पैनासोनिक ने अपनी एलुगा सीरीज़ का नया मिड रेंज स्मार्टफोन एलुगा आई3 मेगा पेश कर दिया है। एलुगा आई3 मेगा स्मार्टफोन शैंपेन गोल्ड और सिल्वर कलर वेरिएंट में आता है। नया फोन पिछले एलुगा आई3 का अपग्रेडेड वेरिएंट है। पिछले एलुगा आई3 से तुलना करें तो, पैनासोनिक ने अपने नए एलुगा आई3 मेगा डिवाइस में बड़ी बैटरी, अपडेटेड ओएस और ज़्यादा रैम दिया है। इस स्मार्टफोन को पैनासोनिक की आधिकारिक भारतीय वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है। अभी पैनासोनिक एलुगा आई3 मेगा की कीमत व उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी नहीं है।
मेटल बॉडी वाले पैनासोनिक एलुगा आई3 मेगा में 5.5 इंच (720 x 1280 पिक्सल) एचडी आईपीएस एलसीडी स्क्रीन है जो 2.5डी कर्व्ड ग्लास से लैस है। फोन में 1.3 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर (एमटीके 6735) प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 3 जीबी रैम है। इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। नए स्मार्टफोन में डेटा की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एंड्रॉयड-फॉर-वर्क सिक्योरिटी फ़ीचर दिया गया है।
एलुगा आई3 मेगा के रियर पर एलईडी फ्लैश के साथ एक 13 मेगापिक्सल का कैमरा है जो 80 डिग्री वाइड-एंगल लेंस के साथ आता है। जबकि सेल्फी और वीडियो चैट के लिए 5 मेगापिक्सल का सेंसर है। फोन को पावर देने के लिए 4000 एमएएच की दमदार बैटरी दी गई है, पिछले एलुगा आई3 में 2700 एमएएच की बैटरी दी गई थी।
पैनासोनिक एलुगा आई3 मेगा एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है। फोन का डाइमेंशन 154.6 x 77 x 9.4 मिलीमीटर और वज़न 180 ग्राम है। फोन डुअल सिम सपोर्ट करता है। फोन में कनेक्टिविटी के लिए 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.0, जीपीएस, ए-जीपीएस, एफएम रेडियो, माइक्रो यूएसबी 2.0 जैसे फ़ीचर हैं। इसके अलावा एक्सेलेरोमीटर, एम्बियंट लाइट सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर भी दिए गए हैं।
For Latest Updates Follow us On
Follow us on Google+ https://plus.google.com/104813157056286236223
Like our Facebook Page: https://www.facebook.com/OfficialRajputTechy/
Subscribe us on YouTube: https://goo.gl/ITJIiV