Saturday, July 1, 2017

Know how to get Moto C Plus in 499rs..

Moto C Plus 499 रुपये में आपका हो जाएगा, जानें कैसे

Lenovo ने हाल ही में Moto C Plus स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च किया था। यह स्मार्टफोन एक्सक्लूसिव तौर फ्लिपकार्ट पर 6,999 रुपये में मिलता है। अब मोटो सी प्लस के साथ एक्सचेंज ऑफर पेश किया गया है। ग्राहक चाहें तो सर्वाधिक 6,500 रुपये की छूट पा सकते हैं। इस तरह से देखा जाए तो मात्र 499 रुपये में मोटोरोला का यह हैंडसेट आपका हो सकता है। हालांकि, एक्सचेंज करने पर 100 रुपये का पिकअप चार्ज लगेगा।

Moto C Plus के फाइन गोल्ड, पर्ल व्हाइट और स्टारी ब्लैक कलर वेरिएंट फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध कराए गए हैं। इन सभी वेरिएंट को एक्सचेंज ऑफर के तहत उपलब्ध कराया गया है। एक्सचेंज ऑफर के तहत मिलने वाली छूट स्मार्टफोन पर निर्भर करेगी। इसके अलावा एक्सिस बैंक बज़ क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करके 5 फीसदी अतिरिक्त छूट पा सकते हैं। इसके अलावा रिलायंस जियो के साथ साझेदारी की गई है। ग्राहकों को 30 जीबी अतिरिक्त 4जी डेटा मिलेगा।

जैसा कि हमने आपको पहले बताया है कि पुराने फोन को एक्सचेंज करने के लिए 100 रुपये पिकअप चार्ज लिया जाएगा। अगर आप सर्वाधिक एक्सचेंज ऑफर का फायदा पाने में सफल होते हैं तो मोटो सी प्लस आपको 599 रुपये का मिलेगा। आईफोन एसई एक्सचेंज करने पर 2,500 रुपये और आईफोन 5एस एक्सचेंज करने पर 4,050 रुपये, नेक्सस 6पी एक्सचेंज करने पर 6,200 रुपये और वीवो एक्स6एस प्लस एक्सचेंज करने पर 6,500 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा।
 

Moto C Plus के स्पेसिफिकेशन

मोटो सी प्लस में 5 इंच का एचडी 720 पिक्सल डिस्प्ले है। प्राइमरी कैमरा 8 मेगापिक्सल का है जो एफ/2.2 अपर्चर, ऑटोफोकस और एलईडी फ्लैश के साथ आएगा। इस हैंडसेट में 1.3 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड कोर एमटी6737 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है और इसे बढ़ाना संभव भी होगा। रैम 2 जीबी है।

मोटो सी प्लस 4000 एमएएच की बैटरी के साथ आता है। बैटरी क्षमता को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि ग्राहकों को पूरे दिन इस फोन को चार्ज करने के लिए परेशान नहीं होना होगा। मोटो सी प्लस का डाइमेंशन 144 x 72.3 x 10 मिलीमीटर है और वज़न 162 ग्राम। कलर विकल्प और अन्य फ़ीचर मोटो सी वाले ही हैं।


For Latest Updates Follow us On
Subscribe us on YouTube: https://goo.gl/ITJIiV

No comments:

Post a Comment