दें कि इस फीचर की अभी टेस्टिंग चल रही है। उम्मीद है कि व्हाट्सऐप द्वारा आने वाले समय में इस फीचर को और बेहतर व काम का बनाने की कोशिश होगी।

बता दें कि व्हाट्सऐप बीटा ऐप के लेटेस्ट एंड्रॉयड वर्ज़न डाउनलोड करने के लिए यूज़र को एंड्रॉयड बीटा प्रोग्राम में साइन अप करना होगा। इसके अलावा यूज़र चाहें तो यहां से एपीके मिरर भी डाउनलोड कर सकते हैं।

For Latest Updates Follow us On Google + https://plus.google.com/u/0/104813157056286236223

Lenovo K8 Note India Launch Set for August 9 Hints

Lenovo K8 Note भारत में 9 अगस्त को होगा लॉन्च, टीज़र से खुलासा

इसी हफ्ते अपने आने वाले #KillerNote का एक टीज़र वीडियो पोस्ट करने के बाद, शुक्रवार को लेनोवो ने फोन के लॉन्च की तारीख़ का खुलासा कर दिया। लेनोवो ने अपने सोशल मीडिया चैनल पर बताया कि आने वाला नोट स्मार्टफोन 9 अगस्त को लॉन्च होगा। इस पोस्ट में 8 नंबर को दिखाया गया है, जिससे पता चलता है कि स्मार्टफोन का नाम लेनोवो के8 नोट होगा। इससे पहले लेनोवो द्वारा के7 नोट लॉन्च करने के कयास लगाए गए थे।

लेनोवो इंडिया द्वारा अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक गणित के क्विज़ की सीरीज़ के बाद आधिकारिक लॉन्च की तारीख़ का खुलासा किया है। इस क्विज़ में फॉलोअर से अगले 'नोट' स्मार्टफोन के नाम का अंदाज़ा लगाने को कहा गया था, और अधिकतर ने 8 नंबर की तरफ़ इशारा किया। ख़ास बात है कि, लेनोवो ने के8 नोट को लॉन्च करने की पुष्टि कर दी है, इससे कंपनी द्वारा के7 नोट ना लॉन्च करने की योजना थोड़ा चौंकाती है। इससे पहले वनप्लस ने भी वनप्लस 3टी नाम की जगह वनप्लस 5 लॉन्च किया था। इसी तरह सैमसंग ने पिछले साल गैलेक्सी नोट 6 की जगह गैलेक्सी नोट 7 लॉन्च किया था।

लेनोवो द्वारा आने वाले नोट में '8' नंबर का इस्तेमाल किया जाने की वज़ह का अभी पता नहीं है, लेकिन नंबर से पता लगता है कि स्मार्टफोन में एक डुअल रियर कैमरा सेटअप हो सकता है। याद दिला दें कि लेनोवो के6 नोट में सिंगल रियर कैमरा दिया गया था, जिससे फोन में डुअल कैमरा मॉड्यूल होने की उम्मीद बढ़ जाती है।

हाल ही में लेनोवो के8 नोट को एक बेंचमार्किंग वेबसाइट गीकबेंच पर देखा गया था। इस लिस्टिंग से आने वाले 'किलर' नोट के मुख्य स्पेसिफिकेशन का खुलासा हुआ था। लिस्टिंग के मुताबिक, स्मार्टफोन एंड्रॉयड 7.1.1 नूगा पर चलेगा। इस फोन में एक 1.4 गीगाहर्ट्ज़ मीडियाटेक हीलियो एक्स20 प्रोसेसर होगा और इसमें 4 जीबी रैम दिया जा सकता है। बता दें कि लेनोवो के6 नोट में स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर और 3 जीबी रैम दिया जाएगा।


For Latest Updates Follow us On Google + https://plus.google.com/u/0/104813157056286236223

Micromax Canvas Selfie 2 with 8 mp Front Camera goes Official

Micromax Selfie 2 कंपनी की वेबसाइट पर लिस्ट, जानें ख़ूबियां

माइक्रोमैक्स अपना नया बजट स्मार्टफोन सेल्फी 2 पेश कर दिया है। Micromax Selfie 2 स्मार्टफोन 100 दिन की रीप्लेसमेंट गारंटी स्कीम के साथ आता है। इस स्कीम के तहत कंपनी फोन खरीदने के 100 दिन के भीतर डिवाइस में किसी तरह का नुकसान होने पर नया डिवाइस देने का वादा कर रही है। इसमें डिवाइस की कुल 1 साल की वारंटी का समय भी शामिल है। कंपनी ने इसी महीने 100 दिन रीप्लेसमेंट गारंटी स्कीम की शुरुआत की थी। माइक्रोमैक्स सेल्फी 2 स्मार्टफोन की कीमत और उपलब्धता का खुलासा अभी कंपनी ने नहीं किया है। लेकिन फोन को कंपनी की आधिकारिक साइट पर लिस्ट कर दिया गया है।

माइक्रोमैक्स सेल्फी 2 फ़ीचर और डिज़ाइन
जैसा कि नाम से ज़ाहिर होता है सेल्फी 2 स्मार्टफोन को ख़ासतौर पर बेहतरीन तस्वीर लेने के इरादे से उतारा गया है। फोन में एलईडी फ्लैश और अपर्चर एफ/2.0  के साथ सोनी आईएम135 सेंसर वाला 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इसके अलावा फ्रंट कैमरे में फटाफट तस्वीर लेने के लिए एक वन टच शॉट मोड और सुंदर तस्वीरे लेने के लिए ब्यूटी मोड भी है। माइक्रोमैक्स सेल्फी 2 के फ्रंट कैमरे में बोकेह इफेक्ट मिलने का भी दावा किया जा रहा है। वहीं फोन में ओवी8856 सेंसर के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है जो अपर्चर एफ/2.0, ऑटो सीन डिटेक्शन और पैनोरमा मोड के साथ आता है। प्राइमरी कैमरे में सुपरपिक्सल इमेज मोड भी है जिससे 5,200 मेगापिक्सल तक की तस्वीरें क्लिक कर सकते हैं।

लिस्टिंग के मुताबिक, सेल्फी 2 में रियर फ्लैश और एलईडी फ्लैश के बीच एक फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इस स्मार्टफोन में ऊपर व नीचे की तरफ़ एंटीना बैंड हैं। फोन मेटल यूनिबॉडी के साथ आता है। इसके अलावा स्मार्टफोन में दांयें किनारे पर पावर बटन और वॉल्यूम रॉकर बटन दिए गए हैं।

माइक्रोमैक्स सेल्फी 2 स्पेसिफिकेशन
माइक्रोमैक्स सेल्फी 2 के डिस्प्ले की जानकारी अभी नहीं दी गई है। फोन में एक क्वाड-कोर मीडियाटेक एमटी6737 प्रोसेसर है जो 1.3 गीगाहर्ट्ज़ पर चलता है। इस फोन में 3 जीबी रैम है। इंटरनल स्टोरेज 32 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।

यह फोन एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर चलता है। स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसके अलावा फोन में मल्टी विंडो व्यू, कस्टमाइज्ड क्विक सेटिंग, बंडल नोटिफिकेशन और नोटिफिकेशन डायरेक्ट रिप्लाई जैसे फ़ीचर भी हैं।

For Latest Updates Follow us On Google + https://plus.google.com/u/0/104813157056286236223

Friday, July 28, 2017

Lenovo K7 Note Allegedly Spotted On Geek-bench Reveling Mediatek Helo X20 Soc

Lenovo K7 Note में होगा यह प्रोसेसर, बेंचमार्किंग लिस्टिंग से हुआ खुलासा
लेनोवो ने अपने आने वाले नोट 7 स्मार्टफोन में किलर परफॉर्मेंस मिलने का दावा किया है। कंपनी अपने लेनोवो के7 नोट के लिए हैशटैग #KillerNote का इस्तेमाल कर रही है। मंगलवार को Lenovo K7 Note के लिए जारी किए गए टीज़र में इस हैशटैग का इस्तेमाल किया गया जिसका मतलब परफॉर्मेंस से है। और अब के7 नोट को बेंचमार्किंग वेबसाइट गीकबेंच पर देखा गया है। बेंचमार्किंग लिस्टिंग से लेनोवो के आने वाले स्मार्टफोन के कुछ स्पेसिफिकेशन का खुलासा होता है।

बेंचमार्किंग वेबसाइट गीकबेंच पर हुई लिस्टिंग के मुताबिक, लेनोवो के7 नोट में 'किलर परफॉर्मेंस' के लिए मीडियाटेक हीलियो एक्स20 प्रोसेसर दिया जाएगा। इसके अलावा के7 नोट में 4 जीबी रैम और एंड्रॉयड 7.1 नूगा होगा। इससे पहले आए लेनोवो के6 नोट को 3 जीबी रैम व 4 जीबी रैम वेरिएंट में पेश किया गया था।

लेनोवो ने पिछले साल अगस्त महीने में Lenovo Vibe K5 Note को पेश किया था। इसके कुछ महीने बाद ही लेनोवो के6 नोट को मार्केट में उतारा गया। Lenovo का कहना है कि नया नोट स्मार्टफोन जल्द ही आएगा। उम्मीद है कि इसे अगस्त महीने में लॉन्च किया जाए। उम्मीद है कि कंपनी आने वाले दिनों में नए लेनोवो के7 नोट स्मार्टफोन से जुड़ी और जानकारी का खुलासा करेगी।

लेनोवो द्वारा साझा किए गए वीडियो टीज़र से यह साफ है कि कंपनी इस फोन की मार्केटिंग दमदार प्रोसेसर को लेकर कर रही है। वीडियो का कैपशन है, "साधारण परफॉर्मेंस पुरानी बात हो जाएगी। नया #KillerNote आपके होश उड़ा देगा!" अब तक जारी किए गए वीडियो टीज़र से इस फोन में हम स्नैपड्रैगन 630 या फिर स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर को इस्तेमाल किए जाने की उम्मीद कर रहे थे। लेकिन संभावना यह भी थी कि कंपनी इसमें मीडियाटेक प्रोसेसर को इस्तेमाल में लाए। क्योंकि हाल में कई मोटोरोला हैंडसेट इस ब्रांड के चिपसेट के साथ आए थे। और अब गीकबेंच लिस्टिंग से फोन में मीडियाटेक प्रोसेसर दिए जाने की संभावनाएं बढ़ गईं हैं।

For Latest Updates Follow us On Google + https://plus.google.com/u/0/104813157056286236223

JIO Phone Confirmed to be a single SIM mobile news

Jio Phone है एक सिम वाला मोबाइल
Jio Phone को पिछले हफ्ते ही लॉन्च किया गया था। लेकिन उस वक्त पर इस हैंडसेट के हार्डवेयर के बारे में सारी जानकारियां नहीं उपलब्ध थीं। अब Jio के एक प्रतिनिधि ने गैजेट्स 360 को बताया है कि Jio Phone में एक सिम के लिए ही सपोर्ट होगा। बता दें कि इस फीचर फोन का बीटा ट्रायल 15 अगस्त से शुरू होगा। हालांकि, आम यूज़र के लिए इसे सितंबर महीने में उपलब्ध कराया जाएगा। याद रहे कि आम ग्राहक Jio Phone की बुकिंग 24 अगस्त से करा सकेंगे।

जियो फोन सिर्फ 4जी पर काम करने वाला हैंडसेट है। इसमें फोन कॉल वॉयस ओवर एलटीई तकनीक के ज़रिए होते हैं। आपको तो पता ही है कि भारत में रिलायंस जियो की अकेली ऐसी कंपनी है जो 4जी वीओएलटीई नेटवर्क देती है। इसका मतलब है कि सिर्फ इस कंपनी के सिम कार्ड ही फोन पर काम करेंगे, यानी जियो फोन पर एयरटेल, वोडाफोन, आइडिया और बीएसएनएल के सिम इस्तेमाल करने के बारे में भूल जाइए। वैसे, एयरटेल ने जानकारी दी है कि वह जल्द ही वॉयस ओवर एलटीई सेवा की शुरुआत करेगी। लेकिन जियो फोन में सिम लॉक होना तय है।

पहचान सावर्जनिक नहीं करने की स्थिति में जियो के एक प्रतिनिधि ने हमें बताया कि रिलायंस भविष्य में जियो फोन का डुअल सिम वेरिएंट लॉन्च करने की योजना रखती है।

वैसे, अभी तक डिवाइस को मार्केट में नहीं उतारा गया है। ऐसे में हमें इसमें मौज़ूद हार्डवेयर के बारे में कुछ भी नहीं पता है। हालांकि, इस फोन को लॉन्च किए जाने के बाद क्वालकॉम और स्प्रेडट्रम ने निजी तौर पर ऐलान किया था कि उनके चिप का इस्तेमाल जियो ब्रांड के पहले फोन में हुआ है।

जियो फोन के फ़ीचर

बता दें कि, जियोफोन में एक 2.4 इंच क्यूवीजीए स्क्रीन, न्यूमेरिक कीपैड, 4 नेविगेशन बटन, माइक्रोएसडी स्लॉट, रियर कैमरा, टॉर्च लाइट, एफएम रेडियो, ब्लूटूथ और 22 भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करता है। फोन में 4 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज और 512 एमबी रैम है। इस फोन में 2 मेगापिक्सल रियर कैमरा व वीजीए फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसके अलावा फोन वॉयस कमांड भी सपोर्ट करता है। इस फोन में रिलायंस जियो के जियो म्यूज़िक, जियो सिनेमा और जियो टीवी जैसे ऐप पहले से इंस्टॉल आते हैं। कंपनी ने आने वाले सॉफ्टवेयर अपडेट के जरिए एनएफसी सपोर्ट और यूपीआई के जरिए टैप-एंड-पे पेमेंट और क्रेडिट व डेबिट कार्ड को लिंक कर पाएंगे।

जियो फोन की उपलब्धता और कीमत

जियो फोन के लिए ग्राहक को कोई कीमत नहीं चुकानी होगी यानी फोन की प्रभावी कीमत शून्य होगी। फोन के लिए सिक्योरिटी के तौर पर 1,500 रुपये लिए जाएंगे जो तीन साल बाद ग्राहक को वापस मिल जाएंगे। जियोफोन के लिए बीटा टेस्टिंग 15 अगस्त से शुरू होगी। जबकि माय जियो ऐप और जियो रिटेलर के जरिए यह फोन 24 अगस्त से प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध होगा। सितंबर से फोन को पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर उपलब्ध कराया जाएगा। जियो फोन एक टीवी-केबल एक्सेसरी के जरिए किसी भी तरह के टीवी से कनेक्ट किया जा सकेगा। यानी फोन के कंटेट को बड़े स्क्रीन पर देखने की सुविधा भी होगी।

Tuesday, July 25, 2017

Xiaomi MI 5X launch sets for 26 July Confirmed to Dual Rear Camera, MIUI 9

Xiaomi Mi 5X 26 जुलाई को होगा लॉन्च, डुअल रियर कैमरा और मीयूआई 9 होने का पुष्टि
शाओमी अपने कामयाब फ्लैगशिप स्मार्टफोन मी 5 का एक और वेरिएंट, मी5एक्स 26 जुलाई को लॉन्च करेगी। इससे पहले कंपनी ने शाओमी मी 5सी लॉन्च किया था। स्मार्टफोन के बारे में इसी हफ्ते एक प्रमोशनल तस्वीर के जरिए जानकारी लीक हुई थी। इस तस्वीर से फोन के डिज़ाइन, फ़ीचर और स्पेसिफिकेशन को लेकर खुलासा हुआ था। अब, शाओमी ने पुष्टि कर दी है कि शाओमी मी 5एक्स चीन में आयोजित किए जाने वाले एक इवेंट में लॉन्च होगा। इसके अलावा, इस स्मार्टफोन में मीयूआई 9 आधारित एंड्रॉयड 7.0 नूगा होगा। इससे पहले कंपनी ने 16 अगस्त से पहले मीयूआई 9 को जारी करने की पुष्टि की थी।

शाओमी ने अपने वीबो अकाउंट पर एक टीज़र पोस्ट कर बताया कि, शाओमी मी 5एक्स 26 जुलाई को लॉन्च होगा। इस टीज़र में अभिनेता क्रिश वू को एक डिवाइस हाथ में लिए दिखाया गया है जिसके रियर पर डुअल कैमरा सेटअप और डुअल एलईडी फ्लैश मॉड्यूल है। इसके अलावा रियर पर एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी देखा जा सकता है। पिछली लीक के मुताबिक, शाओमी मी 5एक्स में 5.5 इंच फुल एचडी (1080x1920 पिक्सल ) डिस्प्ले होने की भी ख़बरें हैं। इस फोन में एक स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर और 6 जीबी रैम होने की ख़बरें हैं। डिज़ाइन की बात करें तो, इस स्मार्टफोन में आईफोन 7 प्लस जैसा डिज़ाइन होने की ख़बरें हैं। फोन को ब्लैक, गोल्ड और रोज़ गोल्ड कलर वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा।

जैसा कि हमने बताया कि, शाओमी मी 5एक्स को मीयूआई 9 के साथ लॉन्च किया जाएगा। मीयूआई 9 शाओमी का अगली जेनरेशन का मोबाइल ओएस है जो एक नए डिज़ाइन और एंड्रॉयड नूगा से लैस होगा। शाओमी ने हाल ही में उन डिवाइस की लिस्ट जारी की थी जिन्हें मीयूआई 9 के लिए अपडेट मिलेगा। मीयूआई 9 को 16 अगस्त को जारी किया जाना है। कीमत की बात करें तो शाओमी मी 5एक्स को करीब 1,999 चीनी युआन या 19,000 रुपये में लॉन्च किया जा सकता है।

शाओमी इंडिया ने गुरुवार को मी मैक्स 2 स्मार्टफोन 16,999 रुपये में लॉन्च किया। शाओमी मी मैक्स 2 में एक बड़ा 6.44 इंच फुल एचडी (1080x1920 पिक्सल) डिस्प्ले, 5300 एमएएच बैटरी और 4 जीबी रैम है। यह स्मार्टफोन पिछले साला लॉन्च हुए मी मैक्स का अपग्रेडेड वेरिएंट है। मी मैक्स 2 में पीडीएएफ और डुएल एलईडी फ्लैश के साथ सोनी आईएमएक्स386 सेंसर वाला 12 मेगापिक्सल कैमरा है। आगे की तरफ़, इस फोन में एक 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इनबिल्ट स्टोरेज को 128 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी की बात करें तो फोन में 4जी वीओएलटीई, डुअल बैंड वाई-फाई 802.11 एसी, जीपीएस, ए/जीपीएस, ब्लूटूथ 4.2, इन्फ्रारेड, एक 3.5 एमएम ऑडियो जैक और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट है।


For Latest Updates Follow us On
Subscribe us on YouTube: https://goo.gl/ITJIiV

Yu Yunique 2 with 13mp rear camera Launched

Yu Yunique 2 में है 13 मेगापिक्सल का कैमरा, 5,999 रुपये में लॉन्च
माइक्रोमैक्स के यू टेलीवेंचर्स ब्रांड ने मंगलवार को अपने लोकप्रिय हैंडसेट यू यूनीक का नया वेरिएंट यू यूनीक 2 लॉन्च कर दिया। Yu Yunique 2 एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर मिलेगा। 5,999 रुपये वाले इस स्मार्टफोन की बिक्री 27 जुलाई को दोपहर 12 बजे शुरू होगी। नए यू यूनीक 2 हैंडसेट की अहम खासियतों में 5 इंच डिस्प्ले, 1.3 गीगाहर्ट्ज़ क्वाडकोर प्रोसेसर, 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा शामिल हैं। बता दें कि यू यूनीक को 2015 में लॉन्च किया गया था।

Yu Yunique 2 में आपको 5 इंच का एचडी (1280 x 720 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले मिलेगा। इसमें 1.3 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर मीडियाटेक एमटी6737 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। ग्राफिक्स के लिए माली टी720-एमपी1 650 इंटिग्रेटेड है। मल्टीटास्किंग को आसान बनाने के लिए 2 जीबी रैम दिए गए हैं। इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर 64 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव होगा।
 

yu yunique 2
यू यूनीक 2
4जी वॉयस ओवर एलटीई को सपोर्ट करने वाला यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर चलेगा। माइक्रोमैक्स ब्रांड के इस हैंडसेट की एक अहम खासियत कैमरा है। यू यूनीक 2 में 13 मेगापिक्सल का ऑटो फोकस रियर कैमरा है। वहीं, सेल्फी और वीडियो चैट के लिए 5 मेगापिक्सल का फिक्स्ड फोकस वाला कैमरा दिया गया है। रियर कैमरे के साथ एक फ्लैश भी मौज़ूद है।

बैटरी की क्षमता 2500 एमएएच की है। इसका डाइमेंशन 72.7x145x9.15 मिलीमीटर है और वज़न 159 ग्राम। प्रॉक्सिमिटी सेंसर, लाइट सेंसर और एक्सेलेरोमीटर इस हैंडसेट का हिस्सा हैं। कनेक्टिविटी फ़ीचर में 4जी, वीओएलटीई, एफएम रेडियो, ब्लूटूथ, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन और यूएसबी कनेक्टिविटी शामिल हैं।

For Latest Updates Follow us On
Subscribe us on YouTube: https://goo.gl/ITJIiV

Friday, July 21, 2017

Nokia 2 Budget Smartphone allegedly leaked in images

Nokia 2 एंट्री लेवल एंड्रॉयड स्मार्टफोन की तस्वीर लीक

नोकिया ने अभी तक नोकिया 6नोकिया 5 और नोकिया 3 एंड्रॉयड स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। इस महीने की शुरुआत में नोकिया के आने वाले स्मार्टफोन के लिए नोकिया के चिपसेट को लेकर लीक में जानकारी सामने आई थी। और तभी नोकिया के बेहद किफ़ायती स्मार्टफोन Nokia 2 के बारे में पता चला था। Nokia 2 (स्नैपड्रैगन 212 के साथ) को 2017 में आने वाला नोकिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन बताया गया था। लेकिन  अब, आने वाले एंट्री लेवल नोकिया 2 हैंडसेट की तस्वीर लीक हुई है।

चीन की सोशल मीडिया साइट बायदू पर नोकिया 2 की एक लीक तस्वीर पोस्ट करने का दावा किया गया। इस तस्वीर से आने वाले नोकिया 2 के डिज़ाइन का पता चला है। हालांकि, इस तस्वीर में नोकिया 2 की तुलना नोकिया 3 से की गई है। इस लीक में भी दोहराया गया है कि नोकिया 2 में स्नैपड्रैगन 212 प्रोसेसर होगा। लेकिन इसी के साथ यह भी बताया गया है कि नोकिया 2 में इसी स्तर वाला एसडी210 दिया जा सकता है। तस्वीर में आगे की तरफ़ कोई फिंगरप्रिंट स्कैनर नहीं दिख रहा है और ना ही बजट स्मार्टफोन नोकिया 3 में फिंगरप्रिंट सेंसर है। ज़्यादा किफ़ायती होने वाले नोकिया 3 में फिंगरप्रिंट सेंसर दिए जाने की उम्मीद नहीं है। ख़ास बात है कि, नोकिया अपने आने वाले एंट्री लेवल एंड्रॉयड हैंडसेट में ऑनस्क्रीन नेविगेशन बटन दे सकती है। इससे पहले आए नोकिया के तीनों हैंडसेट में कैपेसिटिव नेविगेशन बटन दिए गए हैं।

स्क्रीन साइज़ की बात करें तो नोकिया 2 में भी नोकिया 3 की तरह 5 इंच डिस्प्ले होने की उम्मीद है। नोकिया 2 की ओवरऑल शेप की बात करें तो फोन ज़्यादा घुमावदार है, और इसकी तुलना पुराने लूमिया 620 से भी की गई है। फोन में नोकिया 3 की तरह ही रियर होने की ख़बरें हैं।

फिलहाल, पूरी दुनिया को एचएमडी ग्लोबल के फ्लैगशिप स्मार्टफोन नोकिया 8 पेश किए जाने का इंतज़ार है। नोकिया 8 को 31 जुलाई को लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। इसके अलावा पहले लीक हुई जानकारी के मुताबिक, Nokia 7, Nokia 8 और Nokia 9 में क्रमशः स्नैपड्रैगन 630, स्नैपड्रैगन 660 और स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर होंगे।


For Latest Updates Follow us On
Subscribe us on YouTube: https://goo.gl/ITJIiV

Reliance JIO Feature Phone Launch Likely at reliance AGM Today

Reliance Jio Feature Phone आज हो सकता है लॉन्च, जानें सब कुछ

बहु-प्रतीक्षित रिलायंस जियो/लाइफ 4जी वीओएलटीई फ़ीचर फोन को आज होने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज़ एजीएम में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। मुंबई में सुबह 11 बजे रिलायंस एजीएम की शुरुआत होगी। एजीएम में चेयरमैन मुकेश अंबानी अपनी विभिन्न कंपनियों की परफॉर्मेंस के बारे में जानकारी साझा करेंगे। लेकिन सबकी नज़र उनके द्वारा जियो के बारे में की जाने वाली घोषणाओं पर रहेगी जिसमें किफ़ायती Reliance Jio Feature Phone भी शामिल है।

2016 रिलायंस एजीएम में रिलायंस जियो टेलीकॉम नेटवर्क के लॉन्च करने के करीब एक साल बाद आज रिलायंस जियो एजीएम होगी। जियो ने भारतीय टेलीकॉम इंडस्ट्री को पूरी तरह से बदल दिया। और अब सबको उम्मीद है कि लाइफ/जियो 4जी वीओएलटीई फ़ीचर फोन को बेहद किफ़ायती दाम में कई सारे फ़ीचर के साथ लॉन्च किया जाएगा। मुकेश अंबानी के भाषण को यूट्यूब और दूसरे माध्यमों के जरिए लाइव ब्रॉडकास्ट किया जाएगा।जियो फ़ीचर फोन की कीमत

जियो फ़ीचर फोन की कीमत की बात करें तो इसे लेकर सबसे ज़्यादा जानकारी सामने आई है और कहा जा रहा है कि फोन को 500 रुपये से 1,500 रुपये के बीच लॉन्च किया जाएगा। जब जियो फ़ीचर फोन के बारे में सबसे पहले जानकारी सामने आई थी तो कहा गया था कि इसे 1,000 रुपये से 1,500 रुपये तक के दो वेरिएंट में लॉन्च किया जा सकता है, हालांकि इसके बाद एक दूसरी रिपोर्ट में फोन की कीमत 500 रुपये रहने की जानकारी का पता चला। लेटेस्ट रिपोर्ट में जियो फ़ीचर फोन की कीमत एक बार फिर 1,000 रुपये से 1,500 रुपये के बीच बताई जा रही है। लेकिन अभी तक फाइनल कीमत का फैसला नहीं हुआ है। कहा जा रहा है कि हैंडसेट को बनाने में 27-28 डॉलर (करीब 1,800 रुपये) का खर्च आया है, और इसे जियो द्वारा सब्सिडी पर बेचने की ख़बरें हैं ताकि यह फ़ीचर फोन अधिकतम लोगों के हाथों में पहुंच सके।

इंटेक्स ने गैज़ेट्स 360 के साथ बातचीत में पुष्टि कर दी है कि जियो फ़ीचर फोन के लिए रिलायंस के साथ बातचीत अंतिम दौर में है, लेकिन अभी डील का फाइनल होना बाकी है। अगर यह डील पूरी होती है तो इस तिमाही में इंटेक्स का बना जियो फ़ीचर फोन बाज़ार में आ सकता है। अब, ख़बरें हैं कि हैंडंसेट को 21 जुलाई को रिलायंस एजीएम में लॉन्च किया जाएगा लेकिन यह बाज़ार में 15 अगस्त को आएगा। इसलिए जियो फोन के पहले बैच को चीन से इंपोर्ट किया जा सकता है, जहां कंपनी द्वारा Zhejiang Techain Electronics Technology Co, Shenzhen CHINO-E Communication Co, Crave and Megaphone जैसी निर्माताओं के साथ साझेदारी की बात कही जा रही है।

कंपनी द्वारा फोन को लॉन्च करने के पहले साल के भीतर 100 मिलियन यूनिट (10 करोड़) बेचने का लक्ष्य है जबकि दूसरे साल भी कंपनी 10 करोड़ और फोन बेचेगी। उदाहरण के लिए, आईडीसी डेटा के मुताबिक, 2016 में कुल 136.1 मिलियन फ़ीचर फोन बिके। इसके अलावा फ़ीचर फोन से स्मार्टफोन पर अपग्रेड करने वाले यूज़र की संख्या में भी कमी आई। इससे पता चलता है कि जियो के लिए यह सही मौका है जबकि 4जी क्षमता वाला फ़ीचर फोन लॉन्च किया जाए। और कंपनी का यूज़र बेस बढ़े। जियो के लॉन्च होने के बाद से अप्रैल में कंपनी के यूज़र बेस में सबसे कम वृद्धि देखी गई। यह एक बड़ा लक्ष्य है लेकिन कंपनी इसे संभव कर सकती है। क्योंकि जियो टेलीकॉम वेंचर ने सबसे तेज 10 करोड़ सब्सक्राइबर जोड़ने का रिकॉर्ड बनाया है।जियो फ़ीचर फोन के स्पेसिफिकेशन
जियो फ़ीचर फोन एक लो-एंड, बेसिक हैंडसेट हो सकता है, लेकिन इसमें वो सारे फ़ीचर होंगे जिससे यह एक स्मार्टफोन के साथ खड़ा हो सके। वीडियो कॉलिंग और इंटरनेट टेथरिंग से लेकर कस्टम सॉफ्टवेयर (केएआई ओएस) और ऐप मार्केटप्लेस (केएआईओएस प्लस) व जियो टीवी और जियो सिनेमा ऐप के लिए भी एक्सेस होगा। कंपनी द्वारा इस डिवाइस में हर तरह के फ़ीचर दिए जाने की ख़बरें हैं। लेटेस्ट रिपोर्ट में तो यह भी सामने आया है कि आने वाले जियो फोन में बेहद ख़ास फ़ीचर होगा। इस फोन को एक केबल के जरिए टीवी से कनेक्ट किया जा सकेगा। इस फंक्शन के साथ, यूज़र जियो टीवी और जियो सिनेमा जैसे ऐप पर मिलने वाले कंटेट को अपने टीवी पर देख सकेंगे।रिलायंस जियो फ़ीचर फोन में भारतीय भाषाओं के लिए एक डिजिटल वॉयस असिस्टेंट दिया जा सकता है।

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो, जियो फ़ीचर फोन में 2.4 इंच का स्क्रीन, 512 एमबी रैम, 4 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज, 128 जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट, डुअल सिम, 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और वीजीए फ्रंट कैमरा इस हैंडसेट का हिस्सा होंगे। इसके अलावा फोन में 2000 एमएएच की बैटरी, एफएम रेडियो और ब्लूटूथ 4.1+ एलई भी होने की ख़बरें हैं। जियो द्वारा किफ़ायती रीचार्ज पैक (80-90 रुपये) भी लॉन्च करने की बात कही जा रही है जिससे 2जी फ़ीचर फोन से 4जी वेरिएंट पर अपग्रेड करने वाले यूज़र के लिए दाम कम रहे।

जियो फ़ीचर फोन के लिए जियो प्लान
फ़ीचर फोन के साथ ही, मुकेश अंबानी की इस कंपनी द्वारा कम कीमत वाले नए जियो प्लान लॉन्च करने की भी ख़बरें हैं, जिनकी कीमत 80-90 रुपये होगी। ऐसी भी ख़बरें हैं कि ये जियो प्लान डेटा, एसएमएस और जियो ऐप के बंडल ऑफर के साथ आएंगे और जियो नेटवर्क पर सभी कॉल मुफ्त रहेंगी। अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि ये प्लान सिर्फ फ़ीचर फोन यूज़र के लिए ही होंगे या फिर मौज़ूद स्मार्टफोन यूज़र के लिए भी काम करेंगे।

For Latest Updates Follow us On
Subscribe us on YouTube: https://goo.gl/ITJIiV

Wednesday, July 19, 2017

Reliance Jio Claims It's the Worlds Largest Mobile Data Network with 85 % Share in India

Reliance Jio ने किया दुनिया का सबसे बड़ा मोबाइल डेटा नेटवर्क होने का दावा
उम्मीद के मुताबिक, शाओमी मी मैक्स 2 को नई दिल्ली में मंगलवार को आयोजित एक इवेंट में लॉन्च किया गया। चीनी स्मार्टफोन निर्माता ने रिलायंस जियो के साथ साझेदारी की है, जिसके तहत ऑनलाइन व ऑफलाइन चैनल के जरिए शाओमी मी मैक्स 2 खरीदने पर पर अतिरिक्त 100 जीबी 4जी डेटा मिलेगा। यह ऑफर मई 2018 तक 309 रुपये के 10 रीचार्ज कराने तक सीमित है। इवेंट में रिलायंस जियो के प्रेसीडेंट डिवाइसेज, सुनील दत्त ने इस ऑफर का ऐलान किया, और रिलायंस जियो के लॉन्च के बाद से अब तक छह महीने में भारत में मोबाइल डेटा ख़पत के अनुभव के बारे में कुछ नए और कुछ पुराने ऐलान किए।

याद दिला दें कि, दत्त ने इस दावे को दोहराया कि जियो के लॉन्च से पहले भारत में हर महीने 0.2 बिलियन गीगाबाइट मोबाइल डेटा की ख़पत होती थी। लेकिन, पिछले साल जियो के लॉन्च होने के बाद से भारतीय उपभोक्ता ने छह महीने में डेटा ख़पत बढ़ाकर 1.2 बिलियन गीगाबाइट प्रति माह कर दी है, जिसमें से अकेले 1 बिलियन गीगाबाइट मोबाइल डेटा की ख़पत जियो सब्सक्राइबर द्वारा की जाती है। पिछले छह महीनों में डेटा ख़पत के बाज़ार में छह गुना बढ़ोत्तरी हुई है, जिसमें जियो ने सबसे ज़्यादा मदद की है। गौर करने वाली बात है कि, टेलीकॉम कंपनी ने सबसे तेज 100 मिलियन (10 करोड़) सब्सक्राइबर जोड़ कर विश्व कीर्तिमान बनाया।

दत्त ने यह भी दावा किया कि भारत में मोबाइल डेटा की होने वाली ख़पत में रिलायंस जियो का 85 प्रतिशत पर अकेले कब्ज़ा है, जिसका मतलब है कि एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया का हिस्सा बाकी बचे 15 प्रतिशत बाज़ार में है। इसके अलावा, उनका दावा है कि लगभग सारा वीडियो डेटा ख़पत का ट्रैफिक जियो पर ही होता है। दत्त ने कहा कि रिलायंस जियो ने अपने नेटवर्क पर हर रोज करीब एक साथ एक समय पर 3.6 मिलियन (36 लाख) वीडियो स्ट्रीम होते देखी हैं। इन आंकड़ो को पिछले काफ़ी समय से बताया जा रहा है और जल्द ही अब नई घोषणाएं होने की उम्मीद है।

जियो द्वारा भारतीय रैंकिंग में इन उपलब्धियों के साथ, दत्त ने आगे बताया कि जियो दुनिया का अकेला एक्साबाइट (वन क्विंटिलन बाइट) नेटवर्क है, और दुनिया के मोबाइल डेटा ट्रैफ़िक के15 प्रतिशत हिस्से में जियो की हिस्सेदारी है। इसी के साथ जियो दुनिया का सबसे बड़ा मोबाइल डेटा नेटवर्क बन जाता है और जिससे मोबाइल डेटा ख़पत की रैंकिंग में अमेरिका, चीन, जापान और दक्षिण कोरिया से आगे भारत नंबर 1 पर है।

ये आंकड़े बताते हैं कि रिलायंस जियो ने भारत में 12 महीने से भी कम समयय में कितनी तेजी से कामयाबी हासिल की है। टेलीकॉम कंपनी ने भारत में 4जी क्रांति ला दी है और ऐप्पल जैसी बड़ी टेक्नोलॉजी कंपनियां का ध्यान अपनी तरफ़ ख़ीचा। ऐप्पल भी देश में अब अपनी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट खोलने पर विचार कर रही है।

शाओमी मी मैक्स 2 को भारत में 16,999 रुपये में लॉन्च किया गया है और इसकी पहली सेल मीडॉटकॉम और मी होम के जरिए 20 जुलाई को  गुरुवार को दोपहर 12 बजे होगी। 



For Latest Updates Follow us On
Subscribe us on YouTube: https://goo.gl/ITJIiV


Friday, July 14, 2017

Google Pixel XL 2 Tipped to Feature always on Ambient Display Feature and many More

Google Pixel XL 2 के डिस्प्ले को लेकर नई जानकारी आई सामने

ऐसा लगता है कि हर दिन बीतने के साथ ही गूगल पिक्सल एक्सएल 2 स्मार्टफोन के बारे में ज़्यादा जानकारी सामने आ रही है। इससे पहले इसी महीने, गूगल पिक्सल एक्सएल2 स्मार्टफोन की तस्वीरें लीक हुईं थीं। और अब नई जानकारी से पता चलता है कि हैंडसेट में एक ऑलवेज़ ऑन डिस्प्ले मोड, मल्टीपल डिस्प्ले प्रोफाइल और स्क्रीन के ऑफ होने पर भी स्क्वीज़ फ़ीचर इस्तेमाल करने की क्षमता होगी।

एक्सडीए डेवलेपर्स ने एक रिपोर्ट में दावा किया है कि आने वाला गूगल पिक्सल एक्सएल 2 एक 'ऑलवेज़ ऑन' एम्बियंट डिस्प्ले फ़ीचर के साथ आएगा जो हाल ही में सैमसंग के स्मार्टफोन में आए फ़ीचर की तरह काम करता है। इस फ़ीचर के जरिए हैंडसेट के एक्टिव ना होने पर जरूरी सूचना और नोटिफिकेशन देखी जा सकेगी। इस फ़ीचर को हाल ही में एंड्रॉयड ओ डेवलेपर प्रिव्यू 3 के कोड में देखा गया था, जिससे खुलासा हुआ था कि पहली जेनरेशन वाले पिक्सल स्मार्टफोन में एक सॉफ्टवेयर अपडेट के जरिए यह फ़ीचर लाया जा सकता है।

इसके अलावा, रिपोर्ट में कहा गया है कि सर्च दिग्गज द्वारा डिस्प्ले सेटिंग में एक एसआरजीबी मोड दिए जाने का भी खुलासा हुआ है। गौर करने वाली बात है कि, इससे पहले यह मोड सिर्फ डेवलेपर विकल्प के जरिए ही एक्सेस किया जा सकता था। एसआरजीबी विकल्प के साथ ही, एक 'विविड कलर्स' विकल्प भी उपलब्ध होगा।

हाल ही में आई एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ था कि गूगल पिक्सल एक्सएल 2 एक 'स्क्वीज़ेबल फ्रेम' के साथ आएगा। और एक्सडीए की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि नए पिक्सल एक्सएल 2 में जोड़े जाने वाले इस फ़ीचर के बारे में जानकारी मिली है। रिपोर्ट में कहा गया है कि स्क्वीज़ेबल फ्रेम के चलते यूज़र स्मार्टफोन के किनारों को स्क्वीज़ कर गूगल असिस्टेंट लॉन्च कर पाएंगे। बहरहाल, इस फ़ीचर के जरिए यूज़र इनकमिंग कॉल को साइलेंस भी कर पाएंगे।

याद दिला दें कि, गूगल पिक्सल एक्सएल 2 में एलजी का बनाया हुआ एमोलेड पैनल होने की उम्मीद है जिसका साइज़ 6 इंच होगा। जबकि ओरिजिनल गूगल पिक्सल एक्सएल में 5.5 इंच डिस्प्ले दिया गया है। पिक्सल एक्सएल 2 में एलजी जी6 की तरह ही 2:1 के आस्पेक्ट रेशियो वाला डिस्प्ले होने की उम्मीद है।


For Latest Updates Follow us On
Subscribe us on YouTube: https://goo.gl/ITJIiV

Reliance JIO Feature Phone Images and Specifications Leaked

Reliance Jio फीचर फोन की तस्वीरें और स्पेसिफिकेशन लीक

कयासों का बाज़ार गर्म है। रिलायंस जियो एक और धमाके करने के लिए तैयार है। मीडिया में सुगबुगाहट है कि 21 जुलाई को होने वाले रिलायंस इंडस्ट्रीज के आम सालाना बैठक में 500 रुपये का जियो फीचर फोन लॉन्च होगा। मज़ेदार बात यह है कि साल की शुरुआत से ही रिलायंस जियो का फ़ीचर फोन सुर्खियों का हिस्सा रहा है। अब दो नई रिपोर्ट में कंपनी के 4जी वीओएलटीई फ़ीचर फोन के बारे में जानकारी सामने आई है। इस बार कई अहम स्पेसिफिकेशन और अन्य फ़ीचर का खुलासा हुआ है।
 

जियो फ़ीचर फोन के स्पेसिफिकेशन और फ़ीचर

टेकपीपी की रिपोर्ट के मुताबिक, जियो के फीचर फोन को लाइफ ब्रांड के तहत बेचा जाएगा। बता दें कि कंपनी पहले से ही लाइफ ब्रांड के स्मार्टफोन बेचती रही है। जैसा कि पुरानी रिपोर्ट में कहा गया था, इस फ़ीचर फोन में 2.4 इंच का कलर डिस्प्ले, 512 एमबी रैम, 4 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज, 128 जीबी माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट, डुअल सिम सपोर्ट, 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और एक वीजीए फ्रंट कैमरा होगा। इसकी बैटरी 2000 एमएएच होने का दावा किया गया है। इसके अलावा एफएम रेडियो, ब्लूटूथ 4.1+ एलई और वीडियो कॉलिंग फ़ीचर दिया गया है।

सॉफ्टवेयर की बात करें तो जियो फ़ीचर फोन में KAI OS होगा। यह एचटीएमएल5 पर आधारित फायरफॉक्स ओएस का कस्टमाइज़्ड वर्ज़न है। इसमें KaiOS Plus नाम का ऐप स्टोर होने की भी खबर है। इसमें एक इंटिग्रेटेड वॉयस असिस्टेंट है जो भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करेगा। इसके अलावा टेलीकॉम टॉक की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इसमें वाई-फाई टेथरिंग का भी विकल्प होगा। इसका मतलब है कि यूज़र इस हैंडसेट की मदद से अन्य डिवाइस को इंटरनेट से जोड़ पाएंगे। वहीं, टेकपीपी की रिपोर्ट में कहा गया है कि इस फीचर फोन में ऐप आधारित यूएसबी टेथरिंग होगा।

लीक हुई तस्वीरों से सिर्फ इसमें 1.2 गीगाहर्ट्ज़ डुअल कोर प्रोसेसर होने का पता चला है। किस ब्रांड का, यह नहीं पता। वैसे, पहले जानकारी मिली थी कि इस डिवाइस के लिए क्वालकॉम और स्प्रेडट्रम द्वारा चिपसेट उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
 

जियो फीचर फोन की कीमत

एचएसबीसी रिसर्च नोट के मुताबिक, जियो फ़ीचर फोन की कीमत स्थानीय मार्केट में 500 रुपये होगी। खबर है कि कंपनी ने 18-20 मिलियन यूनिट के लिए ऑर्डर भी दे दिया है। इस हैंडसेट को 21 जुलाई को लॉन्च किए जाने की उम्मीद है और इसे अगस्त महीने में मार्केट में उपलब्ध कराया जाएगा।

For Latest Updates Follow us On
Subscribe us on YouTube: https://goo.gl/ITJIiV


Wednesday, July 12, 2017

Whatsapp to get UPI Payments Feature by Year End

WhatsApp से साल के अंत तक आप कर पाएंगे पैसे का भुगतान
अब आप जल्द ही अपने दोस्तों को व्हाट्सऐप के जरिए पैसे भेज पाएंगे। फेसबुक के स्वामित्व वाली कंपनी द्वारा अपने मैसेजिंग ऐप WhatsApp में इस साल के अंत तक यूपीआई के लिए सपोर्ट जारी किए जाने की उम्मीद है। यह जानकारी एक सूत्र के हवाले से मिली है।

इस सूत्र ने नाम ना ज़ाहिर करने की शर्त पर बताया कि व्हाट्सऐप अपने ऐप पर यूपीआई आधारित भुगतान के लिए बैंकों और लॉबी ऑर्गनाइज़ेशन एनपीसीआई से पहले ही बातचीत कर रही है। कई तरह के फैसलों और बातचीत के बीच, व्हाट्सऐप पर यूपीआई भुगतान के जारी होने में देर हो सकती है। लेकिन बताया कि सब कुछ ठीकठाक और आसानी से आगे बढ़ रहा है।

कई लोकप्रिय मैसेजिंग सर्विस जैसे वीचैट और हाइक मैसेंजर पहले ही पेमेंट सर्विस को सपोर्ट करते हैं। हालांकि, व्हाट्सऐप भारत में सबसे ज़्यादा लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप है और इसके 20 करोड़ से ज़्यादा एक्टिव यूज़र हैं। व्हाट्सऐप को अपने ऐप में किसी फ़ीचर के पूरी तरह से तैयार होने पर ही जारी करने के लिए जाना जाता है। व्हाट्सऐप के दुनिया भर में 1.2 बिलियन से ज़्यादा एक्टिव यूज़र हैं।

इस साल नोटबंदी के बाद से, मोबाइल पेमेंट ऐप जैसे कि पेटीएम और मोबिक्विक को ट्रांज़ेक्शन और यूज़र बेस की संख्या में बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। हालांकि, इनमें से किसी के भी एक्टिव यूज़र की संख्या व्हाट्सऐप जितनी नहीं है।

व्हाट्सऐप में यूपीआई भुगतान के आने का इंतज़ार यूज़र और इंडस्ट्री में सबको लंबे समय से है। एक विश्लेषक ने गैज़ेट्स 360 को बताया, ''बैंक, नोटबंदी के समय इस अवसर को भुनाने में नाकामयाब रहे। उनके मोबाइल पेमेंट ऐप बहुत ज़्यादा लोकप्रिय नहीं हुए।'' उन्होंने आगे बताया, ''बैंक और उनका लॉबी ग्रुप एनपीसीआई अब यूपीआई के साथ उस रिक्त स्थान को भरने क कोशिश में है। अगर यूपीआई की जीत होती है तो उनकी भी जीत है।'' यूपीआई ऐप भीम को पिछले साल के आखिर में लॉन्च किया गया था और देश में इसे ख़ूब इस्तेमाल किया जा रहा है। भीम ऐप को अब तक एक करोड़ 70 लाख से ज़्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है।

व्हाट्सऐप जैसे लोकप्रिय ऐप में यूपीआई विकल्प आने पर देश में मोबाइल पेमेंट मार्केट में बड़ा बदलाव होने की उम्मीद है।


For Latest Updates Follow us On
Subscribe us on YouTube: https://goo.gl/ITJIiV

Reliance JIO New Plans for Prepaid & Postpaid Users, 399 rs 84GB Data

Reliance Jio ने पेश किए नए प्लान, 399 रुपये में मिलेगा 84 जीबी 4जी डेटा

रिलायंस जियो का जियो धन धना धन ऑफर खत्म होने के कगार पर है। इस बीच ग्राहकों के लिए Reliance Jio ने नए प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान पेश कर दिए हैं। कंपनी ने नए प्लान को जियो धन धना धन ऑफर के नाम से ही पेश किया है। हालांकि, इस बार कई रीचार्ज पैक बदल डाले गए हैं। दरअसल, कंपनी ने पहले भी कहा था कि वह अन्य टेलीकॉम कंपनियों की तुलना में लगातार किफायती प्लान उतारती रहेगी। दूसरी तरफ, रिलायंस जियो के इन प्लान का पूरा फायदा उठाने के लिए आपके पास जियो प्राइम मेंबरशिप होना ज़रूरी है।

रिलायंस जियो के प्रीपेड प्लान की शुरुआत 19 रुपये से होती है और सबसे महंगा प्लान 9,999 रुपये का है। जियो धन धना धन ऑफर के शुरुआत में जहां कंपनी 309 रुपये के रीचार्ज वाले पैक पर 1 महीने की वैधता की बात कह रही थी। अब इसी प्लान में ग्राहकों को 56 दिन की वैधता मिलेगी और 4जी स्पीड डेटा भी 56 जीबी ही दिया जाएगा। वहीं, एक प्लान 399 रुपये का है जिसकी वैधता 84 दिन की है। इस प्लान में ग्राहकों को इस्तेमाल के लिए हर दिन 4जी स्पीड में 1 जीबी डेटा मिलेगा।

रिलायंस जियो के नए प्रीपेड प्लान

19 रुपये का जियो प्लान
19 रुपये वाले प्लान की वैधता एक दिन की है। इसमें ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉयस कॉल के साथ 200 एमबी डेटा मिलेगा।

49 रुपये का जियो प्लान
49 रुपये वाले पैक से रीचार्ज करने पर आप 3 दिन तक इसका फायदा उठा सकेंगे। अनलिमिटेड वॉयस कॉल और एसएमएस के अलावा इस्तेमाल करने के लिए आपको 600 एमबी डेटा मिलेगा।

96 रुपये का जियो प्लान
रिलायंस जियो के नए 96 रुपये वाले प्लान की वैधता 7 दिन की है। इस दौरान अन्य प्लान की तरह अनलिमिटेड वॉयस कॉल और एसएमएस की सुविधा तो मिलेगा ही, साथ में हर दिन 4जी स्पीड में 1 जीबी डेटा मिलेगा।

149 रुपये का जियो प्लान
अगर आप महीने भर की वैलिडिटी के साथ सबसे सस्ते रिलायंस जियो प्लान की तलाश में हैं तो 149 रुपये वाला पैक आपके लिए बना है। इस प्लान में आपको 28 दिनों के लिए अनलिमिटेड वॉयस कॉल की सुविधा मिलेगी। महीने भर के लिए 300 एसएमएस मुफ्त होंगे। इसके अलावा इस्तेमाल करने के लिए 2 जीबी डेटा दिया जाएगा।
 

reliance jio prepaid plans

309 रुपये का जियो प्लान
कंपनी ने इस प्लान में बड़ा बदलाव किया है। 309 रुपये वाला प्लान अब 56 दिनों की वैधता के साथ आएगा। इसका मतलब है कि 309 रुपये में ग्राहकों को अब अनलिमिटेड वॉयस कॉल के साथ हर दिन इस्तेमाल के लिए 4जी स्पीड में 1 जीबी डेटा मिलेगा। कुल मिलाकर ग्राहक 56 दिन में 4जी स्पीड में 56 जीबी डेटा इस्तेमाल कर सकेंगे।

349 रुपये का जियो प्लान
यह पैक नया है। 349 रुपये वाले पैक की वैधता 56 दिन की है। सभी अनलिमिटेड सुविधाओं अलावा ग्राहकों को इस्तेमाल के लिए 4जी स्पीड में 20 जीबी डेटा दिया जाएगा। इस प्लान में हर दिन डेटा इस्तेमाल करने के लिए कोई सीमा नहीं होगी।

399 रुपये का जियो प्लान
पहली नज़र में 399 रुपये का नया जियो प्लान सबसे फायदेमंद लगता है। 399 रुपये वाले रिलायंस जियो प्लान की वैधता 84 दिन की है। आपको इस्तेमाल के लिए 4जी स्पीड में हर दिन 1 जीबी सीमा के साथ 84 जीबी डेटा मिलेगा। इसके अलावा अनलिमिटेड वॉयस कॉल और एसएमएस की सुविधा तो है ही।

509 रुपये का जियो प्लान
अगर आप दिन में 1 जीबी से ज़्यादा डेटा की खपत करते हैं तो 509 रुपये का जियो प्लान आपके लिए बना है। 509 रुपये वाला प्लान 56 दिन की वैधता के साथ आता है और आपको इस्तेमाल करने के लिए हर दिन 4जी स्पीड में 2 जीबी डेटा मिलेगा। यानी कुल मिलाकर कंपनी इस पैक में 4जी स्पीड में 112 जीबी डेटा दे रही है।

999 रुपये का जियो प्लान
रिलायंस जियो ने कुछ महंगे प्लान भी पेश किए हैं जो ज़्यादा दिनों की वैधता और ज़्यादा डेटा के साथ आते हैं। 999 रुपये वाले प्लान की वैधता 90 दिन की है और आपको इस्तेमाल करने के लिए कंपनी 4जी स्पीड में 90 जीबी डेटा देगी। इस दौरान हर दिन डेटा इस्तेमाल की कोई सीमा नहीं होगी। अनलिमिटेड वॉयस कॉल और एसएमएस की सुविधा इस रीचार्ज पैक के साथ भी बरकरार है।

1,999 रुपये का जियो प्लान
Reliance Jio का 1,999 रुपये वाला प्लान 120 दिन की वैधता के साथ आता है। अनलिमिटेड वॉयस कॉल और एसएमएस के अलावा आपको इस्तेमाल करने के लिए कंपनी 4जी स्पीड में 155 जीबी डेटा देगी।

4,999 और 9,999 रुपये वाले जियो प्लान
रिलायंस जियो का 4,999 रुपये वाला प्रीपेड प्लान 210 दिनों की वैधता के साथ आता है। अनलिमिटेड वॉयस कॉल और एसएमएस के अलावा आपको इस्तेमाल करने के लिए 4जी स्पीड में 380 जीबी डेटा मिलेगा। वहीं, 9,999 रुपये वाले प्लान की वैधता 390 दिनों की है और इस दौरान इस्तेमाल करने के लिए 780 जीबी डेटा मिलेगा।

ये हैं Reliance Jio के पोस्टपेड प्लान
ये थे रिलायंस जियो के नए प्रीपेड प्लान। अब हम Reliance Jio के पोस्टपेड प्लान की चर्चा करेंगे। जियो के पोस्टपेड प्लान की शुरुआत 309 रुपये से होती है और सबसे महंगा प्लान 999 रुपये का है।

309 रुपये का जियो पोस्टपेड प्लान
309 रुपये वाले प्लान की वैधता अब 2 महीने की हो गई है। इस दौरान इस्तेमाल के लिए कंपनी हर दिन 4जी स्पीड में 1 जीबी डेटा देगी। इस तरह से ग्राहक 4जी स्पीड में कुल 60 जीबी डेटा पाएंगे। इस पोस्टपेड प्लान में आपको अनलिमिटेड वॉयस कॉल और एसएमएस की भी सुविधा मिलेगी।

349 रुपये का जियो पोस्टपेड प्लान
349 रुपये वाले पोस्टपेड प्लान की वैलिडिटी 2 महीने की है। अनलिमिटेड वॉयस कॉल और एसएमएस के अलावा आपको एक बिल साइकिल में इस्तेमाल करने के लिए 20 जीबी डेटा मिलेगा। आपको अनलिमिटेड वॉयस कॉल और एसएमएस की भी सुविधा मिलेगी।

399 रुपये का जियो पोस्टपेड प्लान
399 रुपये वाला प्लान 3 महीने की वैधता के साथ आता है। ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉयस कॉल और एसएमएस के अलावा हर दिन 4जी स्पीड में 1 जीबी डेटा मिलेगा। इस तरह से इस्तेमाल के लिए कुल 90 जीबी डेटा होगा। इसके अलावा जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन की मुफ्त में मिलेगा।
 

reliance jio postpaid plans

509 रुपये का जियो पोस्टपेड प्लान
रिलायंस जियो का 509 रुपये वाला जियो पोस्टपेड प्लान उन ग्राहकों को लिए है जो दिनभर में 1 जीबी से ज़्यादा डेटा खपत करते हैं। इस प्लान की वैधता 2 महीने की है और कंपनी इस्तेमाल के लिए हर दिन 4जी स्पीड में 2 जीबी डेटा देगी। इस तरह से ग्राहक कुल 120 जीबी डेटा पाएंगे।

999 रुपये का जियो पोस्टपेड प्लान
अनलिमिटेड वॉयस कॉल और एसएमएस की सुविधा वाले इस प्लान की वैधता 2 महीने की है। कंपनी इस दौरान इस्तेमाल करने के लिए ग्राहकों को 4जी स्पीड में 90 जीबी डेटा देगी। अच्छी बात यह है कि इस प्लान में 4जी स्पीड इंटरनेट की कोई दैनिक सीमा नहीं है।



For Latest Updates Follow us On
Subscribe us on YouTube: https://goo.gl/ITJIiV