पिछले हफ्ते एक वीडियो क्लिप लीक हुआ था। इसमें हमें एक वीवो स्मार्टफोन की झलक मिली थी जिसमें इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर वाला फ़ीचर दिखाया गया था। वैसे, इस वीडियो की विश्वसनीयता को लेकर कई सवाल थे। अब कंपनी ने एक आधिकारिक टीज़र ने ज़ारी किया जो इस खास किस्म के फिंगरप्रिंट सेंसर की ओर ही इशारा करता है।
लॉन्च टीज़र के मुताबिक, Vivo शंघाई में आयोजित होने वाले मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस में एक स्मार्टफोन लॉन्च करेगी जो इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस होगा। बता दें कि इस इवेंट का आगाज़ 28 जून से होगा।
वीवो इंडिया ने बुधवार को लॉन्च टीज़र ज़ारी किया था। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर का लोगो दिख रहा है जो सतह के ऊपर-नीचे जा रहा है। संभवतः यह डिस्प्ले में ही मौज़ूद फिंगरप्रिंट सेंसर की ओर इशारा करता है। इसके अलावा कंपनी ने "Unlock the Future" टैगलाइन का इस्तेमाल किया है। ऐसा भी हो सकता है कि नया टीज़र सिक्योरिटी फ़ीचर की ओर इशारा करते हो। लेकिन हम फिलहाल डिस्प्ले में इंटिग्रेटेड फिंगरप्रिंट सेंसर का कयास लगा रहे हैं।
ट्वीट में वीवो इंडिया ने कहा, "हमलोग शंघाई में होने वाले मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस में नया सॉल्यूशन पेश करेंगे। आइए मिलकर भविष्य को अनलॉक करते हैं!" अगर वीवो वाकई में इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर पेश करती है तो यह बहुत बड़ी उपलब्धि होगी। क्योंकि ऐप्पल और सैमसंग जैसी बड़ी कंपनियां भी इस तकनीक को अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन का हिस्सा बनाने में मुश्किलों का सामना कर रही हैं।
For Latest Updates Follow us On
Follow us on Google+ https://plus.google.com/104813157056286236223
Like our Facebook Page: https://www.facebook.com/OfficialRajputTechy/
Subscribe us on YouTube: https://goo.gl/ITJIiV
No comments:
Post a Comment