हम और आप अब तक व्हाट्सऐप का इस्तेमाल फोटो, वीडियो, वर्ड डॉक्यूमेंट और पीडीएफ फाइल साझा करने के लिए करते रहे हैं। जिनफाइल के लिए WhatsApp में सपोर्ट नहीं मौज़ूद है, उनके लिए यूज़र को सबसे पहले फाइल को क्लाउड पर अपलोड करना पड़ता है। फिर डाउनलोड करने के लिए लिंक साझा करना पड़ता था। वैसे, कुछ और उपाय भी हैं। आप चाहें तो थर्ड पार्टी ऐप के ज़रिए इन खास किस्म को फाइल को किसी के साथ साझा कर सकते हैं। ऐसा लगता है कि अब व्हाट्सऐप ने तय कर लिया है कि उसके यूज़र को अब किसी भी फाइल को साझा करने के लिए जुगाड़ नहीं लगाना पड़ेगा।
जानकारी मिली है कि कंपनी सभी किस्म के फाइल को ट्रांसफर करने की टेस्टिंग कर रही है। यह टेस्टिंग एंड्रॉयड, आईफोन और विंडोज फोन पर चल रही है और यह सुविधा फिलहाल सीमित यूज़र के लिए ही उपलब्ध है। नए फ़ीचर के आने के बाद WhatsApp के ज़रिए किसी भी किस्म के फाइल को शेयर करना चुटकियों का खेल हो जाएगा।
डब्ल्यूएबीटाइंफो ने इस रोल आउट की जानकारी दी है। दावा किया है कि भारत, जापान, कुवैत और श्रीलंका के कुछ यूज़र इस फ़ीचर को इस्तेमाल कर पा रहे हैं। लेकिन कई यूज़र अब भी इस फ़ीचर को इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं। उम्मीद है कि WhatsApp पर आने वाले समय से इस फ़ीचर को हर किसी के लिए रोल आउट कर देगा। व्हाट्सऐपबीटाइंफो का कहना है कि आईओएस, वेब और एंड्रॉयड पर फाइल साझा करने की सीमा क्रमशः 128, 64 और 100 एमबी है।
इस नए फ़ीचर के बाद यूज़र अलग-अलग वीडियो फॉर्मेट, एमपी3 गाने व एपीके फाइल को भी व्हाट्सऐप के ज़रिए दूसरे शख्स को भेज सकेंगे। फिलहाल, यह साफ नहीं है कि साझा किए जाने वाले फाइल की सुरक्षा जांच के लिए WhatsApp ने कौन सी व्यवस्था बनाई है। इस टिप्सटर ने यह भी बताया है कि व्हाट्सऐप की मदद से आप बिना कंप्रेस किए हुए अच्छी क्वालिटी वाले वीडियो और फोटो भेज पाएंगे। हालांकि, इसकी भी एक सीमा है जिस वजह से ऊंची क्वालिटी के लंबे वीडियो को आप शायद ही शेयर कर पाएं। माना जा रहा है कि ऐसा व्हाट्सऐप के सर्वर पर दबाव कम रखने के लिए किया गया है।
इससे पहले पता चला था कि व्हाट्सऐप पर जल्द ही रीकॉल फ़ीचर आएगा। इसकी मदद से यूज़र किसी भी भेजे हुए मैसेज को डिलीट कर पाएंगे। इसके अलावा व्हाट्सऐप वेब पर नए स्टेटस फ़ीचर को भी लाने की तैयारी है।
For Latest Updates Follow us On
Follow us on Google+ https://plus.google.com/104813157056286236223
Like our Facebook Page: https://www.facebook.com/OfficialRajputTechy/
Subscribe us on YouTube: https://goo.gl/ITJIiV
No comments:
Post a Comment