Wednesday, May 31, 2017

Panasonic Eluga I3 Mega Smartphone Launched, Killer or Not??

पैनासोनिक एलुगा आई3 मेगा स्मार्टफोन लॉन्च, इसमें है 3 जीबी रैम और 4000 एमएएच बैटरी
पैनासोनिक ने अपनी एलुगा सीरीज़ का नया मिड रेंज स्मार्टफोन एलुगा आई3 मेगा पेश कर दिया है। एलुगा आई3 मेगा स्मार्टफोन शैंपेन गोल्ड और सिल्वर कलर वेरिएंट में आता है। नया फोन पिछले एलुगा आई3 का अपग्रेडेड वेरिएंट है। पिछले एलुगा आई3 से तुलना करें तो, पैनासोनिक ने अपने नए एलुगा आई3 मेगा डिवाइस में बड़ी बैटरी, अपडेटेड ओएस और ज़्यादा रैम दिया है। इस स्मार्टफोन को पैनासोनिक की आधिकारिक भारतीय वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है। अभी पैनासोनिक एलुगा आई3 मेगा की कीमत व उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी नहीं है।

मेटल बॉडी वाले पैनासोनिक एलुगा आई3 मेगा में 5.5 इंच (720 x 1280 पिक्सल) एचडी आईपीएस एलसीडी स्क्रीन है जो 2.5डी कर्व्ड ग्लास से लैस है। फोन में 1.3 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर  (एमटीके 6735) प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 3 जीबी रैम है। इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। नए स्मार्टफोन में डेटा की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एंड्रॉयड-फॉर-वर्क सिक्योरिटी फ़ीचर दिया गया है।

एलुगा आई3 मेगा के रियर पर एलईडी फ्लैश के साथ एक 13 मेगापिक्सल का कैमरा है जो 80 डिग्री वाइड-एंगल लेंस के साथ आता है। जबकि सेल्फी और वीडियो चैट के लिए 5 मेगापिक्सल का सेंसर है। फोन को पावर देने के लिए 4000 एमएएच की दमदार बैटरी दी गई है, पिछले एलुगा आई3 में 2700 एमएएच की बैटरी दी गई थी।

पैनासोनिक एलुगा आई3 मेगा एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है। फोन का डाइमेंशन 154.6 x 77 x 9.4 मिलीमीटर और वज़न 180 ग्राम है। फोन डुअल सिम सपोर्ट करता है। फोन में कनेक्टिविटी के लिए 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.0, जीपीएस, ए-जीपीएस, एफएम रेडियो, माइक्रो यूएसबी 2.0 जैसे फ़ीचर हैं। इसके अलावा एक्सेलेरोमीटर, एम्बियंट लाइट सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर भी दिए गए हैं।

For Latest Updates Follow us On
Subscribe us on YouTube: https://goo.gl/ITJIiV

YouTube Android App Changed, See What's New??

यूट्यूब एंड्रॉयड ऐप का बदला अंदाज, जानें क्या है नया

करीब एक साल तक टेस्ट करने के बाद, गूगल ने आकिरकार यूट्यूब के लिए एंड्रॉयड के रीडिज़ाइन किए हुए लेआउट को आधिकारिक तौर पर जारी कर दिया है। गौर करने वाली बात है कि, नए डिज़ाइन में नेविगेशन बार की जगह बदल गई है। पहले यूट्यूब एंड्रॉयड ऐप में नेविगेशन बार स्क्रीन पर सबसे ऊपर था, लेकिन अब आईओएस ऐप की तरह ही स्क्रीन के निचले हिस्से पर आ गया है। रीडिज़ाइन किए गए ऐप को लेकर दावा है कि अब यूट्यूब एंड्रॉयड ऐप में नेविगेशन करन पहले से आसान होगा।

नए अपडेट के साथ ही, टॉप नेविगेशन बार का साइज़ छोटा हो गया है। ख़ास बात है कि अपलोड बटन, जो कि पहले एक फ्लोटिंग बटन था, उसे टॉप बार में शिफ्ट कर दिया गया है। अपलोड के अलावा, टॉप बार में मौज़ूद दूसरे विकल्प में वीडियो कास्ट करने के अलावा प्लेटफॉर्म पर वीडियो सर्च करने जैसे फ़ीचर शामिल हैं। इसके अलावा अपडेट से अकाउंट और लाइब्रेरी सेक्शन को भी अलग-अलग कर दिया गया है।

एंड्रॉयड पुलिस की रिपोर्ट के अनुसार, यूज़र को अब अपने लाइक, अपलोड, फेवरेट और प्लेलिस्ट लाइब्रेरी में मिलेंगे। जबकि अकाउंट और ऐप सेटिंग को एक्सेस करने के लिए यूज़र आइकन पर टैप करना होगा। एक कम्युनिटी मैनेजर ने हेल्प फोरम में स्पष्ट किया, ''हर टैब में आप पिछली बार कहां थे, ऐप इसे याद रखता है। उदाहरण के लिए, अगर आप अपनी होम फीड को स्क्रॉल कर रहे हैं और उसके बाद सब्सक्रिप्शन टैब में जाते हैं और फिर वापस होम में आ जाते हैं तो आप आसानी से जान सकते हैं कि आप पिछली बार कहां थे। ''

कहा जा रहा है कि एंड्रॉयड पर नए डिज़ाइन को धीरे-धीरे रोलआउट किया जा रहा है। लेकिन हमें अभी किसी डिवाइस पर यह अपडेट नहीं मिला है। नीचे कमेंट सेक्शन के जरिए हमें बताएं कि आप अपने एंड्रॉयड डिवाइस पर नया डिज़ाइन देख पा रहे हैं या नहीं।



For Latest Updates Follow us On
Subscribe us on YouTube: https://goo.gl/ITJIiV

First Phone from the Maker of Android with Dual Camera and Snapdragon 835

इस फोन में है डुअल रियर कैमरा और स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसरएंड्रॉयड के जनक के नाम से मशहूर एंडी रुबिन और उनकी कंपनी एसेनशियल प्रोडक्ट्स ने अपना पहला स्मार्टफोन, एक इंटेलिजेंट होम स्मार्ट स्पीकर व 360 डिग्री कैमरा पेश किया है। एसेनशियल फोन के स्पेसिफिकेशन प्रीमियम फोन वाले हैं। डिजाइन के हिसाब से यह बेहतरीन है। इस डिवाइस को फिलहाल अमेरिका में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध कराया गया है। फिलहाल इसे भारत में उपलब्ध कराए जाने के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।

एसेनशियल फोन को ब्लैक मून, स्टेलर ग्रे, प्योर व्हाइट और ओसियन डेप्थ कलर में उपलब्ध कराया गया है। इस स्मार्टफोन की कीमत 699 डॉलर (करीब 45,200 रुपये) से शुरू होती है। बता दें कि यह एक मॉड्यूलर फोन है।

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो एंड्रॉयड 7.1.1 नूगा पर आधारित एसेनशियल फोन में 5.7 इंच का क्वाडएचडी (1312x2560 पिक्सल) डिस्प्ले है। इस पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन मौज़ूद है। हैंडसेट में 64 बिट स्नैपड्रैगन 835 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है जिसकी सर्वाधिक क्लॉक स्पीड 2.45 गीगाहर्ट्ज़ है। ग्राफिक्स के लिए इंटिग्रेटेड है एड्रेनो 540 जीपीयू। इसके साथ मौज़ूद है 4 जीबी रैम। इनबिल्ट स्टोरेज को 128 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड से बढ़ाया जा सकता है।

फोन के पिछले हिस्से पर 13 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे दिए गए हैं। रियर कैमरे हाइब्रिड ऑटोफोकस, फेज़ डिटेक्ट, आईआर लेज़र असिस्ट फोकस और 4के वीडियो सपोर्ट से लैस हैं। फ्रंट पैनल पर 8 मेगापिक्सल का सेंसर है जिसका अपर्चर एफ/2.2 है। बैटरी 3040 एमएएच की है जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। कनेक्टिविटी फ़ीचर में 4जी एलटीई, ब्लूटूथ वी5.0, वाई-फाई  802.11ए/बी/जी/एन/एसी, एनएफसी, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, नैनो सिम सपोर्ट और ग्लोनास शामिल हैं। एसेनशियल फोन का डाइमेंशन 141.5x72.2x7.8 मिलीमीटर है और वज़न 185 ग्राम।

For Latest Updates Follow us On
Subscribe us on YouTube: https://goo.gl/ITJIiV


OnePlus 5 Maybe launch on 15 June,

OnePlus 5 लॉन्च हो सकता है 15 जून को, लीक हुए ईमेल से खुलासा
वनप्लस 5 के टीज़र जारी होने का सिलसिला तेज़ हो गया है। यह इशारा करता है कि OnePlus 5 को जल्द ही मार्केट में उतारा जाएगा। अब एक आंतरिक मेल के लीक होने के बाद इस हैंडसेट की लॉन्च तारीख का खुलासा हुआ है। अपने कर्मचारियों को किए ईमेल ने वनप्लस ने OnePlus 5 के लॉन्च से पहले पब्लिसिटी प्लान तैयार करने को कहा है। इसमें लॉन्च तारीख 15 जून होने का ज़िक्र है।

इस कथित आंतरिक मेल को वीबो पर सार्वजनिक किया गया है। अगर यह सही है तो वनप्लस 5 को 15 जून को लॉन्च किया जाना तय है। लॉन्च से पहले वनप्लस 5 के बारे में कई जानकारियां सार्वजनिक हो चुकी हैं। अब तक स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर, बेहतर कैमरा और चार कलर वेरिएंट की पुष्टि हो चुकी है।

वनप्लस ने OnePlus 3T के बाद चार नंबर इस्तेमाल करने का फैसला नहीं किया है। सीधे वनप्लस 5 को उतारा जाएगा। लीक हुई जानकारियों के मुताबिक, OnePlus 5 में वर्टिकल डुअल कैमरा सेटअप होने की उम्मीद है। मेटल किनारे और फ्रंट पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस होम बटन होने का पता चला है।

वनप्लस अपने छठे स्मार्टफोन वनप्लस 5 को लॉन्च करने से पहले इसके पक्ष में माहौल बनाने का कोई मौका नहीं चूक रही। चीनी कंपनी ने OnePlus रेफरल प्रोग्राम का ऐलान किया है। इसके तहत आपके सभी दोस्त आधिकारिक स्टोर से वनप्लस स्मार्टफोन खरीदने के बाद किसी भी एक्सेसरी को खरीदने पर 20 डॉलर की छूट पाएंगे। जो भी यूज़र अनोखे रेफरल लिंक को साझा करेगा उसे 100 रेफरल प्वाइंट मिलेंगे।

कंपनी OnePlus 5 के पक्ष में माहौल बनाने के लिए सारे हथकंडे अपना रही है। हाल ही में जानकारी दी गई थी कि वनप्लस 5 भारत में स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर के साथ आने वाला पहला स्मार्टफोन होगा। हम OnePlus 5 को भारत में जल्द ही लॉन्च किए जाने की उम्मीद कर सकते हैं। हाल ही में कंपनी ने OnePlus 3T को बंद किए जाने की जानकारी दी थी।

प्रोसेसर के अलावा वनप्लस 5 में 5.5 इंच का क्वाडएचडी (1440x2560 पिक्सल) डिस्प्ले होने का पता चला है। OnePlus 3T के अपग्रेड की इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी होगी और यूज़र ज़रूरत पड़ने पर माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल कर सकेंगे।


For Latest Updates Follow us On
Subscribe us on YouTube: https://goo.gl/ITJIiV

Tuesday, May 30, 2017

Samsung Galaxy C10 Images Leaked, Dual Camera Setup and Many More

Samsung Galaxy C10 की तस्वीर लीक, नई डुअल कैमरा सेटअप डिज़ाइन का खुलासा
इस महीने की शुरुआत में लीक हुए रेंडर से पता चला था कि सैमसंग गैलेक्सी सी10 कंपनी का पहला डुअल कैमरा स्मार्टफोन हो सकता है। संभवतः यह गैलेक्सी नोट 8 को भी इस लिहाज से पछाड़ देगा। Samsung Galaxy C10 में डुअल कैमरा सेटअप होने की संभावनाएं और प्रबल हो गई हैं, क्योंकि इस स्मार्टफोन का फिर एक रेंडर लीक हुआ है। इसमें फोन के पिछले हिस्से पर दो सेंसर नज़र आ रहे हैं।

मज़ेदार बात यह है कि Samsung Galaxy C10 के ताज़ा रेंडर में दिख रहा डुअल कैमरा सेटअप पिछले रेंडर के सेटअप से थोड़ा अलग नज़र आ रहा है। तस्वीर ऑनलीक्स और प्राइसबाबा द्वारा सार्वजनिक की गई है। नए रेंडर इमेज से पता चला है कि एलईडी फ्लैश डुअल कैमरे के बगल में मौज़ूद होगा। पुरानी तस्वीर में एलईडी फ्लैश को दोनों सेंसर के बीच में जगह मिली थी।

गौर करने वाली बात है कि एंटीना लाइन और Samsung Galaxy C10 के अन्य डिज़ाइन फ़ीचर दोनों ही तस्वीर में एक जैसे हैं। पुरानी तस्वीर से हमें हैंडसेट के कुछ हिस्से की ही झलक मिल पाई थी। नई तस्वीर में गैलेक्सी सी10 की पूरी झलक मिल रही है। स्मार्टफोन में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के साथ 3.5 एमएम हेडफोन जैक निचले हिस्से पर है। दूसरी तरफ वॉल्यूम रॉकर के ठीक नीचे एक बटन दिया गया है। इसे बिक्सबी डिजिटल असिस्टेंट के लिए हार्डवेयर बटन माना जा रहा है।पावर बटन दायीं तरफ मौज़ूद है। रेंडर के अलावा इस स्मार्टफोन का 360 डिग्री वीडियो भी सार्वजनिक हुआ है जिससे Samsung Galaxy C10 की झलक चारो तरफ से मिली है।


प्राइसबाबा की रिपोर्ट के मुताबिक, सैमसंग गैलेक्सी सी10 में 5.5 इंच का डिस्प्ले होगा। इसका डाइमेंशन 152.5x74.8x7.68 मिलीमीटर होगा।
For Latest Updates Follow us On
Subscribe us on YouTube: https://goo.gl/ITJIiV

Samsung New Flip Phone Information and Specifications Leaked

Samsung के नए फ्लिप फोन के बारे में पता चला, स्पेसिफिकेशन भी हुए लीक
Samsung ने पिछले साल नवंबर में चीन में अपना प्रीमियम फ्लिप फोन डब्ल्यू2017 (एसएम-डब्ल्यू2017) लॉन्च किया था। अब सैमसंग के इस स्मार्टफोन के एक नए अपग्रेडेड वेरिएंट को एसएम-जी9298 कोडनेम के साथ चीन की सर्टिफिकेशन साइट टीना पर लिस्ट कर दिया गया है। Samsung एसएम-जी9298 फ्लिप फोन ब्लैक कलर वेरिएंट में आएगा। नए और पुराने फ्लिप फोन के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इनमें बेहद कम फर्क ही लग रहा है।

टीना पर हुई लिस्टिंग को सबसे पहले प्लेफुलड्रॉयड ने सार्वजनिक किया। नए सैमसंग एसएम-जी9298 स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन का खुलासा भी टीना लिस्टिंग से हुआ है। इस फोन में 4.2 इंच (1920 x 1080 पिक्सल) सुपर एमोलेड डुअल डिस्प्ले हो सकता है। लिस्टिंग के मुताबिक, फोन में 2.15 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर और ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 530 जीपीयू दिया जाएगा। जबकि पिछले वेरिएंट में स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर दिया गया था। फोन में 4 जीबी रैम, 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज होगी। स्टोरेज को 256 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।

लीक स्पेसिफिकेशन के मुताबिक, Samsung का नया फ्लिप स्मार्टफोन एंड्रॉयड 6.0.1 मार्शमैलो पर चलेगा। यह फोन हाइब्रिड डुअल सिम सपोर्ट करेगा। फोन को पावर देने के लिए 2300 एमएएच की बैटरी होगी जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। फोन का डाइमेंशन 127.7 × 61.4 × 15.87 मिलीमीटर और वज़न 234 ग्राम होगा।

फोन में फोटोग्राफी के लिए एलईडी फ्लैश, अपर्चर एफ/1.7, पीडीएएफ के साथ 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा होगा। जबकि फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल होगा जो अपर्चर एफ/1.9 के साथ आएगा। रियर पर एक हार्ट रेट सेंसर के साथ फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिए जाने की उम्मीद है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 4.1, जीपीएस, ग्लोनास और एनएफसी जैसे फ़ीचर होने का खुलासा हुआ है।

For Latest Updates Follow us On
Subscribe us on YouTube: https://goo.gl/ITJIiV

OnePlus 5 Camera Images Leaked Before Launch

OnePlus 5 के कैमरे से ली गईं तस्वीरें लॉन्च से पहले आईं सामने
वनप्लस 5 को लेकर लीक रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। और अब कंपनी ने भी इस स्मार्टफोन के बारे में जानकारी देना शुरू कर दिया है। वनप्लस ने पुष्टि कर दी है कि अगले फ्लैगशिप नाम OnePlus 5 होगा। चीनी सभ्यता में चार नंबर को शुभ नहीं माना जाता है इसलिए कंपनी ने इस नंबर का इस्तेमाल नहीं किया है। इसके अलावा, OnePlus 5 डिवाइस में स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर होने की पुष्टि हुई है और ये डिवाइस चार कलर वेरिएंट तक में लॉन्च किया जा सकता है। अब, एक ताजा ट्वीट से संकेत मिलते हैं कि कैमरे में कई बड़े बदलाव किए जाएंगे, ख़ास तौर पर वनप्लस 5 को कम रोशनी में बेहतरीन फोटोग्राफी के लिए ध्यान दिया जाएगा।

वनप्लस ने एक साथ दो तस्वीरों को ट्वीट किया है- एक तस्वीर धुंधली है जबकि दूसरी में क्रिस्प डिटेल और उचित एक्सपोज़र देखा जा सकता है। इस तस्वीर में एक पुल है और स्ट्रीट लाइट भी जल रही हैं। वनप्लस ने इन तस्वीरों को देखने वालों से OnePlus 5 द्वारा ली गई तस्वीर का अंदाज़ा लगाने को कहा है। और हमें लगता है कि ज़्यादा स्पष्ट और बेहतर दिख रही दूसरी तस्वीर ही वनप्लस 5 से ली गई है।

अभी तक इस बात को लेकर कोई जानकारी नहीं मिली है कि पहली तस्वीर को किस कैमरे से क्लिक किया गया है। इसलिए तुलना करना थोड़ा बेमानी भी है। हो सकता है कि पहली तस्वीर पिछले वनप्लस 3टी या किसी और एंड्रॉयड डिवाइस से ली गई है। हाल ही में OnePlus 5 की लीक तस्वीरों से वनप्लस 5 स्मार्टफोन में एक वर्टिकिल डुअल रियर कैमरा होने का खुलासा हुआ था। इसके अलावा फोन में मेटल फ्रेम और आगे की तरफ़ एक होम बटन होगा। होम बटन में ही फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया जाएगा।

गौर करने वाली बात है कि, वनप्लस ने हाल ही में दावा किया था भारत में स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर के साथ आने वाला यह पहला फोन होगा। प्रोसेसर के अलावा, वनप्लस 5 में एक 5.5 इंच क्वाडएचडी (1440x2560 पिक्सल) डिस्प्ले  होने की भी ख़बरें हैं। वनप्लस 3टी
 के अपग्रेडेड वेरिएंट OnePlus 5 में 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज होने का पता चला है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए (128 जीबी तक) बढ़ाया जा सकता है।

For Latest Updates Follow us On
Subscribe us on YouTube: https://goo.gl/ITJIiV

Monday, May 29, 2017

Xoiami's New Phone Rumors, 6GB Ram :P

शाओमी के नए स्मार्टफोन के बारे में पता चला, 6 जीबी रैम होने की उम्मीद
शाओमी ने हाल ही में बड़े स्क्रीन वाला मी मैक्स 2 स्मार्टफोन लॉन्च किया था। अब शाओमी के एक नए डिवाइस के बारे में जानकारी सामने आई है। बेंचमार्किंग वेबसाइट जीएफएक्सबेंच पर शाओमी जेसन कोडनेम वाले एक स्मार्टफोन को लिस्ट किया गया है। लिस्ट किया गया यह नया डिवाइस शाओमी रेडमी प्रो का अपग्रेडेड वेरिएंट रेडमी प्रो 2 हो सकता है। रेडमी प्रो स्मार्टफोन पिछले साल जुलाई में लॉन्च हुआ था।

जीएफएक्सबेंच पर हुई लिस्टिंग के मुताबिक, शाओमी जेसन में 5.1 इंच फुल एचडी डिस्प्ले होगा। जबकि पुराने रेडमी प्रो स्मार्टफोन में 5.5 इंच डिस्प्ले दिया गया था। इसीलिए इस स्मार्टफोन के रेडमी प्रो 2 होने पर असमंजस है। लेकिन हो सकता है कि रेडमी प्रो 2 के लिए शाओमी डिस्प्ले साइज़ को कम कर दे। शाओमी जेसन एंड्रॉयड 7.1.1 नूगा पर चलता है। फोन में 6 जीबी रैम है। स्टोरेज 64 जीबी होगी। इस फोन में 2.2 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर क्वालकॉम प्रोसेसर और एड्रेनो 512 जीपीयू है।

लिस्टिंग से खुलासा हुआ है कि शाओमी जेसन में 12 मेगापिक्सल सेंसर है जिससे 4के तक वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं। शाओमी जेसन में एनएफसी सपोर्ट दिया जाएगा। फोन में एक्सेलेरोमीटर, बैरोमीटर, ब्लूटूथ, कंपास, जीपीएस, जायरोस्कोप, हार्ट रेट, लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर भी हैं।

बात करें रेडमी प्रो हैंडसेट की तो इसकी सबसे अहम खासियत डुअल रियर कैमरा है। रेडमी प्रो के रियर हिस्से में दो कैमरा सेंसर मौजूद हैं। एक सेंसर 13 मेगापिक्सल का है और दूसरा 5 मेगापिक्सल का। 13 मेगापिक्सल वाला सेंसर तस्वीरें लेने के काम आएगा और 5 मेगापिक्सल वाले सेंसर से डेप्थ इंफॉर्मेशन कैपचर करना संभव होगा। हैंडसेट का फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का है।  अन्य फ़ीचर की बात करें तो शाओमी रेडमी प्रो में 5.5 इंच का फुल-एचडी एमोलेड डिस्प्ले है। यह ब्रश्ड एल्यूमीनियम बॉडी वाला फोन है जो हाइब्रिड सिम स्लॉट के साथ आएगा। कंपनी ने इस हैंडसेट के तीन वेरिएंट पेश किए।  हैंडसेट में फ्रंट पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है जिसे होम बटन में ही इंटिग्रेट किया गया है। यह यूएसबी टाइप-सी पोर्ट से लैस है और पावर देने के लिए मौजूद है 4050 एमएएच की बैटरी।

For Latest Updates Follow us On
Subscribe us on YouTube: https://goo.gl/ITJIiV

All New Nokia 9 rumors with 8GB Ram :D

Nokia 9 में 8 जीबी रैम होने का दावा
एचएमडी ग्लोबल द्वारा बनाए जा रहे नोकिया ब्रांड के एंड्रॉयड स्मार्टफोन अभी तक हर मार्केट में पहुंचें भी नहीं हैं। लेकिन इसके फ्लैगशिप स्मार्टफोन नोकिया 9 को लेकर चर्चा का बाज़ार गर्म है। इतना तो साफ हो चुका है कि Nokia 9 में स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर होगा और इसकी कथित कीमत 750 यूरो होने का दावा किया जा चुका है। गीकबेंच बेंचमार्क साइट की ताज़ा लिस्टिंग से नोकिया 9 के बारे में कुछ और चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है। इसका खुलासा नोकियापावरयूज़र ने किया है।

दरअसल, गीकबेंच साइट पर नोकिया के अननोन हार्ट नाम के मॉडल को लिस्ट किया गया है। इसमें 8 जीबी रैम हैं। इसके अलावा हैंडसेट में एंड्रॉयड 7.1.1 नूगा सॉफ्टवेयर और 1.9 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर क्वालकॉम प्रोसेसर होने की जानकारी सामने आई है। लिस्टिंग से इस्तेमाल किए गए कोड से साफ है कि प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 835 ही है, यानी लिस्ट किया गया फोन नोकिया 9 है।
 

nokia 9 geekbench

चौंकाने वाली बात यह है कि इससे पहले नोकिया 9 में 4 जीबी रैम होने का खुलासा हुआ था। नोकिया 9 को बेंचमार्किंग वेबसाइट गीकबेंच के एक पुराने वर्ज़न गीकबेंच 3 ट्रैक पर टेस्ट किया गया था। लिस्टिंग में स्नैपड्रैगन 835 चिपसेट के साथ 4 जीबी रैम और एंड्रॉयड 7.1 नूगा होने की जानकारी उपलब्ध थी। कथित नोकिया 9 फ्लैगशिप स्मार्टफोन को बेंचमार्किंग साइट पर 'एचएमडी ग्लोबल टीए-1004' नाम से लिस्ट किया गया था।

इससे पहले लीक हुईं नोकिया 9 की तस्वरों से पता चला था कि फोन में यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट और 3.5 एमएम हेडफोन जैक दिया जाएगा। कैमरे की बात करें तो नोकिया 9 में रियर पर 13 मेगापिक्सल डुअल कैमरा और डुअल एलईडी फ्लैश होने की उम्मीद है। स्मार्टफोन में 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज होने का खुलासा हुआ है। फोन की बैटरी क्षमता की जानकारी अभी नहीं दी गई है, लेकिन नोकिया 9 क्वालकॉम क्विक चार्ज 3.0 टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करेगा। इसके अलावा, फोन के अगले हिस्से में दिए गए होम बटन में फिंगरप्रिंट इंटीग्रेट होगा।


                                 For Latest Updates Follow us On
Subscribe us on YouTube: https://goo.gl/ITJIiV

Oneplus Decided to Discontinue OnePlus 3T

OnePlus 3T का बंद होना तय, कंपनी ने दिए संकेत
वनप्लस के आने वाले फ्लैगशिप स्मार्टफोन वनप्लस 5 के बारे में कंपनी ने जानकारी देना शुरू कर दिया है। वनप्लस 5 के बारे में पिछले कई हफ्तों से लगातार लीक हो रहे हैं। गर्मियों में होने वाले OnePlus 5 के लॉन्च के करीब आने के साथ ही कंपनी ने वनप्लस 5 पर ज़्यादा ध्यान देना शुरू कर दिया है। अब वनप्लस 5 ने मौज़ूदा फ्लैगशिप स्मार्टफोन वनप्लस 3टी को बंद करने के संकेत दिए हैं।

OnePlus ने अपने फोरम पर लिखा है, ''वनवप्लस 3टी खरीदने का यह आखिरी मौका है, इससे पहले कि स्टॉक खत्म हो जाए। हमारे पास वनप्लस 3टी की कुछ ही यूनिट बचीं हैं, इसलिए स्टॉक खत्म होने से पहले आप खरीदारी कर लें।'' कंपनी के बयान से लगता है कि OnePlus 5 लॉन्च करने के साथ ही वनप्लस 3टी को बंद कर दिया जाएगा। अगर आप सॉफ्टवेयर अपडेट के बारे में चिंतित हैं तो, कंपनी का कहना है कि ''लगातार सॉफ्टवेयर अपडेट जारी किए जाएंगे। वनपल्स 3 और वनप्लस 3टी के लिए सपोर्ट मिलता रहेगा।'' वनप्लस 3टी एक दमदार फोन साबित हुआ था और यह पिछले वनप्लस 3 स्मार्टफोन का अपग्रेडेड वेरिएंट था।

बहरहाल, कंपनी ने फोनअरीना को दिए एक बयान में पुष्टि कर दी कि, वनप्लस 3टी ब्रिटेन और यूरोप में एक जून से आउट ऑफ स्टॉक हो जाएगा। यानी एक हफ्ते से भी कम समय में। वहीं भारत में फोन की उपलब्धता की बात करें तो  वनप्लस इंडिया ने एक बयान में बताया, ''वनप्लस 3टी (64 जीबी और 128 जीबी दोनों) भारत में इस साल बिक्री के लिए उपलब्ध रहेंगे। वनप्लस प्रोडक्ट और एक्सेसरी भारत में तीनों आधिकारिक सेल्स चैनल- वनप्लस ऑनलाइन स्टोर, अमेज़न डॉट इन और बेंगलूरु में वनप्लस एक्सपीरियंस स्टोर पर उपलब्ध हैं।''
 

oneplus

इससे पहले वनप्लस ने अपने आने वाले फ्लैगशिप स्मार्टफोन वनप्लस 5 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर की पुष्टि की थी। चीनी स्मार्टफोन निर्माता ने दावा किया है कि वनप्लस 5 पहला फ्लैगशिप स्मार्टफोन होगा जिसे भारत में स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जाएगा। गौर करने वाली बात है कि, सैमसंग गैलेक्सी एस8 और गैलेक्सी एस8+ को अमेरिका में स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया। लेकिन भारत में पिछले महीने लॉन्च हुए इन स्मार्टफोन में सैमसंग एक्सीनॉस 8895 प्रोसेसर दिया गया है।

इसी हफ्ते हुई एक ऑनलाइन लिस्टिंग से वनप्लस 5 के डिज़ाइन और स्पेसिफिकेशन का पता चला था। इस लिस्टिंग के मुताबिक, यह ब्लैक कलर में आएगा। इसमें बेहद ही कम बेज़ल वाला डिस्प्ले होगा। रियर हिस्से की तस्वीर से साफ है कि यह डुअल रियर कैमरा फोन है। दोनों कैमरे वर्टिकल पोज़ीशन में हैं। इसका डाइमेंशन 152.7 x 74.7 x 7.0 मिलीमीटर और वज़न 156 ग्राम होने का दावा किया गया है। वनप्लस 3टी की तुलना में फ्रंट पैनल में कोई बदलाव नहीं नज़र आता है, लेकिन रियर पैनल का अंदाज़ बिल्कुल जुदा है।

For Latest Updates Follow us On
Subscribe us on YouTube: https://goo.gl/ITJIiV

Oneplus 5 New Images and Information Leaked

वनप्लस 5 की नई तस्वीरें लीक, डुअल कैमरे को लेकर जानकारी आई सामने
वनुप्लस 5 स्मार्टफोन को लेकर पिछले कई हफ्तों से लीक में जानकारी सामने आ रही है। वनप्लस के आने वाले फ्लैगशिप स्मार्टफोन के कैमरा के डिज़ाइन को लेकर कई विरोधाभासी ख़बरें सामने आ चुकी हैं। अब एक बार फिर, इंटरनेट पर वनप्लस 5 स्मार्टफोन की नई तस्वीरें लीक हुईं हैं। इन नई लीक तस्वीरों से भी फोन में पुरानी तस्वीरों जैसे ही डिज़ाइन के होने का खुलासा हुआ है। इसके अलावा OnePlus 5 के कैमरे के डिज़ाइन को लेकर नई लीक में जानकारी सामने आई है।

नई लीक तस्वीरों से पता चलता है कि वनप्लस 5 फोन में आगे की तरफ़ डिस्प्ले पर एक नियर बेज़ेल लेस डिस्प्ले होगा। इसके साथ ही फोन में एक वर्टिकल डुअल रियर कैमरा होगा। जिसके नीचे एक एलईडी फ्लैश होगा। डिवाइस में आगे की तरफ़, टॉप बेज़ेल पर एक सिंगल लेंस कैमरा होगा। इसके अलावा तस्वीरों में फोन के फिज़िकल होम बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी देखा जा सकता है। इससे पहले आई ख़बरों में भी वनप्लस के अगले फ्लैगशिप स्मार्टफोन में वर्टिकल कैमरा डिज़ाइन होने की जानकारी मिली थी।

 

oneplus 5 rear leak

इन नई लीक तस्वीरों में स्मार्टफोन को एक टेक्सचरयुक्त पर्पल कलर के कवर के साथ दिख रहा है। तस्वीरों में दिख रहा डिवाइस एक ग्लॉसी ब्लैक कलर वेरिएंट लग रहा है। इससे पहले वनप्लस 5 के पांच अलग-अलग कलर वेरिएंट में आने की ख़बरें आईं हैं। डिवाइस के दांयीं तरफ़ एक वॉल्यूम रॉकर व पावर बटन हैं। हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि वनप्लस 5 में एक हेडफोन जैक होगा या नहीं।

हाल ही में वनप्लस ने पिछले हफ्ते अपने आने वाले फ्लैगशिप स्मार्टफोन वनप्लस 5 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर की पुष्टि की थी। चीनी स्मार्टफोन निर्माता ने दावा किया है कि वनप्लस 5 पहला फ्लैगशिप स्मार्टफोन होगा जिसे भारत में स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जाएगा।

इससे पहले एक ऑनलाइन लिस्टिंग इसका डाइमेंशन 152.7 x 74.7 x 7.0 मिलीमीटर और वज़न 156 ग्राम होने का दावा किया गया।  OnePlus 5 में 2.35 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर है। यह 8 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ आएगा। एंड्रॉयड 7.1 नूगा पर चलने वाले इस फोन में 128 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के लिए सपोर्ट भी होगा जो वनप्लस 3टी में नहीं मौज़ूद था। वनप्लस 5 में एक बड़ा अपग्रेड डिस्प्ले रिज़ॉल्यूशन का है। इसमें 5.5 इंच का 2560 x 1440 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन वाला डिस्प्ले होगा।

For Latest Updates Follow us On
Subscribe us on YouTube: https://goo.gl/ITJIiV


Vodafone Plan 19 with unlimited calling and 4G data

वोडाफोन का नया प्लान, 19 रुपये में अनलिमिटेड कॉल के साथ 4जी डेटा भी
टेलीकॉम सेक्टर में Reliance Jio की चुनौती इतनी बड़ी है कि बाकी कंपनियों पर हर हफ्ते कुछ नया करने का दबाव बना रहता है। अब वोडाफोन ने अपने 4जी प्रीपेड ग्राहकों के लिए दो नए प्लान पेश किए हैं- सुपरडे और सुपरवीक। ये प्लान क्रमशः एक दिन और हफ्ते भर की वैधता के साथ आते हैं। वोडाफोन के प्रीपेड ग्राहक 19 रुपये से शुरू होने वाले इन प्लान में अनलिमिटेड कॉल के साथ 4जी डेटा का फायदा उठा पाएंगे।

Vodafone सुपरडे और वोडाफोन सुपरवीक प्लान अनलिमिटेड लोकल व एसटीडी कॉल के साथ मुफ्त डेटा के साथ आते हैं। वोडाफोन सुपरडे प्लान में ग्राहक वोडाफोन नेटवर्क पर अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल कर सकेंगे। 4जी हैंडसेट होने की स्थिति में 100 एमबी डेटा भी मिलेगा। बता दें कि 1 दिन की वैधता वाले इस प्लान की कीमत 19 रुपये है। इससे ज़्यादा फायदेमंद 49 रुपये वाला प्लान है। यह पैक वोडाफोन सुपरवीक प्लान का हिस्सा है। इस प्लान में भी ग्राहकों को वोडाफोन नेटवर्क पर अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल की सुविधा मिलेगी। 4जी हैंडसेट होने की स्थिति में 250 एमबी डेटा भी मिलेगा।
वोडाफोन सुपरवीक का एक प्लान 89 रुपये वाला है। इस पैक में 49 रुपये वाले प्लान की बाकी सुविधा के अलावा अन्य नेटवर्क पर कॉल करने के लिए 100 मिनट टॉक टाइम दिया जाएगा। वोडाफोन सुपरडे और सुपरवीक प्लान देशभर के रिटेल आउटलेट, वेबसाइट और मायवोडाफोन ऐप के ज़रिए खरीदे जा सकते हैं।
 

रिलायंस जियो के सस्ते प्लान

दूसरी तरफ, Reliance Jio के पास भी तीन ऐसे जियो पैक हैं जिनकी वैधता बेहद ही कम दिनों की है। लेकिन ये बेहद ही सस्ते प्लान हैं। ये प्लान 96 रुपये (7 दिन), 49 रुपये (3 दिन) और 19 रुपये (एक दिन) के हैं। इन सभी प्लान में आपको मुफ्त कॉल, हर दिन 100 एसएमएस और जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मिलेगा। सबसे अहम खासियत यह है कि आप किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉल कर सकेंगे।
  • 19 रुपये वाले प्लान में 100 एमबी डेटा (जियो प्राइम यूज़र के लिए 200 एमबी डेटा)
  • 49 रुपये वाले प्लान में 300 एमबी डेटा (जियो प्राइम यूज़र के लिए 600 एमबी डेटा)
  • 96 रुपये वाले प्लान में 600 एमबी डेटा (जियो प्राइम यूज़र के लिए 7 जीबी डेटा, 4जी स्पीड में दैनिक सीमा 1 जीबी)  
For Latest Updates Follow us On
Subscribe us on YouTube: https://goo.gl/ITJIiV

Sunday, May 28, 2017

Gionee S10 with 4 Cameras, Click to Know Everything

Gionee S10 स्मार्टफोन में हैं चार कैमरे, जानें सारी ख़ूबियां
जियोनी ने शुक्रवार को अपना एस10 स्मार्टफोन चीन में लॉन्च कर दिया। नए Gionee S10 की सबसे बड़ी ख़ासियत है फ्रंट व रियर पर दिया गया डुअल कैमरा। लॉन्च से काफ़ी समय पहले ही यह फ़ीचर लीक हो गया था। स्मार्टफोन के तीन वेरिएंट- रेगुलर एस10, एस10बी और एस10सी लॉन्च किए गए हैं। जियोनी एस10 और एस10सी स्मार्टफोन चीन में 9 जून से खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे जबकि एस10बी शुक्रवार से ही खरीदने के लिए उपलब्ध करा दिया गया है।
 
सबसे पहले बात करते हैं, जियोनी एस10 के रेगुलर वेरिएंट की। जैसा कि हमने पहले बताया कि Gionee S10 फोन की सबसे अनोखी ख़ासियत है इसका कैमरा डिपार्टमेंट। स्मार्टफोन में रियर पर एक 16 मेगापिक्सल और एक 8 मेगापिक्सल सेंसर है जो 6पी लेंस व अपर्चर एफ/1.8 के साथ आता है। फ्रंट की बात करें तो, फोन में 20 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल सेंसर दिए गए हैं।

पिछले साल आए जियोनी एस9 का अपग्रेडेड वेरिएंट, Gionee S10 एमिगो 4.0 ओएस पर चलता है। इसमें 5.5 इंच फुल एचडी (1080x1920 पिक्सल) इन-सेल डिस्प्ले है। इस स्मार्टफोन में एक हीलियो पी25 प्रोसेसर और 6 जीबी रैम दिया गया है। फोन में 64 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज है। स्मार्टफोन को पावर देने का काम करेगी 3450 एमएएच की बैटरी, जो पिछले साल के जियोनी एस9 से बेहतर है। जियोनी एस10 की कीमत 2,599 चीनी युआन (करीब 24,400 रुपये) है। अभी एक्सपेंडेबल स्टोरेज के बारे में जानकारी नहीं मिली है। और जियोनी ने स्मार्टफोन के एंड्रॉयड वर्ज़न के बारे में पुष्टि नहीं की है।

जियोनी एस10बी की बात करें तो इस स्मार्टफोन की कीमत 2,199 चीनी युआन (करीब 20,700 रुपये) है। और फोन में 13 मेगापिक्सल व 5 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप है। इसके साथ ही फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेंसर है। Gionee S10B  स्मार्टफोन एमिगो 4.0 पर लता है। फोन में 5.5 इंच फुल एचडी डिस्प्ले है। इस फोन में हीलियो पी10 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम दिया गया है। जियोनी एस10बी में 64 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। इस स्मार्टफोन में 3700 एमएएच की बड़ी बैटरी है।

आखिर में बात करते हैं सबसे कम दाम वाले जियोनी एस10सी स्मार्टफोन की। इसकी कीमत 1,599 चीनी युआन (करीब 15,000 रुपये) है। इस स्मार्टफोन में रियर पर सिंगल 16 मेगापिक्सल सेंसर और फ्रंट में 13 मेगापिक्सल का सेंसर है। बाकी दोनों फोन की तरह, Gionee S10C एमिगो 4.0 ओएस पर चलता है लेकिन इसमें 5.2 इंच डिस्प्ले है। फोन में स्नैपड्रैगन 427 प्रोसेसर व 4 जीबी रैम है। स्मार्टफोन की इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है। बैटरी 3100 एमएएच की है।

जियोनी एस10 के तीनों वेरिएंट के कनेक्टिविटी फ़ीचर कंपनी द्वारा लॉन्च इवेंट में साझा नहीं किए गए। इन स्मार्टफोन के बारे में ज़्यादा जानकारी पाने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें।


For Latest Updates Follow us On
Subscribe us on YouTube: https://goo.gl/ITJIiV

Samsung Galaxy Feel, New Device From Samsung Leakes online

Samsung Galaxy Feel में है 16 मेगापिक्सल कैमरा और 3 जीबी रैम
गैलेक्सी एस8 के तूफानी लॉन्च के बाद Samsung ने एक औसत स्मार्टफोन गैलेक्सी फील पेश किया है। यह डिवाइस जापान में लॉन्च किया गया है जहां इसकी बिक्री जल्द ही शुरू होने की उम्मीद है। Samsung Galaxy Feel की कीमत के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है। सैमसंग गैलेक्सी फील को व्हाइट, पिंक और ब्लैक कलर में उपलब्ध कराया गया है।

सैमसंग गैलेक्सी फील में फिंगरप्रिंट सेंसर फ्रंट पैनल पर होम बटन में इंटिग्रेटेड है। इसमें ग्लास बैक के साथ मेटल वाले किनारे दिए गए हैं। वॉल्यूम बटन बायें किनारे पर हैं और पावर बटन दायें किनारे पर। इसमें यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के साथ 3.5 एमएम ऑडियो जैक है और दोनों को निचले हिस्से पर जगह मिली है।

प्री-बुकिंग लिस्टिंग के कारण इस हैंडसेट के सभी स्पेसिफिकेशन सार्वजनिक हो गए हैं। Samsung Galaxy Feel स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 7.0 नूगा सॉफ्टवेयर है। इसमें 4.7 इंच का एचडी (720x1280 पिक्सल) सुपर एमोलेड स्क्रीन है। 1.6 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 3 जीबी रैम दिए गए हैं।

कैमरे की बात करें तो इसमें 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। सेल्फी और वीडियो चैटिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है। स्मार्टफोन के कनेक्टिविटी फ़ीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन, एनएफसी और ब्लूटूथ वर्ज़न 4.2 शामिल हैं।

सैमसंग गैलेक्सी फील का डाइमेंशन 138x67x8.3 मिलीमीटर है और वज़न 149 ग्राम। इसमें पानी-धूल से बचाव की क्षमता है और इसे IP6X रेटिंग मिली है। बैटरी 3000 एमएएच की है जिसके बारे में 170 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम देने का दावा किया गया है। बैटरी क्विक चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगा। कंपनी का दावा है कि फोन 110 घंटे में शून्य से 100 फीसदी चार्ज हो जाएगी।


For Latest Updates Follow us On
Subscribe us on YouTube: https://goo.gl/ITJIiV