Friday, June 23, 2017

Vivo to launch in Screen Fingerprint Smartphone

Vivo जल्द लॉन्च करेगी इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर वाला स्मार्टफोन

पिछले हफ्ते एक वीडियो क्लिप लीक हुआ था। इसमें हमें एक वीवो स्मार्टफोन की झलक मिली थी जिसमें इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर वाला फ़ीचर दिखाया गया था। वैसे, इस वीडियो की विश्वसनीयता को लेकर कई सवाल थे। अब कंपनी ने एक आधिकारिक टीज़र ने ज़ारी किया जो इस खास किस्म के फिंगरप्रिंट सेंसर की ओर ही इशारा करता है।

लॉन्च टीज़र के मुताबिक, Vivo शंघाई में आयोजित होने वाले मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस में एक स्मार्टफोन लॉन्च करेगी जो इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस होगा। बता दें कि इस इवेंट का आगाज़ 28 जून से होगा।

वीवो इंडिया ने बुधवार को लॉन्च टीज़र ज़ारी किया था। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर का लोगो दिख रहा है जो सतह के ऊपर-नीचे जा रहा है। संभवतः यह डिस्प्ले में ही मौज़ूद फिंगरप्रिंट सेंसर की ओर इशारा करता है। इसके अलावा कंपनी ने "Unlock the Future" टैगलाइन का इस्तेमाल किया है। ऐसा भी हो सकता है कि नया टीज़र सिक्योरिटी फ़ीचर की ओर इशारा करते हो। लेकिन हम फिलहाल डिस्प्ले में इंटिग्रेटेड फिंगरप्रिंट सेंसर का कयास लगा रहे हैं।

ट्वीट में वीवो इंडिया ने कहा, "हमलोग शंघाई में होने वाले मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस में नया सॉल्यूशन पेश करेंगे। आइए मिलकर भविष्य को अनलॉक करते हैं!" अगर वीवो वाकई में इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर पेश करती है तो यह बहुत बड़ी उपलब्धि होगी। क्योंकि ऐप्पल और सैमसंग जैसी बड़ी कंपनियां भी इस तकनीक को अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन का हिस्सा बनाने में मुश्किलों का सामना कर रही हैं।



For Latest Updates Follow us On
Subscribe us on YouTube: https://goo.gl/ITJIiV

Whatsapp starts allowing sharing of all types of files

WhatsApp से हर किस्म की फाइल शेयर करना संभवः रिपोर्ट
हम और आप अब तक व्हाट्सऐप का इस्तेमाल फोटो, वीडियो, वर्ड डॉक्यूमेंट और पीडीएफ फाइल साझा करने के लिए करते रहे हैं। जिनफाइल के लिए WhatsApp में सपोर्ट नहीं मौज़ूद है, उनके लिए यूज़र को सबसे पहले फाइल को क्लाउड पर अपलोड करना पड़ता है। फिर डाउनलोड करने के लिए लिंक साझा करना पड़ता था। वैसे, कुछ और उपाय भी हैं। आप चाहें तो थर्ड पार्टी ऐप के ज़रिए इन खास किस्म को फाइल को किसी के साथ साझा कर सकते हैं। ऐसा लगता है कि अब व्हाट्सऐप ने तय कर लिया है कि उसके यूज़र को अब किसी भी फाइल को साझा करने के लिए जुगाड़ नहीं लगाना पड़ेगा।

जानकारी मिली है कि कंपनी सभी किस्म के फाइल को ट्रांसफर करने की टेस्टिंग कर रही है। यह टेस्टिंग एंड्रॉयड, आईफोन और विंडोज फोन पर चल रही है और यह सुविधा फिलहाल सीमित यूज़र के लिए ही उपलब्ध है। नए फ़ीचर के आने के बाद WhatsApp के ज़रिए किसी भी किस्म के फाइल को शेयर करना चुटकियों का खेल हो जाएगा।

डब्ल्यूएबीटाइंफो ने इस रोल आउट की जानकारी दी है। दावा किया है कि भारत, जापान, कुवैत और श्रीलंका के कुछ यूज़र इस फ़ीचर को इस्तेमाल कर पा रहे हैं। लेकिन कई यूज़र अब भी इस फ़ीचर को इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं। उम्मीद है कि WhatsApp पर आने वाले समय से इस फ़ीचर को हर किसी के लिए रोल आउट कर देगा। व्हाट्सऐपबीटाइंफो का कहना है कि आईओएस, वेब और एंड्रॉयड पर फाइल साझा करने की सीमा क्रमशः 128, 64 और 100 एमबी है।

इस नए फ़ीचर के बाद यूज़र अलग-अलग वीडियो फॉर्मेट, एमपी3 गाने व एपीके फाइल को भी व्हाट्सऐप के ज़रिए दूसरे शख्स को भेज सकेंगे। फिलहाल, यह साफ नहीं है कि साझा किए जाने वाले फाइल की सुरक्षा जांच के लिए WhatsApp ने कौन सी व्यवस्था बनाई है। इस टिप्सटर ने यह भी बताया है कि व्हाट्सऐप की मदद से आप बिना कंप्रेस किए हुए अच्छी क्वालिटी वाले वीडियो और फोटो भेज पाएंगे। हालांकि, इसकी भी एक सीमा है जिस वजह से ऊंची क्वालिटी के लंबे वीडियो को आप शायद ही शेयर कर पाएं। माना जा रहा है कि ऐसा व्हाट्सऐप के सर्वर पर दबाव कम रखने के लिए किया गया है।

इससे पहले पता चला था कि व्हाट्सऐप पर जल्द ही रीकॉल फ़ीचर आएगा। इसकी मदद से यूज़र किसी भी भेजे हुए मैसेज को डिलीट कर पाएंगे। इसके अलावा व्हाट्सऐप वेब पर नए स्टेटस फ़ीचर को भी लाने की तैयारी है।



For Latest Updates Follow us On
Subscribe us on YouTube: https://goo.gl/ITJIiV


Thursday, June 22, 2017

Reliance JIO Routers Home Delivery in 90 Minutes

Reliance Jio जियोफाई राउटर की होम डिलिवरी 90 मिनट में

रिलायंस जियो अपनी सेवाओं से ज़्यादा से ज़्यादा ग्राहकों को जोड़ने के लिए नए-नए हथकंडे अपनाते रहती है। कंपनी आज की तारीख में अपने दो प्रोडक्ट को लेकर जबरदस्त मार्केट कर रही है। इनमें से एक है Reliance Jio Sim और दूसरा जियोफाई राउटर। कंपनी ने पहले ही अपने इंटरनेट राउटर के साथ 100 फीसदी कैशबैक ऑफर का ऐलान किया था। अब कंपनी जियोफाई की होम डिलिवरी मात्र 90 मिनट में करने का दावा कर रही है।

दरअसल, रिलायंस जियो की वेबसाइट पर एक बैनर लाइव किया गया है। इसपर लिखा है कि गेट जियोफाई@होम इन 90 मिनट्स। इसका अर्थ है, घर में जियोफाई पाएं सिर्फ 90 मिनट में। याद रहे कि आमतौर पर कंपनी इस प्रोडक्ट की होम डिलिवरी दो से तीन दिन में करती है। कंपनी ने प्रोडक्ट को खरीदने के लिए दो विकल्प दिए हैं। आप चाहें तो 18002002002 पर कॉल करके जियोफाई के लिए ऑर्डर दे सकते हैं, या फिर वेबसाइट पर ही बाय नाउ का विकल्प है।

वैसे, हमने बाय नाउ बटन क्लिक करके उपलब्धता जांचने की कोशिश की है। हमारी चाहत के पिनकोड पर इस प्रोडक्ट की डिलिवरी दो-तीन में होने की बात कही गई है। साफ है कि 90 मिनट में होम डिलिवरी सेवा कंपनी ने चुनिंदा जगहों के लिए दी है। इसमें आपको डिलिवरी का वक्त शेड्यूल करना होगा। वेबसाइट पर साफ-साफ लिखा है कि आमतौर पर डिलिवरी दो-तीन दिन में होती है।

दूसरी तरफ, टेलीकॉम कंपनी जियो अपने जियोफाई 4जी राउटर को मौज़ूदा डेटा कार्ड, डोंगल या वाई-फाई हॉटस्पॉट राउटर से एक्सचेंज ऑफर दे रही है। एक्सचेंज के साथ खरीदने पर 100 प्रतिशत तक कैशबैक के साथ  2,010 रुपये का डेटा (201 रुपये वाले 10 पैक), जबकि बिना एक्सचेंज ऑफर के 50 प्रतिशत कैशबैक के साथ 1,005 रुपये कीमत का डेटा (201 रुपये वाले 5 बूस्टर पैक) दे रही है।



For Latest Updates Follow us On
Subscribe us on YouTube: https://goo.gl/ITJIiV


OnePlus 5 Launched in India Today



चीनी कंपनी वनप्लस ने गुरुवार को अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 5 को भारत में लॉन्च कर दिया। याद रहे कि वनप्लस 5 को मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय मार्केट में लॉन्च किया गया था। भारतीय प्रशंसकों को इस हैंडसेट के लिए 48 घंटे से भी कम का इंतज़ार करना पड़ा। मुंबई में आयोजित एक इवेंट में पेश किया गया वनप्लस का यह हैंडसेट कंपनी के पुराने फ्लैगशिप OnePlus 3T का अपग्रेड है। OnePlus का नया फोन ज़्यादा प्रीमियम डिज़ाइन और पुराने वेरिएंट की तुलना में महंगी कीमत के साथ आता है। मार्केट में OnePlus 5 की सीधी टक्कर सैमसंग, शाओमी और ऐप्पल जैसे ब्रांड के फ्लैगशिप डिवाइस से होगी।

मुंबई में आयोजित लॉन्च इवेंट में कंपनी ने OnePlus 5 की कीमत और रिलीज़ तारीख का भी ऐलान किया। इस स्मार्टफोन की अहम खासियतों में डुअल रियर कैमरा सेटअप, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर, स्लिम प्रोफाइल, 8 जीबी तक रैम, बेहतर बैटरी लाइफ और डैश चार्ज शामिल हैं।
 

OnePlus 5 की भारत में कीमत

भारत में वनप्लस 5 स्मार्टफोन अमेरिकी मार्केट की तुलना थोड़ा मंहगा है, लेकिन यूरोप की तुलना में सस्ता है। भारत में वनप्लस 5 का 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 32,999 रुपये है और इसका 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 37,999 रुपये में मिलेगा।

OnePlus 5 की बिक्री भारत में गुरुवार में अमेज़न इंडिया पर शुरू होगी। शाम साढ़े चार बजे होने वाली यह सेल रजिस्टर्ड यूज़र के लिए है। वनप्लस 5 को ओपन सेल में अमेज़न इंडिया, वनप्लस स्टोर और वनप्लस एक्सपीरियंस स्टोर से 27 जून को दोपहर 12 बजे से खरीदा जा सकेगा।

सेल में 6 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज उपलब्ध होंगे। लॉन्च ऑफर की बात करें अमेज़न की ओर से अमेज़न पे क्रेडिट, किंडल ऑफर, एसबीआई डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर 1,500 रुपये का कैशबैक व वोडाफोन की ओर से डेटा मिलेगा।



यूज़र को OnePlus 5 में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मिलेगा। फ्रंट कैमरे सोनी आईएमएक्स371 सेंसर, एफ/2.0 अपर्चर और ईआईएस दिया गया है। आप इससे फुल-एचडी वीडियो रिकॉर्ड कर पाएंगे।
 

वनप्लस 5 फ़ीचर

इस हैंडसेट में कंपनी ने लेटेस्ट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर दिया गया है। कंपनी ने बताया है कि यह ऑक्टा-कोर प्रोसेसर सर्वाधिक 2.45 गीगाहर्ट्ज़ की क्लॉक स्पीड देगा। साथ में ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 540 जीपीयू इंटिग्रेटेड है।
OnePlus 5 को लॉन्च करके कंपनी उन चुनिंदा स्मार्टफोन निर्माता ब्रांड में शामिल हो गई है जिनके फोन 8 जीबी रैम वाले हैं। इससे पहले Asus ZenFone AR को 8 जीबी रैम के साथ पेश किया गया था। वनप्लस 5 के दो वेरिएंट लॉन्च किए गए हैं जो स्टोरेज और रैम पर आधारित हैं- 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज व 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज।
 

वनप्लस 5 के स्पेसिफिकेशन

इस हैंडसेट के अन्य स्पेसिफिकेशन में 3300 एमएएच की बैटरी है। भले ही यह वनप्लस 3टी के 3400 एमएएच की तुलना में छोटी है, लेकिन कंपनी ने बेहतर बैटरी लाइफ का दावा किया है। वनप्लस 5 एंड्रॉयड 7.1.1 नूगा पर आधारित ऑक्सीजनओएस पर चलेगा। यह एक डुअल सिम डुअल स्टैंडबाय हैंडसेट है। इसमें 5.5 इंच का फुल-एचडी (1080x1920 पिक्सल) ऑप्टिक एमोलेड डिस्प्ले है। इस पर 2.5डी गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन मौज़ूद है।
OnePlus 5 के कनेक्टिविटी फ़ीचर में 4जी वीओएलटीई, डुअल-बैंड वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 5.0, एनएफसी, जीपीएस/ ए-जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी शामिल हैं। इस हैंडसेट में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, डिजिटल कंपास, जायरोस्कोप और प्रॉक्सिमिटी सेंसर मिलेगा। इसका वज़न 153 ग्राम है और डाइमेंशन 154.2x74.1x7.25 मिलीमीटर।


For Latest Updates Follow us On
Subscribe us on YouTube: https://goo.gl/ITJIiV

Wednesday, June 21, 2017

OnePlus 5 Launched, Price, Specs, Availability



OnePlus 5 को आखिरकार मंगलवार को लॉन्च कर दिया गया। इस स्मार्टफोन की अहम खासियतों में डुअल रियर कैमरा सेटअप, क्वालकॉम स्नपैड्रैगन 835 प्रोसेसर, स्लिम प्रोफाइल, 8 जीबी तक रैम, बेहतर बैटरी लाइफ और डैश चार्ज शामिल हैं। भारतीय प्रशंसकों को वनप्लस 5 की कीमत और उपलब्धता के लिए गुरुवार तक का इंतज़ार करना होगा।
 

OnePlus 5 की कीमत

अमेरिकी मार्केट में OnePlus 5 की कीमत 479 डॉलर (करीब 31,000 रुपये) से शुरू होती है और चुनिंदा यूरोपीय मार्केट में 499 यूरो (करीब 35,900 रुपये) से। इस बीच अमेज़न इंडिया ने जानकारी दी है कि भारत में वनप्लस 5 की बिक्री 22 जून को शाम साढ़े चार बजे शुरू होगी।
 

OnePlus 5 कैमरा

शुरुआत डुअल रियर कैमरा सेटअप से करते हैं। दावा किया गया है कि OnePlus 5 में आज की तारीख में किसी भी स्मार्टफोन का सबसे ज़्यादा रिज़ॉल्यूशन वाला डुअल कैमरा सिस्टम है। एक सेंसर 16 मेगापिक्सल का है जो सोनी आईएमएक्स398 सेंसर, एफ/1.7 अपर्चर से लैस है। पिछले हिस्से पर 20 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा भी है जो सोनी आईएमएक्स350 सेंसर और एफ/2.6 अपर्चर से लैस है।

कंपनी ने वनप्लस 5 में ज़्यादा तेज ऑटोफोकस होने की भी जानकारी दी है। बताया गया है कि यह वनप्लस 3टी से 40 फीसदी ज़्यादा तेज़ है। रियर कैमरा सेटअप में डुअल एलईडी फ्लैश मॉड्यूल है और ये 4के वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करते हैं। डुअल कैमरा सेटअप बोकेह इफेक्ट के अलावा 2x ऑप्टिकल ज़ूम भी देगा। रियर कैमरे सेटअप में एक प्रो मोड भी है। OnePlus ने बेहतर एचडीआर अल्गोरिदम की भी जानकारी दी है और स्मार्ट कैपचर फ़ीचर उतारा है।


यूज़र को OnePlus 5 में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मिलेगा। फ्रंट कैमरे सोनी आईएमएक्स371 सेंसर, एफ/2.0 अपर्चर और ईआईएस दिया गया है। आप इससे फुल-एचडी वीडियो रिकॉर्ड कर पाएंगे।
 

वनप्लस 5 फ़ीचर

इस हैंडसेट में कंपनी ने लेटेस्ट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर दिया गया है। कंपनी ने बताया है कि यह ऑक्टा-कोर प्रोसेसर सर्वाधिक 2.45 गीगाहर्ट्ज़ की क्लॉक स्पीड देगा। साथ में ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 540 जीपीयू इंटिग्रेटेड है।
OnePlus 5 को लॉन्च करके कंपनी उन चुनिंदा स्मार्टफोन निर्माता ब्रांड में शामिल हो गई है जिनके फोन 8 जीबी रैम वाले हैं। इससे पहले Asus ZenFone AR को 8 जीबी रैम के साथ पेश किया गया था। वनप्लस 5 के दो वेरिएंट लॉन्च किए गए हैं जो स्टोरेज और रैम पर आधारित हैं- 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज व 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज।
 

वनप्लस 5 के स्पेसिफिकेशन

इस हैंडसेट के अन्य स्पेसिफिकेशन में 3300 एमएएच की बैटरी है। भले ही यह वनप्लस 3टी के 3400 एमएएच की तुलना में छोटी है, लेकिन कंपनी ने बेहतर बैटरी लाइफ का दावा किया है। वनप्लस 5 एंड्रॉयड 7.1.1 नूगा पर आधारित ऑक्सीजनओएस पर चलेगा। यह एक डुअल सिम डुअल स्टैंडबाय हैंडसेट है। इसमें 5.5 इंच का फुल-एचडी (1080x1920 पिक्सल) ऑप्टिक एमोलेड डिस्प्ले है। इस पर 2.5डी गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन मौज़ूद है।
OnePlus 5 के कनेक्टिविटी फ़ीचर में 4जी वीओएलटीई, डुअल-बैंड वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 5.0, एनएफसी, जीपीएस/ ए-जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी शामिल हैं। इस हैंडसेट में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, डिजिटल कंपास, जायरोस्कोप और प्रॉक्सिमिटी सेंसर मिलेगा। इसका वज़न 153 ग्राम है और डाइमेंशन 154.2x74.1x7.25 मिलीमीटर।


For Latest Updates Follow us On
Subscribe us on YouTube: https://goo.gl/ITJIiV


Monday, June 19, 2017

Motorola Moto C Plus Launched in India Today



अंतरराष्ट्रीय मार्केट में पेश किए जाने के बाद Moto C Plus को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इस लॉन्च के साथ कंपनी की नई मोटो सी सीरीज़ के दोनों हैंडसेट भारत में उपलब्ध हो गए हैं। मोटो सी प्लस को एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर बेचा जाएगा। इस बजट स्मार्टफोन की सबसे अहम खासियत एंड्रॉयड 7.0 नूगा और 4000 एमएएच की बैटरी है। मोटो सी प्लस के साथ लॉन्च डे ऑफर के तहत आपके पास मोटो पल्स मैक्स हैंडसेट को 749 रुपये में खरीदने का मौका होगा। वहीं, रिलायंस जियो के ग्राहक जियो प्राइम सब्सक्रिप्शन लेते हैं तो उन्हें अतिरिक्त 30 जीबी 4जी डेटा मिलेगा। इसके अतिरिक्त मिंत्रा यूज़र फ्लिपकार्ट फैशन सेल में 20 फीसदी छूट पाएंगे।
 

Moto C Plus कीमत और उपलब्धता

मोटो सी प्लस हैंडसेट भारत में 6,999 रुपये में मिलेगा। इस तरह से यह मोटो सी और मोटो ई3 पावर के बीच की कड़ी बन गया है। स्मार्टफोन भारतीय मार्केट में 20 जून से उपलब्ध होगा। बिक्री मंगलवार दोपहर 12 बजे आयोजित होगी। इस कीमत में मोटो सी प्लस की भिड़ंत शाओमी रेडमी 4 से होगी।


Moto C Plus के स्पेसिफिकेशन

मोटो सी प्लस में 5 इंच का एचडी 720 पिक्सल डिस्प्ले है। प्राइमरी कैमरा 8 मेगापिक्सल का है जो एफ/2.2 अपर्चर, ऑटोफोकस और एलईडी फ्लैश के साथ आएगा। इस हैंडसेट में 1.3 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड कोर एमटी6737 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है और इसे बढ़ाना संभव भी होगा। रैम 2 जीबी है।

मोटो सी प्लस 4000 एमएएच की बैटरी के साथ आता है। बैटरी क्षमता को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि ग्राहकों को पूरे दिन इस फोन को चार्ज करने के लिए परेशान नहीं होना होगा। मोटो सी प्लस का डाइमेंशन 144 x 72.3 x 10 मिलीमीटर है और वज़न 162 ग्राम। कलर विकल्प और अन्य फ़ीचर मोटो सी वाले ही हैं।


For Latest Updates Follow us On
Subscribe us on YouTube: https://goo.gl/ITJIiV

Saturday, June 17, 2017

How to Know Your Reliance Jio Plan, Balance, Validity, Hindi News


रिलायंस जियो सेवाओं के लिए अप्रैल से पैसे लगने शुरू हो गए थे। लेकिन अभी भी जियो की सेवाएं बेहद कम कीमतों पर उपलब्ध हैं। इनकी शुरुआात 10 रुपये प्रतिदिन से शुरू होती है। रिलायंस जियो ने ऑफर को तब और ज़्यादा किफ़ायती बना दिया जब कंपनी ने जियो प्राइम मेंबर के लिए पहले 90 दिन की सेवाएं मुफ्त देने का ऐलान किया, इसके लिए यूज़र को 303 या इससे ज़्यादा का रीचार्ज कराना था। हालांकि, मुफ्त जियो सर्विस की ये मुफ्त सेवाएं अब खत्म होने को हैं क्योंकि रिलायंस जियो समर सरप्राइजज़ ऑफर अगले कुछ दिनों में खत्म हो जाएगा। लेकिन अभी यह जानना जरूरी हो गया है कि आपके जियो प्लान की वैधता और बैलेंस कितना है, ताकि अपने अगले रीचार्ज पैक को समय पर रीचार्ज करा सकें और आपका बैलेंस खत्म ना हो।

रिलायंस जियो के प्लान की वैधता जानना इसलिए भी ज़रूरी है, क्योंकि इसके खत्म होते ही आपके द्वारा चुने गए जियो प्लान के आधार पर अकाउंट के मौज़ूद बैलेंस से एसएमएस और डेटा के लिए कटौती शुरू हो जाएगी। या हो सकता है कि आपने जियो ऑफर की हरदिन की लिमिट के अतिरिक्त 4जी डेटा या इंटरनेशनल रोमिंग के लिए टॉप-अप वाउचर लिया हो। ऐसे में यह जरूरी है कि आपको अपना जियो बैलेंस पता हो।

रिलायंस जियो प्लान, वैधता और बैलेंस ऐसे जांचे
अपने मौज़ूदा रिलायंस जियो प्लान की वैधता के साथ-साथ प्रीपेड बैलेंस के बारे में जानकारी के लिए मायजियो ऐप का इस्तेमाल करें और इन स्टेप को फॉलो करें।
 

how
  1. पासवर्ड या सिम वेरिफिकेशन के जरिए मायजियो ऐप खोलें।
  2. जैसे ही आप ऐप खोलते हैं, आपको सबसे ऊपर बैलेंस लिखा हुआ दिखेगा। अगर आप अभी भी जियो समर सरप्राइज़ या जियो धन धना धन ऑफर पर हैं और आपने कभी कोई टॉप अप भी नहीं लिया है तो आपको बैलेंस निल यानी शून्य हो सकता है।
  3. जियो प्लान और वैधता जांचने के लिए, बांयीं से दांयीं तरफ़ स्वाइप करके मेन्यू को खोलें।
  4. माय प्लान्स विकल्प पर क्लिक करें, और इसके बाद आपको एक्टिव प्लान व जियो मेंबरशिप की वैधता दिख जाएगी।
 
वेब पर रिलायंस जियो प्लान की वैधता और बैलेंस जांचने के लिए आपको इन स्टेप को फॉलो करना होगा:

 

how
  1. Jio.com वेबसाइट खोलें और फिक सबसे ऊपर दांये कोने में दिए साइनइन विकल्प पर क्लिक करें।
  2. यहां आप पासवर्ड या ओटीपी के जरिए आप अपने जियो अकाउंट में लॉगइन कर सकते हैं।
  3. एक बार लॉगइन करने के बाद, आपको रिलायंस जियो बैलेंस सबसे ऊपर दिख जाएगा।
  4. जियो प्लान की वैधता देखने के लिए नीचे स्क्रॉल करें, और फिर माय प्लान्स विकल्प पर क्लिक करें।
  5. जियो प्लान के खत्म होने की तारीख़ आपको सबसे नीचे की तरफ़ दिख जाएगी
  6. माय स्टेटमेंट विकल्प में जाकर, आप अपने डेटा ख़पत और किसी तरह के चार्ज के बारे में एक स्टेटमेंट जेनरेट कर सकते हैं।

स्टेटमेंट एक पीडीएफ फाइल के तौर पर पॉप-अप में जेनरेट होगा। इसलिए अगर आपके ब्राउज़र में पॉप-अप विंडोज़ डिसेबल है तो सुनिश्चित कर लें कि एड्रेस बार में दांयीं तरफ़ पॉप-अप के बारे में आई नोटिफिकेशन के चेक बॉक्स पर राइट क्लिक करें।


For Latest Updates Follow us On
Subscribe us on YouTube: https://goo.gl/ITJIiV

Xiaomi Mi 6 Plus Image Leaks

Xiaomi Mi 6 Plus की तस्वीर लीक, जल्द लॉन्च होने की उम्मीद
शाओमी मी 6 लॉन्च के समय जोरो-शोरों से चर्चा थी कि कंपनी मी 6 के साथ मी 6 प्लस भी लॉन्च करेगी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अप्रैल में शाओमी मी 6 के लॉन्च होने के बाद मी 6 प्लस से जुड़ी लीक आनी कम हो गईं। अब, एक बार फिर Xiaomi Mi 6 Plus को लेकर ऑनलाइन चर्चा है और इस स्मार्टफोन के लॉन्च होने की उम्मीदें एक बार फिर बढ़ गई हैं।

गिज़चाइना ने एक चीनी वेबसाइट पर मी6 स्मार्टफोन के साथ मी6 प्लस के कवर की तस्वीर को देखा। इससे संकेत मिलते हैं कि कंपनी जल्द Xiaomi Mi 6 Plus स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है। मी6 प्लस का बैक कवर डिज़ाइन के मामले में मी 6 जैसा ही है, इनमें फर्क है तो सिर्फ साइज़ का। मी 6 प्लस का साइज़ उम्मीद के मुताबिक मी 6 से बड़ा है।

शाओमी मी 6 प्लस को लेकर पहले भी कई बार लीक में जानकारियां सामने आ चुकी हैं। और इस स्मार्टफोन में एक 5.7 इंच फुल एचडी डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर होने की उम्मीद है। शाओमी मी 6 प्लस में 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज, 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट होने का पता चला है।

इससे पहले, शाओमी जैसन कोडनेम वाले एक डिवाइस को जीएफएक्स बेंचमार्क साइट पर देखा गया था। और माना जा रहा था कि यह शाओमी मी 6 फ्लैगशिप डिवाइस का एक वेरिएंट है जिसका नाम मी 6सी होगा। इस स्मार्टफोन में एक ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर होने की उम्मीद है जो 2.2 गीगाहर्ट्ज़ पर चलेगा। फोन में 6 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज होगी। इस स्मार्टफोन में 5.1 इंच फुल एचडी डिस्प्ले हो सकता है। फोन के एंड्रॉयड 7.1.1 आधारित मीयूआई पर चलने की उम्मीद है। कैमरे की बात करें तो, कथित शाओमी जैसन में एक 4 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरे का साथ 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा होगा। गौर करने वाली बात है कि कथित शाओमी जैसन को मी 6सी नाम के अलावा हो सकता है किसी और नाम से लॉन्च किया जाए।

मी 6 के भारत में लॉन्च की बात करें तो, कंपनी के भारत में प्रमुख मनु कुमार जैन ने कहा था कि यह स्मार्टफोन जुलाई में भारत आएगा। हालांकि, अभी इस बारे में और जानकारी मिलने का इंतज़ार है।


For Latest Updates Follow us On
Subscribe us on YouTube: https://goo.gl/ITJIiV

Friday, June 16, 2017

WhatsApp Will Stop Working on Nokia Symbian, BlackBerry OS Phones on June 30

WhatsApp 30 जून से नहीं काम करेगा इन स्मार्टफोन पर

WhatsApp के बिना रह पाना आसान नहीं है। हम और आप इसके आदी हो चुके हैं। अगर आप अभी तक पुराने सॉफ्टवेयर प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो संभव है कि आने वाले दिनों में व्हाट्सऐप को इस्तेमाल ना कर सकें। ऐसे में हमारा पहला सुझाव होगा कि आप व्हाट्सऐप का विकल्प तलाश लें। वादे के मुताबिक, WhatsApp 30 जून से ब्लैकबेरी ओएस, ब्लैकबेरी 10, नोकिया एस40 और नोकिया एस60 प्लेटफॉर्म के लिए सपोर्ट करना बंद कर देगा। पिछले साल ही इस मैसेजिंग ऐप को बनाने वाली कंपनी ने बताया था कि ब्लैकबेरी और नोकिया के पुराने सॉफ्टवेयर के लिए सपोर्ट जून 2017 तक मिलेगा, पहले यह सपोर्ट दिसंबर 2016 में बंद होना था। पिछले साल दिसंबर में व्हाट्सऐप ने एंड्रॉयड 2.2 फ्रोयो, आईओएस 6 और विंडोज़ फोन 7 के लिए सपोर्ट ख़त्म कर दिया था।

दुनिया में सबसे ज़्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप ने पिछले साल घोषणा की थी कि कंपनी कुछ प्लेटफॉर्म के लिए सपोर्ट बंद कर देगी। बाद में ब्लैकबबेरी द्वारा अपने प्लेटफॉर्म से व्हाट्सऐप का सपोर्ट बंद करने की शिकायत के बाद कंपनी ने जून 2017 तक सपोर्ट बढ़ा दिया था। व्हाट्सऐप ने इसकी वजह बताई थी कि ये पुराने प्लेटफॉर्म में क्षमताओं की कमी है और ऐप में भविष्य में आने वाले फ़ीचर के लिए ये पुराने हो चुके हैं।

व्हाट्सऐप ने अपने सपोर्ट पेज पर स्पष्ट करते हुए कहा, ''भविष्य में हमारे ऐप में आने वाले फ़ीचर के लिए ये प्लेटफॉर्म क्षमतावान नहीं हैं। अगर आपके पास इनमें से किसी प्लेटफॉर्म वाले मोबाइल डिवाइस हैं और आप व्हाट्सऐप लगातार इस्तेमाल करना चाहते हैं तो, हम आपको एक नए ओएस वर्ज़न जो एंड्रॉयड ओएस 2.3.3+, आईफोन के लिए आईओएस 7+ या विंडोज़ फोन 8+ से ज़्यादा पर अपग्रेड करें।  ''

फेसबुक के स्वामित्व वाली कंपनी ने सलाह दी है कि ऊपर बताए गए पुराने प्लेटफॉर्म में से किसी का भी इस्तेमाल कर रहे हैं और आप व्हाट्सऐप के जरिए अपने दोस्तों के साथ चैटिंग करते रहना चाहते हैं तो नए डिवाइस या ऑपरेटिंग सिस्टम पर अपग्रेड कर लें।

व्हाट्सऐप ने यह भी स्पष्ट किया है कि यूज़र के पास प्लेटफॉर्म के बीच चैट हिस्ट्री ट्रांसफर करने का कोई तरीका नहीं है। हालांकि, कंपनी ने चैट हिस्ट्री को मेल में अटैच करने का विकल्प दिया है। इस प्रक्रिया को समझने के लिए आप व्हाट्सऐप के सपोर्ट पेज पर जाकर पूरी जानकारी ले सकते हैं।

इससे पहले व्हाट्सऐप ने जोर देकर बताया कि व्हाट्सऐप के 2009 में लॉन्च होने के बाद से बाज़ार किस तरह बदला है। कंपनी के मुताबिक, जब 2009 में व्हाट्सऐप लॉन्च हुआ था तब बाजार अलग था। उस समय बाजार में एंड्रॉयड और आईओएस पर चलने वाली डिवाइस सिर्फ 25 प्रतिशत थी, जबकि 70 प्रतिशत मार्केट शेयर के साथ ब्लैकबेरी और नोकिया का प्रभुत्व था


For Latest Updates Follow us On
Subscribe us on YouTube: https://goo.gl/ITJIiV


Intex Elite E7 with 4020mAh battery, 3GB RAM Launched

Intex Elyt E7 बजट स्मार्टफोन लॉन्च, इसमें है 4020 एमएएच बैटरी और 3 जीबी रैम
इंटेक्स ने एलीट सीरीज़ में अपना नया स्मार्टफोन एलीट ई7 लॉन्च कर दिया है। इंटेक्स एलीट ई7 की कीमत 7,999 रुपये है। Intex Elyt E7 स्मार्टफोन एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स साइट अमेज़न इंडिया पर उपलब्ध है। फोन शैंपेन कलर वेरिएंट में मिलेगा। इस स्मार्टफोन के दमदार फ़ीचर की बात करें तो फोन में 3 जीबी रैम, फिंगरप्रिंट सेंसर, एंड्रॉयड नूगा और बड़ी बैटरी है।

इंटेक्स एलीट ई7 में 5.2 इंच एचडी आईपीएस (1280 x 720 पिक्सल) डिस्प्ले है। स्क्रीन की डेनसिटी 282 पीपीआई है। फोन में एमटी6737 क्वाड-कोर प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 3 जीबी रैम है। इंटरनल स्टोरेज 32 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

कैमरे की बात करें तो एलीट ई7 में एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। कैमरे में एचडीआर, पैनोरमा जैसे फ़ीचर हैं। फोन के रियर पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन 4जी वीओएलटीई सपोर्ट करता है। और डुअल सिम सपोर्ट के साथ आता है।

कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, 3.5 एमएम ऑडियो जैक, यूएसबी (ओटीजी के साथ) जैसे फ़ीचर हैं। इसके अलावा लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर/जी सेंसर हैं। फोन में मातृभाषा ऐप पहले से इंस्टॉल आता है।

इंटेक्स एलीट ई7 एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर चलता है। फोन को पावर देने के लिए 4020 एमएएच की बैटरी है। जिसके 16 घंटे तक का टॉक टाइम और 410 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम देने का दावा किया गया है। फओन का डाइमेंशन 147.9 x 73.2 x 8.7 मिलीमीटर है। और वज़न 154 ग्राम है।


For Latest Updates Follow us On
Subscribe us on YouTube: https://goo.gl/ITJIiV


Alcatel A3 10 Tablet Launched, Price & Specs

Alcatel A3 10 टैबलेट लॉन्च, जानें कीमत और सारे स्पेसिफिकेशन

अल्काटेल ने गुरुवार को भारत में नया ए3 10 टैबलेट लॉन्च किया। नए Alcatel A3 10 टैबलेट की कीमत 9,999 रुपये है और इसकी बिक्री ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर शुरू हो गई है। टैबलेट को ब्लैक रंग में उपलब्ध कराया गया है। अल्काटेल का कहना है कि उसकी कोशिश किफायती कीमत में स्मार्ट डिवाइस यूज़र को प्रीमियम अनुभव देने की है।

10.1 इंच का आईपीएस डिस्प्ले Alcatel A3 10 डिवाइस की अहम खासियतों में से एक है। स्क्रीन का रिज़ॉल्यूशन 1280x800 पिक्सल है। टैबलेट में बेहतर ग्रिप के लिए टेक्स्चर्ड बैक कवर का इस्तेमाल हुआ है। अल्काटेल ए3 10 में 4जी एलटीई कनेक्टिविटी के साथ वॉयस कॉलिंग भी दिया गया है। टैबलेट में बेहतर मल्टीमीडिया अनुभव के लिए डुअल स्पीकर दिए गए हैं।

Alcatel A3 10 में 1.1 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर प्रोसेसर के साथ 2 जीबी रैम दिए गए हैं। इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर 128 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव होगा। एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर आधारित इस टैबलेट में 5 मेगापिक्सल का रियर और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इसका डाइमेंशन 260x155x8.95 मिलीमीटर है और वज़न 465 ग्राम। टैबलेट में 4600 एमएएच की बैटरी है और इसमें यूएसबी ओटीजी सपोर्ट मौज़ूद है।

इससे पहले अल्काटेल ने मई महीने में भारत में पिक्सी सीरीज़ का टैबलेट लॉन्च किया था। पिक्सी 4 (7) के 4जी और वाईफाई दो वेरिएंट पेश किए गए थे। अल्काटेल पिक्सी 4(7) 4जी और अल्काटेल पिक्सी 4 (7) वाई-फाई वेरिएंट की कीमत क्रमशः 6,999 रुपये व 3,999 रुपये है। कंपनी का कहना है कि पिक्सी 4 (7) 4जी और पिक्सी 4 (7) वाई-फाई में कम कीमत में आकर्षक फ़ीचर दिए गए हैं।

For Latest Updates Follow us On
Subscribe us on YouTube: https://goo.gl/ITJIiV

Wednesday, June 14, 2017

Samsung Galaxy J7 Pro, J7 Max Launched in India, Hindi News



दक्षिण कोरिया की इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी सैमसंग ने बुधवार को भारत में अपनी जे7 सीरीज़ के दो नए स्मार्टफोन लॉन्च किए। हम बात कर रहे हैं सैमसंग गैलेक्सी जे7 प्रो और सैमसंग गैलेक्सी जे7 मैक्स की। Samsung Galaxy J7 Pro की कीमत 20,900 रुपये है और यह जुलाई महीने से मिलेगा। वहीं, Samsung Galaxy J7 Max की कीमत 17,900 रुपये है और इसकी बिक्री 20 जून से शुरू हो जाएगी। बताया गया है कि इन हैंडसेट की बिक्री ऑफलाइन मार्केट में होगी। कंपनी ने जानकारी दी है कि Samsung galaxy J7 Pro सैमसंग पे के साथ आने वाले जे-सीरीज़ का पहला हैंडसेट होगा। इस दौरान कंपनी ने सैमसंग पे मिनी पेमेंट को भी लॉन्च किया। Galaxy J7 Max  हैंडसेट सैमसंग पे मिनी के साथ आने वाला पहला डिवाइस होगा।
 
शुरुआती झलक में सैमसंग गैलेक्सी जे7 प्रो हाल ही में यूरोप में लॉन्च किए गए Samsung Galaxy J7 (2017) से थोड़ा-बहुत मेल खाता है। आपको 5.5 इंच का फुल-एचडी (1920x 1080 पिक्सल) सुपर एमोलेड डिस्प्ले मिलेगा। यह 2.5डी कर्व्ड ग्लास डिज़ाइन से लैस है। इसमें ऑक्टा-कोर एक्सीनॉस प्रोसेसर के साथ माली टी830 जीपीयू दिया गया है। रैम 3 जीबी है और इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी।
 

samsung galaxy j7 pro(सैमसंग गैलेक्सी जे7 प्रो की तस्वीर)

Samsung Galaxy J7 Pro में 3,600 एमएएच की बैटरी है और यह एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर चलेगा। गैलेक्सी जे7 प्रो में आपको एफ/1.7 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मिलेगा जो एलईडी फ्लैश से लैस है। फ्रंट हिस्से पर आपको एफ/1.9 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का ही सेंसर मिलेगा। बेहतर सेल्फी के लिए एलईडी फ्लैश भी मौज़ूद है। कनेक्टिविटी फ़ीचर में वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.2 और जीपीएस शामिल हैं। सैमसंग गैलेक्सी जे7 प्रो में एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी है जिसे फिज़िकल होम बटन में जगह मिली है।
 

samsung galaxy j7 max
(सैमसंग गैलेक्सी जे7 मैक्स की तस्वीर)

अब बात करते हैं Samsung Galaxy J7 Max की। इसमें 5.7 इंच का फुल-एचडी (1920x1080 पिक्सल) टीएफटी डिस्प्ले है। गैलेक्सी जे7 मैक्स में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम दिए गए हैं। इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है। गैलेक्सी जे7 मैक्स में भी आपको गैलेक्सी जे7 प्रो की तरह आपको एफ/1.7 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मिलेगा जो एलईडी फ्लैश से लैस है। फ्रंट हिस्से पर आपको एफ/1.9 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का ही सेंसर मिलेगा। बेहतर सेल्फी के लिए एलईडी फ्लैश भी मौज़ूद है।

गैलेक्सी जे7 मैक्स भी एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर चलेगा। इसकी बैटरी 3300 एमएएच की है। यह 4जी वीओएलटीई हैंडसेट स्मार्ट ग्लो 2.0 और आम कनेक्टिविटी फ़ीचर से लैस होगा।

For Latest Updates Follow us On


Subscribe us on YouTube: https://goo.gl/ITJIiV

Tuesday, June 13, 2017

Motorola Moto E4 and E4 Plus Launched Hindi News

Moto E4 और Moto E4 Plus लॉन्च, जानें इनके बारे में
Motorola ने सोमवार को बहुप्रतीक्षित स्मार्टफोन Moto E4 और Moto E4 Plus को लॉन्च कर दिया है। इन हैंडसेट को अमेरिकी मार्केट में उतारा गया है। कंपनी का कहना है कि मोटो ई4 व मोटो ई4 प्लस अच्छी बैटरी लाइफ के लिए जाने जाएंगे। दावा डिस्प्ले और कैमरा सेटअप को लेकर भी ऐसा ही किया गया है। मोटो ई4 व मोटो ई4 प्लस को भारतीय मार्केट में लॉन्च किया जाना तय है।
 

Moto E4 के स्पेसिफिकेशन

मोटोरोला मोटो ई4 में 5 इंच का एचडी (720 x 1280 पिक्सल) डिस्प्ले है। हैंडसेट में मेटल डिज़ाइन का इस्तेमाल हुआ है। Moto E4 में 1.4 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर दिया गया है। कैमरे की बात करें तो Moto E4 में 8 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा है। सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है।
 

moto e4 iron gray(मोटो ई4 की तस्वीर)

मोटोरोला के अन्य स्मार्टफोन की तरह Moto E4 स्टॉक एंड्रॉयड से लैस होगा। इसमें एंड्रॉयड 7.1.1 नूगा का इस्तेमाल होगा। मल्टीटास्किंग को आसान बनाने के लिए मौज़ूद है 2 जीबी रैम। इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है। अच्छी बात यह है कि इस फोन में माइक्रोएसडी कार्ड के लिए सपोर्ट भी मौज़ूद है। इस हैंडसेट की अहम खासियतों में 2800 एमएएच की बैटरी है।

अमेरिकी मार्केट में Moto E4 को फाइन गोल्ड और ब्लैक कलर में उपलब्ध कराया गया है। स्थानीय कीमत 129.99 डॉलर (करीब 8,400 रुपये) है और बिक्री 22 जून से शुरू होगी।
 

Moto E4 Plus के स्पेसिफिकेशन

अब बात मोटो ई4 के प्लस वेरिएंट Moto E4 Plus की। यह हैंडसेट 5.5 इंच के एचडी (720x1280 पिक्सल) रिज़ॉल्यूशन डिस्प्ले के साथ आएगा। प्लस वेरिएंट में भी मोटो ई4 वाले 1.4 गीगाहर्ट्ज़ स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। इसकी बैटरी 5000 एमएएच की है। कैमरे की बात करें तो मोटो ई4 प्लस में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, फ्रंट कैमरे का सेंसर 5 मेगापिक्सल का है।
 

moto e4 plus blush gold(मोटो ई4 प्लस की तस्वीर)

आपको लेटेस्ट एंड्रॉयड 7.1.1 नूगा का अनुभव मिलेगा। अमेरिकी मार्केट में मोटो ई4 प्लस के दो स्टोरेज वेरिएंट लॉन्च किए गए हैं- 16 जीबी और 32 जीबी। दोनों ही मॉडल 2 जीबी रैम के साथ आएंगे। मोटो ई4 प्लस को तीन रंग में पेश किया गया है- आइरन ग्रे, ऑक्सफोर्ड ब्लू और ब्लश गोल्ड। स्थानीय मार्केट में 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 179.99 डॉलर (करीब 11,600 रुपये) है।
 

Moto E4 और E4 Plus भारत में जल्द हो सकते हैं लॉन्च

कई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि मोटोरोला अपने Moto E4 और E4 Plus हैंडसेट को चुनिंदा मार्केट में ही उपलब्ध कराएगी। इसे भारत में जल्द ही लॉन्च किए जाने की संभावना है। याद रहे कि लेनोवो की स्वामित्व वाली इस कंपनी ने पिछले हफ्ते ही Moto Z2 Play को भारत में उतारा था। कंपनी ने साफ कर दिया है कि मोटो सी प्लस को जल्द ही लॉन्च किया जाएगा।


For Latest Updates Follow us On
Subscribe us on YouTube: https://goo.gl/ITJIiV