हुवावे टर्मिनल के हॉनर ब्रांड ने भारतीय मार्केट में चुपचाप अपने नए स्मार्टफोन हॉनर हॉली 3+ को लॉन्च कर दिया है। दरअसल, मुंबई के नामी रिटेलर महेश टेलीकॉम ने सबसे पहले जानकारी दी कि मार्केट में Honor Holly 3+ स्मार्टफोन को 12,999 रुपये में उपलब्ध करा दिया गया है। बता दें कि यह पिछले साल अक्टूबर महीने में लॉन्च किए गए हॉनर हॉली 3 का अपग्रेड वेरिएंट है। पिछले वेरिएंट की तुलना में हॉनर हॉली 3+ ज़्यादा रैम और स्टोरेज के साथ आता है।
Honor Holly 3+ को लॉन्च किए जाने की जानकारी महेश टेलीकॉम ने ट्वीट करके दी। इसमें 5.5 इंच एचडी (1280x720 पिक्सल) डिस्प्ले है। इसमें 1.2 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर किरिन 620 सीपीयू के साथ 3 जीबी रैम का इस्तेमाल किया गया है। इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर 128 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव होगा। याद रहे कि पुराना वेरिएंट 2 जीबी और 16 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। स्मार्टफोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलेगा। इसके ऊपर ईएमयूआई 4.1 स्किन इस्तेमाल की गई है।
हॉनर हॉली 3 में 13 मेगापिक्सल का बीएसआई सीमॉस रियर कैमरा है। इसका अपर्चर एफ/2.0 है। फ्रंट कैमरे का सेंसर 8 मेगापिक्सल का है। हैंडसेट को पावर देने के लिए मौजूद है 3100 एमएएच की बैटरी। कनेक्टिविटी फ़ीचर में 4जी, 802.11 बी/जी/एन, वाई-फाई डायरेक्ट, वाई-फाई हॉटस्पॉट और माइक्रो-यूएसबी वी2.0 शामिल हैं।
इसका डाइमेंशन 154.3x77.1x8.45 मिलीमीटर है और वज़न 168 ग्राम। एक्सेलेरोमीटर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एंबियंट लाइट सेंसर और जी-सेंसर इस हैंडसेट का हिस्सा होंगे।
फिलहाल, हॉनर ब्रांड की ओर से कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है। वहीं, महेश टेलीकॉम ने भी उपलब्धता को लेकर कोई दावा नहीं किया है। लेकिन इतना तो तय है कि इसे ऑफलाइन मार्केट में उपलब्ध कराया जाएगा।
For Latest Updates Follow us On
Follow us on Google+ https://plus.google.com/104813157056286236223
Like our Facebook Page: https://www.facebook.com/OfficialRajputTechy/
No comments:
Post a Comment